मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी

cosmetology-course-at-Meribindiya-International-Academy.

आज के समय में हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है।  इसके लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने को तैयार है। वहीं लोगों के सजने संवरने की वजह से ब्यूटी इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रही है। ऐसे में बहुत से कोर्सेज हैं जिनको करके करियर बनाया जा सकता है। इन्हीं कोर्सेज में है कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) जिसको करके करियर का चुनाव किया जा सकता है। यह कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों के करियर ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट है। एक अच्छा Cosmetologist वही है जिसको इस फिल्ड के बारे में पूरी जानकारी होगी।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स हाई जॉब वाली कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद बड़ी ब्यूटी कंपनी में या फिर देश के बड़े सैलूनों में लग ही जाता है। वैसे तो इस कोर्स को करवाने वाली कई एकेडमी मौजूद है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है।  इतना ही नहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंडिया का टॉप एकेडमी माना जाता है।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए दाखिला कैसे लें, जानें प्लेसमेंट, फीस और एडमिशन की पूरी जानकारी। 

Read more article: बीबी ग्लो में प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए करियर की संभावनाओं और अवसरों का पता लगाएं।

आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Cosmetologist कोर्स होता क्या है ?

Cosmetologist एक तरह के ऐसा साइंस है जिसमें लोगों का खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। Cosmetologist से मेकअप करवाने में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि एक cosmetologist महीने में कितना कमाते होंगे। इस कोर्स में स्टूडेंट को Make Up, Hair Styling, Skin, Nails आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करके आप पूरी तरह से एक्सपर्ट बन सकते हैं। इस कोर्स में अच्छी कमाई वाले जॉब के द्वार खुल जाते हैं। 

कब करें Cosmetology Course

अगर आप Cosmetology Course करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि 12वीं पास होने के बाद कर सकते है। इसके लिए भारत में कई एकेडमी मौजूद है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है। इस कोर्स को करवाने के बाद में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से 100% जॉब और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है। देश और विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट जो जॉब में सबसे ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं। 

आइए हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जानें वाले Cosmetology कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में  Cosmetology के 5 कोर्स हैं 

  1. सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  
  2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
  3. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  
  4. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
  5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

Read more article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Microblading कोर्स में दाखिला कैसे लें,जानें फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी

आइए अब हम आपको बताते हैं कि इन कोर्सेज का टाइम ड्यूरेशन क्या है ?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की बात करें तो यह 7 महीने का कोर्स है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 9 महीने का कोर्स है। वहीं एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 11 महीने का साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 12 महीने का है। वहीं मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 15 महीने का है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इन कोर्सेज की डबल क्लास भी चलाई जाती है। ऐसे में अगर आप इन कोर्सेज के डबल क्लास करते हैं तो टाइम ड्यूरेशन कम हो जाता है। 

पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स हाई जॉब वाली कोर्स है ऐसे में इंडिया में सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की चीजों को सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप खुद की एकेडमी या सैलून खोल सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद विदेशों में आसानी से जॉब मिल सकती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कितनी है Cosmetology कोर्स की फ़ीस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में  Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है। इसलिए यहां की कोर्स क्वालटी बहुत अच्छी है। ऐसे में बहुत से बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को फाइनेंस की भी सुविधा प्रदान करते हैं। स्टूडेंट चाहें तो  EMI के माध्यम से भी फ़ीस को दे सकते हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/learn-everything-you-need-to-know-about-cosmetology-course-with-meribindiya-international-academy

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाली Cosmetology कोर्स की खासियतें

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कोस्ट्मीलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट Cosmetology कोर्स माना जाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15  स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका देश – विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी  बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर हाई प्रोफेशनली है जिनके सानिध्य में बच्चों को सिखने का मौका मिलता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आप फाइनेंस और EMI के माध्यम से फ़ीस दे सकते हैं। 
  • ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को सबसे पहले जॉब में प्रिफरेंस देते हैं।  
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम के बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • देश की अन्य एकेडमी जहां बड़ी – बड़ी छूट देके बहुत सारे बच्चों को भर लेते हैं। ऐसे में उनकी ट्रेनिंग कवलिटी ख़राब हो जाती है। वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवालिटी अच्छी करने के लिए छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी हाई ट्रेनिंग कवलिटी और 100% प्लेसमेंट पर ज्यादा फोकस करती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कमियां 

  1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एक  बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन के समय पर इंतजार करना पड़ता है। इस एकेडमी में दाखिला के लिए स्टूडेंट दो – तीन महीने पहले ही एडवांस में सीट बुक करवा लेते हैं। 
  2. यहां के ट्रेनर बहुत स्ट्रीक्ट है ऐसे में बच्चों को समय से अपने ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।  इसके साथ ही यहां दिए गए असाइमेंट को समय से पूरा करना पड़ता है। यहां स्टूडेंट से बहुत ज्यादा मेहनत करवाया जाता है। 
  3. यहां के ट्रेनर बहुत स्ट्रीक्ट है ऐसे में बच्चों को समय से अपने ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।  इसके साथ ही यहां दिए गए असाइमेंट को समय से पूरा करना पड़ता है। यहां स्टूडेंट से बहुत ज्यादा मेहनत करवाया जाता है। 
  4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में की दो ही ब्रांचें हैं, एक ब्रांच नोएडा के सेकटर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास में स्थित है। ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए यहीं दोनों जगह पर जाना पड़ेगा। 
  5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस होने की वजह से यहां का कोर्स ड्यूरेशन अन्य एकेडमी से थोड़ा DIN ज्यादा KA है। में यहां कोर्स करने पर आपको मेकअप आर्टिस्ट या हेयर ड्रेसर बनने में कुछ दिन ज्यादा का समय  लग जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट बनकर निकलते हैं। 
  6. क्वालिटी मेंटेन करने की वजह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फ़ीस फिक्स है। इस एकेडमी में किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं प्रदान किया जाता है। स्टूडेंट चाहें तो EMI के माध्यम से भी फ़ीस दे सकते हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अन्य एकेडमी से बेस्ट क्यों है ?

  • भारत के अन्य एकेडमी में 30 – 40 बच्चों की क्लासेज चलाई जाती है ऐसे में भीड़ की वजह से स्टूडेंट को सिखने का बहुत कम ही मौका मिलता है। वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 12 -15 बच्चों की क्लास चलाई जाती है और ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है। 
  • जहां अन्य एकेडमी प्लेसमेंट का दावा करके स्टूडेंट का एडमिशन कर लेती है और उनका प्लेसमेंट नहीं हो पाता वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक – एक स्टूडेंट का प्लेसमेंट प्रदान करती है। 
  • देश के अन्य एकेडमी के मुकाबले मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्स का ड्यूरेशन ज्यादा है ऐसे में बच्चों को भरपूर सिखने का मौक मिलता है। 
  • देश के अन्य एकेडमी के मुकाबले मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सर्टिफिकेट की वैल्यू काफी ज्यादा है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को इंटर्नशिप भी  प्रदान करती है जबकि अन्य एकेडमी ऐसा नहीं करती। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के बच्चे ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

Read more article: लेक्मे एकेडमी के कोर्स में क्या-क्या कमियां है

Cosmetology Course करने के बाद कहाँ करें जॉब और कितनी होगी इनकम 

Cosmetology Course के बाद जॉब ढूंढ रहे हैं तो Beauty Salon, Hair Salon, Spa, Hotel आदि में  जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो खुद की भी एकेडमी खोल सकते हैं। आज के समय में Cosmetology Course किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। वहीं अगर इस कोर्स को करने के बाद इनकम की बात करें तो महीने के 50 से 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। Cosmetology Course करने के बाद स्टूडेंट चाहें तो फ़्रीलांसर के तौर पर काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो विदेशों में भी जॉब लगने के चांस बढ़ जाते है। 

https://www.meribindiya.com/blog/pros-and-cons-of-hair-extension-course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन 

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहें हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांचें हैं एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में है। अगर आप चाहें तो काउंसलर की मदद से भी आप दाखिला ले सकते हैं। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *