Lakme Academy से करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और बनाएं करियर को बेहतर 

क्या आप भी cosmetology me career बनाकर अच्छा पैसा कामना चाहते हैं। अगर आपका भी इंटरेस्ट ब्यूटी इंडस्ट्री में जाकर लोगों को सुंदर दिखाना है। तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए खास होने वाला है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने वाले हैं कैसे कोई महिला कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करके अपना करियर बना सकती है।

इस ब्लॉग में cosmetology में करियर से रिलेटेड सभी तरह की जानकरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि Lakme Academy से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के फायदें क्या है। 

Read more article: दुल्हन के लिए सुंदर नाखूनों का एक्सटेंशन |

क्या है Cosmetology?

Cosmetology एक तरह की ऐसी साइंस है जिसमें अलग – अलग तरीके से लोगों को खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। इस कोर्स के अंदर  हेयर स्टाइल, मेकअप, स्किन केयर आदि की ट्रीटमेंट और विभिन्न थेरेपी कराई जाती है। इन सब चीजों के द्वारा लोगों के शरीर को आकर्षक लुक दिया जाता है।

दोस्तों अगर हम Cosmetology की बात करें तो इसको अलग – अलग तरह से कई भागों में बांटा गया है। इसमें  हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, नेल टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट आदि प्रमुख है। ऐसे में अगर आप भी करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इसमें से कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

Cosmetology में क्या है करियर स्कोप 

आज के समय में बड़े – बड़े  सेलिब्रिटी से लेकर सामान्य लोग अपने आपको खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। ऐसे में छोटी सी पार्टी हो या फिर बड़ी पार्टी महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लेती हैं। इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे इस डिजीटल के युग में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इसके साथ ही Cosmetology के क्षेत्र में करियर स्कोप भी बहुत ही ज्यादा है। इस कोर्स को करने के बाद लोग बड़ी – बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में और फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। 

क्या होनी चाहिए Cosmetology कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन 

Cosmetology कोर्स के लिए स्टूडेंट को 12वीं पास होना जरूरी है। 12 वीं पास स्टूडेंट इस कोर्स के लिए किसी भी एकेडमी में जाकर दाखिला ले सकते हैं।  वैसे तो भारत में Cosmetology कोर्स के लिए कई एकेडमी मौजूद है।इसमें से लेक्मे एकेडमी सबसे बेस्ट मानी जाती है। 

Read more article: माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो आर्टिस्ट कैसे बने? |

लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स से जुड़ी सभी तरह की चीजें सिखाई जाती है। इसमें मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आदि चीजें शामिल है। इस कोर्स को करने के बाद महिलाएं पूरी तरह से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों के रूप में अपना करियर बना सकती है। लेक्मे एकेडमी भारत की सबसे पुरानी और बेस्ट एकेडमी में से एक है। 

Web: What is the Scope of a Makeup Course?

Lakme Academy की फ़ीस और ड्यूरेशन 

लेक्मे एकेडमी में अगर आप दाखिला लेना जा रहे हैं तो बता दें कि यहां पर कॉस्टमेटिक कोर्स की फ़ीस 5 लाख रुपए तक है। इसके साथ ही कोर्स के समय की बात करें तो एक साल तक का कोर्स होता है। महिलाएं अपने करियर ग्रोथ के लिए यहां से कोर्स कर सकती हैं। इस एकेडमी की कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट भी प्रोवाइड करवाया जाता हैं। 

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कुछ नीचे एकेडमी दी गई हैं,जहां से आप एक बहेतर कोर्स कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या कॉस्मेटोलॉजी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:- https://www.meribindiya.com

Read more article: जावेद हबीब इंस्टिट्यूट से करें ब्यूटीशियन का कोर्स और बनाएं करियर

2. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप कॉस्मेटोलॉजी कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए पे करने होगें,और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.ltaschoolofbeauty.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005

3. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए पे करने होगें,और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.shahnaz.in

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *