हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने शादी में खूबसूरत दिखाई दे। ऐसे में वह इस खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग – अलग तरह के पोषक और ज्वैलर्स का चुनाव करती है। इसी के साथ महिलाएं मेकअप करवाना भी खूब पसंद करती हैं। वहीं इन दुल्हनों को खूबसूरत बनाने के पीछे ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसके साथ ही दोस्तों जिस तरह से समय बदल रहा है उसी तरह से ब्राइडल के मेकअप में भी बदलाव हो रहा है।
कोई भी व्यक्ति ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट तभी बन सकता है जब उसको सही उपकरण, उत्पादों और तकनीकों के उपयोग की अच्छे से जानकारी होगी। आज के इस ब्लॉग में ब्राइडल मेअकप आर्टिस्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। इसके साथ ही कोई महिला कैसे ब्राइडल मेअकप आर्टिस्ट के लिए लेक्मे एकेडमी में दाखिला ले सकती है। यहां पर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए कितना फ़ीस लगता है।
लेक्मे एकेडमी : –
लेक्मे एकेडमी भारत में मेकअप कोर्स करवाने वाली फेमस एकेडमी है। लेक्मे एकेडमी की गिनती काफी पुराने मेकअप एकेडमी में होती है। लेक्मे एकेडमी में मेकअप के साथ – साथ स्टूडेंट हेयर कोर्स, नेल कोर्स, स्किन कोर्स, भी कर सकते हैं। लेक्मे एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी के कुछ ब्रांच में ही स्टूडेंट को प्रोफेशनली ट्रेनर मिलेंगे। ;लेक्मे एकेडमी के मेकअप प्रोड्कट भी मार्किट में खूब बिकते हैं।
Web: Working in Telehealth: Providing Nutrition and Dietetic Services Virtually
Read more article: जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा कैसे करे कॉस्मेटोलॉजी पाठ्यक्रम का कोर्स।
लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स :-
दोस्तों Professional Makeup Course तीन तरह के होते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।
1 . बेसिक मेकअप कोर्स
2 . एडवांस्ड मेकअप कोर्स
3 . डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
4. Master in makeup and Hairstyle course
चलिए दोस्तों अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि सही तरह के मेकअप कोर्स का चयन कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि करियर के चुनाव में यह कैसे मदद कर सकता है।
लेक्मे एकेडमी का बेसिक मेकअप कोर्स –
बेसिक मेकअप कोर्स को करके स्टूडेंट ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं। बेसिक मेकअप कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। हर एकेडमी में अपने – अपने हिसाब से कोर्स को तैयार किया जाता है। लेक्मे एकेडमी का बेसिक मेकअप कोर्स स्टूडेंट को ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी शुरुआती चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप बिल्कुल नए हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने जा रहे हैं तो बेसिक मेकअप कोर्स सबसे बेस्ट है। अगर इस कोर्स की बात करें तो इसमें फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। इसके आलावा डे मेकअप, नाइट मेकअप की भी जानकारी इस कोर्स में दिया जाता है। स्टूडेंट अगर बढ़िया से इसकी ट्रेनिंग ले लें तो उन्हें मेकअप आर्टिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
वहीं अगर इस कोर्स के थ्योरी क्लासेज की बात करें तो उसमें स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने जा रहे हैं तो क्लाइंट के स्किन का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स
एडवांस मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं। दोस्तों इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। इस कोर्स को करने से पहले आपको सर्टीफिकेशन इन बेसिक मेकअप कोर्स को पूरा करना होता है। इसे पूरा करने के बाद ही आप एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं। बात करें एडवांस मेकअप कोर्स कि तो इस कोर्स इसमें आपको मेकअप से जुड़ी वो सारी चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये जरुरी होता है। एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
दोस्तों आज के समय में इस कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड काफी ज्यादा है। हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद एक-दो नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में अच्छे कैरियर ऑप्शन्स है। आप किसी भी सैलून में एक हेयर स्टाइलिश के तौर पर काम करके महिने के हजारों कमा सकते हैं, जो कि काम के अनुभव के साथ-साथ बढ़ता जाता है। इसके साथ ही आप किसी भी सैलून अथवा अकादमी में एक ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं, जहाँ आप स्टूडेंट को हेयर स्टाइलिंग सीखा सकते हैं। इसके अलावा बॉलिवुड, टेलिवीजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग और माडिया इंडस्ट्री में भी काम करना का मौका हासिल कर सकते हैं।
Master in makeup and Hairstyle course
आज के समय में इस कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड काफी ज्यादा है। इस कोर्स में सिखाया जाता है कि कलाकार को कैसे उनके हिसाब से तैयार किया जाता है। भारत में यह कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। यह एकेडमी भारत की इकलौती एकेडमी है जहां यह कोर्स करवाया जाता है।
lakme academy मेकअप course fees in hindi :-
लेक्मे एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब में है। lakme academy मेकअप आर्टिस्ट course करवाने के बाद प्लेसमेंट भी प्रोवाइड करवाती है। इसके साथ ही यहां के मार्कशीट से स्टूडेंट को विदेशों में भी जॉब आसानी से मिल जाती है। लेक्मे एकेडमी में ब्राइडल मेकअप कोर्स की फ़ीस 40 हजार के करीब में है। स्टूडेंट यहां प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट कोर्स कर सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स 2 -3 महीने का होता है। इसके साथ ही मेकअप के भी कई प्रकार होते हैं। लेक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के बाद में सर्टिफिकेट भी देती है।
कैसे लें मेकअप आर्टिस्ट के लिए Lakme Academy में एडमिशन
लेक्मे एकेडमी ब्राइडल मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे अच्छी एकेडमी में से एक है। यहां पर ब्राइडल मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट लेक्मे एकेडमी के नजदीकी ब्रांच में जाकर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के लिए एडमिशन ले सकते हैं। यहां पर दाखिला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से लिया जा सकता है। अगर पाठ्यक्रम की बात करें तो यहां पर क्षेत्रीय पारंपरिक ब्राइडल मेक-अप, सागन डे मेक-अप लुक और थीम आधारित ब्राइडल मेक-अप के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन
अगर लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की बात करूं तो यह कोर्स डेढ़ से दो महीने का होता है। इसमें दुल्हन के मेकअप, लुक से लेकर उनके पोषाक तक की जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका मेकअप कोर्स करना जरुरी है। दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी मौजूद है। इन एकेडमी की जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आइए आज हम आपको प्रोफेशनल मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स के बाद प्लेसमेंट :-
लेक्मे एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं दिया जाता है। आपको बता दें कि मेकअप एक सीजनल वर्क है ऐसे में बहुत कम ही इस कोर्स को करने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है। अगर स्टूडेंट प्लेसमेंट चाहते हैं तो नेल कोर्स, मेकअप कोर्स, आईलैश कोर्स कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उनके पास में ibe का सर्टिफिकेट होना चाहिए। ibe के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एक्जाम देना होगा। एक्जाम पास करने के आड़ स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट का सर्टिफिकेट मिल जायेगा।
आइए अब हम आपको इंडिया के टॉप 5 मेकअप एकेडमी की जानकारी प्रदान करते हैं ,इनके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया हैं।
इंडिया के टॉप 5 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या कॉस्मेटोलॉजी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स भी करवाया जाता है। स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology कोर्स या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज को करवाए जाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है।
Read more article: जावेद हबीब एकेडमी में कौन-कौन सा कोर्स करवाया जाता है? जानिए सम्पूर्ण जानकारी
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी इंडिया की टॉप 2 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 1 महिनें की होती हैं, और अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 25 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://anuragmakeupmantra.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस-Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
3. पर्ल एकेडमी
पर्ल एकेडमी इंडिया की टॉप 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 3 से 4 महिनें की होती हैं, और पर्ल एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 20 हजार से लेकर 30 हजार रहेगी। और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.pearlacademy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पर्ल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप का कोर्स करके अपना सपना साकार कर सकते हैं। मेकअप कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए आपको पे करने होगें,और साथ ही हम आपको बता दे कि इस मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की रहेगी,और साथ ही इस कोर्स के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://smamakeupacademy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
5. पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 5 पर आती हैं। यह इंडिया की लाजवाब मेकअप एकेडमी हैं। पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार हैं, और साथ ही इसके कोर्स की अवधि 1 महिनें की होती हैं। यहां पर एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.parulgargmakeup.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का फ़ीस कितना है ?
उत्तर :- लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का फ़ीस 2 लाख के करीब में है। इसके साथ लेक्मे एकेडमी में स्टूडेंट को पूरी फ़ीस एक बार में ही जमा करना पड़ता है। भारत के अन्य एकेडमी के मुकाबले लेक्मे एकेडमी की फ़ीस काफी महंगी है।
प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इसके अलावा लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स की एक्स्ट्रा क्लास भी नहीं चलती है। यह का कोर्स ड्यूरेशन कम होने की वजह से स्टूडेंट को अच्छे से ट्रेनिंग करने का मौका नहीं मिलता है।
प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?
उत्तर :- जी नहीं ! लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर हैं। ऐसे में एडमिशन के समाय स्टूडेंट चाहें तो ट्रेनर की जानकारी ले सकते हैं। प्रोफेशनल ट्रेनर न होने की वजह से स्टूडेंट को सिखने को कम मिलता है।
प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी की भारत में कितनी ब्रांच हैं ?
उत्तर :- भारत में लेक्मे एकेडमी की 100 से भी ज्यादा ब्रांचें हैं। इसके साथ ही भी कुछ नई ब्रांचें खुल भी रही है। दिल्ली में भी लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांचें है।
प्रश्न :- भारत की सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?
उत्तर :- भारत की सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है।