Orane International School में कितनी है मेकअप कोर्स की फ़ीस? जानिए प्लेसमेंट और फ़ीस की जानकारी 

मेकअप कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इस कोर्स को करने का प्लान बना रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस कितनी लगती है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि यह एकेडमी प्लेसमेंट प्रदान करता है या नहीं। आइए सबसे पहले आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि आखिर मेकअप कोर्स क्या होता है ?

मेकअप कोर्स क्या होता है ?

इस कोर्स में यह बताया जाता है कि लोगों की सुंदरता को कैसे बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही प्रोडक्ट से जुड़ी चीजों की भी जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो 12वीं पास होना जरूरी है। अगर मेकअप आर्टिस्ट की बात करें तो वह लोगों के सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। मेकअप आर्टिस्‍ट की डिमांड बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी लोग लेटेस्‍ट मेकअप को फॉलो करने लगे हैं।

Read more article: जानिए हेयर एक्सटेंशन को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है? |

जरूरी नहीं कि बड़े शहर में रहकर ही मेकअप आर्टिस्‍ट के तौर पर करियर बनाया जाए बल्कि छोटे शहरों में भी किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर शुरुआत की जा सकती है। मेकअप आर्टिस्‍ट का कोर्स करके किसी बड़े सैलून में जॉब की जा सकती है या खुद का बिजनेस भी खोला जा सकता है।

Orane International School  में कैसे लें दाखिला ?

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी भारत में ब्यूटी कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी में से एक है। आज देश में ओरेन एकेडमी की कई ब्रांचें खुल गई है। अगर आप इस एकडमी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर इसके ब्रांच के बारे में जानकारी लें। इसके बाद में नजदीकी ब्रांच में जाकर दाखिला ले सकते हैं। सभी एकेडमी में एक एडमिशन कॉउंसलर होता है यह दाखिले से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं या फिर दाखिला दिलवाने में मदद करते हैं।  अगर आपको दाखिले में परेशानी आ रही है तो एडमिशन कॉउंसलर की मदद ले सकते हैं। इनका नंबर वेबसाइट पर मिल जाएगा जिस पर कॉल करके दाखिला ले सकते हैं। 

Orane International School का मेकअप कोर्स

दोस्तों अगर ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की बात करें तो यहां बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स करवाया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस एक लाख रुपए तक है। इसके साथ ही कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की है। यहां का कोर्स कोई खास नहीं है। इसके साथ ही प्लेसमेंट की बात करें तो यह एकेडमी प्लेसमेंट भी प्रोवाइड नहीं करवाती है। 

आइए अब हम आपको भारत की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Read more article: शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से स्किन कोर्स करके, मिलेगी लाखों की सैलरी

इंडिया की टॉप 4 मेकअप एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:- https://www.meribindiya.com

2. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2  पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर  सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, और साथ ही हम आपको बता दे कि मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें रहेगी,और साथ ही इस कोर्स की फीस 1लाख 80 हजार रहेगी। साथ ही अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.atulmakeovers.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

3. मनवीन मेकओवर एकेडमी

मनवीन मेकओवर एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर  सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, मनवीन मेकओवर एकेडमी की कोर्स करने की अवधि 1 महिनें की होती हैं, और मनवीन मेकओवर एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रहेगी। मनवीन मेकओवर एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। मनवीन मेकओवर से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

Read more article: दिल्ली एनसीआर में 5 बेस्ट ऑयलैश एक्सटेंशन कोर्स संस्थान |

website:- https://www.mbmmakeupstudio.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

मनवीन मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

4. फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल

फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल इंडिया की टॉप नंबर 4 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं। फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल में मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार की होती हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स को करने का समय 1 महीनें का होता हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं।फैट म्यू प्रो स्कूल में किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं, स्टूडेंट को खुद ही जॉब सर्च करनी होती हैं।

website:-https://www.fatmupromakeupacademy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *