मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है। हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट करियर बनाने के लिए अच्छी – अच्छी एकेडमी की तलाश कर रहे हैं और एडमिशन ले रहे हैं। ऐसे में एडमिशन से पहले स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता है कि कौन सी एकेडमी में एडमिशन लिया जाए जहाँ बेहतर ट्रेनिंग और करियर ऑपर्च्युनिटी हो।
वैसे तो भारत में अब कई बड़ी और नामचीन एकेडमियां खुल गई है जिनमें से Bhumika Bahl Academy और Meenakshi Dutt Makeup Academy भी शामिल है। ऐसे में स्टूडेंट के दिमाग में यह कंफ्यूज हमेशा बना रहता है कि Bhumika Bahl Academy और Meenakshi Dutt Makeup Academy में कौन सी एकेडमी सबसे बेस्ट है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Bhumika Bahl Academy और Meenakshi Dutt Makeup Academy में सबसे बेस्ट कौन है इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Read more Article : पटियाला की टॉप 3 मेकअप एकेडमियां कौन – कौन सी है ?
गुरुग्राम के फेमस मेकअप एकेडमियों में Bhumika bahl ACADEMY भी आती है। Bhumika bahl ACADEMY में प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर है लेकिन यहां ज्यादातर क्लासेज Bhumika bahl खुद ही लेती है।
Bhumika bahl ACADEMY की ऑनर Bhumika bahl ही है। यहां एक बैच में 40 – 45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Bhumika bahl ACADEMY की भारत में केवल एक ही ब्रांच गुरुग्राम में है। यहां से स्टूडेंट को थ्योरी के साथ – साथ प्रैक्टिकल वर्क की भी ट्रेनिंग दी जाती है।
Bhumika bahl ACADEMY में जो क्लासेज भूमिका भल खुद लेती है वह क्लासेज स्टूडेंट को खूब पसंद आती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी Bhumika bahl काफी एक्टिव है आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी है। इस एकेडमी की ऑनर मीनाक्षी दत्त ही है। भारत में मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की कई ब्रांचे अलग – अलग शहरों में मौजूद है। इसके साथ ही मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 – 45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए फेमस है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही कुछ क्लासेज मीनाक्षी दत्त खुद भी लेती हैं। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
चलिए सब पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
Bhumika Bahl Academyसे स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते हैं।
1. बेसिक मेकअप कोर्स।
2 एडवांस मेकअप कोर्स।
3. हेयर स्टाइलिंग कोर्स।
इसके अलावा यहां मेकअप की स्पेशल क्लासेज भी बीच – बीच में चलती है। जिसमें स्टूडेंट को भूमिका भल खुद प्रोफेशनल मेकअप के बारे में ट्रेनिंग प्रदान करती है। आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
मीनाक्षी दत्त एकेडमी के कोर्सेज :-
1. Individual Pro Makeup Course
2 . Individual Pro Makeup & Hairstyling Course
3. Pro Hairstyling Course
4 . Personal Makeup Course
आइए अब हम इन दोनों ही एकेडमियों में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी प्रदान करते हैं।
Bhumika bahl ACADEMY गुरुग्राम की फेमस मेकअप एकेडमियों की लिस्ट में शामिल है। इस एकेडमी में करवाए जाने वाले बेसिक मेकअप कोर्स की फ़ीस 30 हजार के करीब में है और ड्यूरेशन 10 दिन है। वहीं एडवांस मेकअप की फ़ीस 50 हजार है और ड्यूरेशन 30 दिन है। Bhumika bahl ACADEMY में करवाए जाने वाले हेयर स्टाइलिंग कोर्स के फ़ीस 20 हजार है और ड्यूरेशन 15 दिन है।
इसके साथ ही Bhumika bahl ACADEMY में स्टूडेंट के लिए 7 दिन का मास्टर मेकअप क्लास भी चलाया जाता है जिसके फ़ीस की बात 1 लाख रुपये है जिसमें स्टूडेंट को मिलता है एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग, होटल का खर्च, ब्राइडल पोर्टफोलिय शूट, और भी बहुत सी सुविधायें। आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी प्रदान करते हैं।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले Individual Pro Makeup Course की फ़ीस 1,25,000 + जीएसटी है और ड्यूरेशन 21 दिन है। वहीं Individual Pro Makeup & Hairstyling Course की फ़ीस 1,75,000 + जीएसटी है और ड्यूरेशन 30 दिन है। इसके साथ ही Pro Hairstyling Course की फ़ीस 60 हजार है और ड्यूरेशन 15 दिन है। वहीं Personal Makeup Course की फ़ीस 35000 है और ड्यूरेशन सिर्फ 5 दिन है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में सभी क्लासेज 2 -3 घंटे की चलती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी प्रदान करते हैं।
चलिए सबसे पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी प्रदान करते है।
Bhumika bahl ACADEMY भले ही गुरुग्राम की काफी फेमस मेकअप एकेडमी है लेकिन यहां किसी भी स्टूडेंट को मेकअप कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। एडमिशन के समय स्टूडेंट को यह बताया जाता है कि एकेडमी प्लेसमेंट देती है लेकिन कोर्स खत्म होने के बाद किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी प्रदान करते है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर की काफी फेमस मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। ऐसे में कई बार स्टूडेंट नाम देखकर एडमिशन ले लेते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती की प्लेसमेंट और इंटर्नशिप यहां नहीं दिया जाता है।
बता दें कि मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी अपने मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के Faculty & Training Quality के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
आइए सबसे पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY का Faculty & Training Quality के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
Bhumika bahl ACADEMY में कुछ कोर्सेज के प्रोफेशनल ट्रेनर है। इसके साथ ही यहां ज्यादातर क्लासेज Bhumika bahl खुद ही लेती है। स्टूडेंट की मानें तो जो क्लासेज Bhumika bahl लेती है वह काफी अच्छी होती है। इसके साथ ही यहां प्रोफेशनल तरीके से मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।
इसके साथ ही Bhumika bahl एकेडमी के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां ज्यादा स्टूडेंट का बैच चलने से ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है। आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का Faculty & Training Quality के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की Faculty & Training Quality की बात करें तो यहां भी ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। यहां की ट्रेनिंग कवालिटी ठीक – ठाक है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में मीनाक्षी दत्त खुद भी क्लासेज लेती है जो काफी अच्छी होती है और स्टूडेंट को बारीकी से समझाती है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर की फेमस मेकअप एकेडमी की लिस्ट में आती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
चलिए सबसे पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY का स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक की जानकारी प्रदान करते हैं।
Bhumika bahl ACADEMY से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने ठीक – ठाक रिव्यू दिया है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि ड्यूरेशन कम होने की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। यहां फ्रेशर स्टूडेंट जब तक समझना स्टार्ट करते हैं कोर्स खत्म हो जाता है।
वहीं कुछ स्टूडेंट का कहना है कि Bhumika bahl ACADEMY में फ़ीस भी कोर्स के हिसाब से काफी हाई है। आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
मीनक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से कोर्स करने वाले कुछ स्टूडेंट ने ठीक – ठाक रिव्यू दिया है और कुछ स्टूडेंट का कहना है कि यहां ज्यादा प्रोफेशनल और एक्स्पीरियसड ट्रेनर न होने की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने बताया है कि यहां के ट्रेनर का फोकस जल्द से जल्द कोर्स खत्म करने पर रहता है साथ ही ट्रेनर स्टूडेंट के डाउट को भी नहीं क्लियर करते हैं।
स्टूडेंट को न ही प्लेसमेंट दिया गया है और न ही इंटर्नशिप ऐसे में स्टूडेंट के मुताबिक यहां केवल फ़ीस लिया जाता है और ट्रेनिंग भी अच्छे से नहीं दी जाती। स्टूडेंट की मानें तो जो क्लास मीनक्षी दत्त लेती है वही काफी अच्छी होती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के खासियत के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
चलिए सबसे पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY की खासियत के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
1. Bhumika bahl ACADEMY के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता और बड़े आसानी से एडमिशन मिल जाता है।
2. Bhumika bahl ACADEMY में भूमिका भल खुद भी क्लासेज लेती है। वह क्लासेज काफी अच्छी होती है।
3. Bhumika bahl ACADEMY में कोर्स ड्यूरेशन बहुत कम है ऐसे में स्टूडेंट कम समय में सीखकर एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
4. Bhumika bahl ACADEMY गुरुग्राम के फेमस मेकअप एकेडमी के लिस्ट में आती है।
5. Bhumika bahl ACADEMY में 40 -45 स्टूडेंट का बैच चलता है जिससे स्टूडेंट का एक दूसरे से कॉन्टेक्ट अच्छा बन जाता है जिसका फायदा स्टूडेंट को जॉब के समय या काम ढूढ़ने पर मिलता है।
आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के खासियत के बारे में बताते है।
1. दिल्ली-एनसीआर में मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की 2 शाखाएं हैं, स्टूडेंट अपनी सुविधानुसार किसी भी ब्रांच में दाखिला ले सकते हैं।
2. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता और यहां भी एडमिशन आसानी से मिल जाता है।
3. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन बहुत कम है ऐसे में स्टूडेंट कम समय में कोर्स पूरा करके जल्दी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
4. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में मीनाक्षी दत्त खुद भी क्लासेज लेती है जो स्टूडेंट की फेवरेट क्लासेज होती है।
5. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी भी दिल्ली एनसीआर की achi मेकअप एकेडमी की लिस्ट में आती है।
आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमियों के कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
चलिए सबसे पहले हम आपको Bhumika bahl ACADEMY की कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
1. Bhumika bahl ACADEMY की पूरे भारत के केवल एक ही ब्रांच गुरुग्राम में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए यही आना पड़ेगा।
2. Bhumika bahl ACADEMY के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है और स्टूडेंट को ट्रेनिंग के समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
3. Bhumika bahl ACADEMY में भूमिका भल को छोड़कर ज्यादा एक्स्पीरियस वाले ट्रेनर नहीं है।
4. Bhumika bahl ACADEMY में मेकअप कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
5. Bhumika bahl ACADEMY में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन बहुत कम और फीस काफी ज्यादा है ऐसे में स्टूडेंट कई बार ज्यादा फ़ीस की वजह से भी एडमिशन नहीं लेते है।
6. Bhumika bahl ACADEMY से फ्रेशर स्टूडेंट जब तक समझना स्टार्ट करते हैं कोर्स खत्म हो जाता है ऐसे में यहां फ्रेशर स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
आइए अब हम आपको मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
1. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में भी ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
2. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट नहीं मिलता। छात्रों को खुद ही नौकरी ढूँढनी पड़ती है। मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में छात्रों को कोई इंटर्नशिप भी प्रदान नहीं किया जाता है ऐसे में कोर्स के बाद, बाहर स्टूडेंट को नौकरी खोजने में बहुत मुश्किलें आती हैं।
3. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में फ़ीस काफी हाई है और जीएसटी अलग से देना पड़ता है इसके साथ ही यहां स्टूडेंट को फुल कोर्स की फ़ीस एक साथ ही देना पड़ता है कोर्स के लिए कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करता है।
4. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में मीनाक्षी दत्त को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है।
Read more Article : नेल मंत्रा के नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या कमियां है ?
5. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में मेकअप कीट का चार्ज, मॉडल का चार्ज, पोर्टफोलियो शूट का पैसा अलग से लिया जाता है।
अगर आप मेकअप कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप मेकअप एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।
अगर आप इंडिया की टॉप मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से मेकअप कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 फूल मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी मेकअप एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। पर्ल एकेडमी के मुंबई वाले ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
Pearl Academy के Mumbai वाली ब्रांच के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है। पर्ल एकेडमी के मुंबई वाली ब्रांच में मेकअप कोर्स की फ़ीस 4 लाख 20 हजार है और ड्यूरेशन 11 महीने है।
पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच के मेकअप कोर्स में किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। अगर आप पर्ल एकेडमी के मुंबई वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पूरा पता नीचे दिया गया है।
Address: Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059
Anurag Makeup Mantra एकेडमी Mumbai मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। Anurag Makeup Mantra एकेडमी के Mumbai वाली ब्रांच के एक बैच में 100 -200 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही Anurag Makeup Mantra एकेडमी Mumbai में हाई -प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। Anurag Makeup Mantra एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार और ड्यूरेशन 1 मंथ है। Anurag Makeup Mantra एकेडमी के मेकअप कोर्स में किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। अगर आप Anurag Makeup Mantra Mumbai में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर एडमिशन ले सकते हैं।
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
उत्तर :- Bhumika bahl ACADEMY से स्टूडेंट निम्नलखित कोर्सेज कर सकते है।
Bhumika bahl ACADEMY से स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते हैं।
बेसिक मेकअप कोर्स।
2 एडवांस मेकअप कोर्स।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स।
उत्तर :- मीनाक्षी दत्त एकेडमी के कोर्सेज :-
Individual Pro Makeup Course
2 . Individual Pro Makeup & Hairstyling Course
Pro Hairstyling Course
4 . Personal Makeup Course
उत्तर :- भारत की नंबर 1 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां हाई प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
उत्तर :- जी नहीं ! इन दोनों ही एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।