अपनी सुंदरता को लेकर लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार है। कोई अपने बालों को सुंदर दिखाना चाहता है, कोई अपने बालों को तो कोई नेल को। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने को सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं। इसके साथ ही दोस्तों इसमें बदलाव होकर अब परमानेंट मेकअप (Permanent Makeup) की शुरुआत हुई है। इस क्षेत्र में नौकरी की कई संभावनाएं हैं,महिला के साथ – साथ पुरुष भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर ये परमानेंट मेकअप है क्या और इसकी प्रॉसेस क्या है और इसे कराने में कितना खर्च आता है। इसके साथ ही हम जानेगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Parmanenet makeup कोर्स में दाखिला कैसे लें ? इस एकेडमी के प्लेसमेंट और फीस की जानकारी भी प्रदान करेंगे।
Read more article: मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प
परमानेंट मेकअप क्या होता है ?
आज के समय में हर इंसान चाहता है कि वह एक बार मेकअप करे और उसकी चमक लंबे समय तक बनी रहे। इस चमक को बनाने में परमानेंट मेकअप लोगों की काफी मदद कर रहा है। परमानेंट मेकअप कई सालों तक आपके चेहरे की चमक को बनाए रखने में मदद करता है। इसको करवाने के बाद आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है। परमानेंट मेकअप करवाने के बाद में चेहरे पर हमेशा मेकअप दिखाई देगा। परमानेंट मेकअप एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कॉस्टमेटिक टैटू का प्रयोग किया जाता है।
यह ऐसा टैटू होता है जो चेहरे पर काफी लंबे समय तक बना रहता है। यह टेक्निक स्किन को स्थाई रूप से ब्यूटीफुल कलर लगाने का सबसे बेस्ट तरीका है। इस टेक्निक से आम तौर पर आखों, लिप्स,और चेहरे की अन्य हिस्सों पर लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है। परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सबसे बेस्ट है। आज के समय पर परमानेंट मेकअप कोर्स किए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। इस एकेडमी को ब्यूटी इंडस्ट्री का बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का परमानेंट मेकअप कोर्स डेटिल्स
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की बात करें तो यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही अन्य एकेडमी के मुकाबले यहां कोर्स का ड्यूरेशन थोड़ा ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टूडेंट आसानी से ट्रेनिंग कर सके। इसलिए यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की अवधि कुछ दिनों से लेकर 7 दिन तक है। वहीं इस एकेडमी में परमानेंट मेकअप कोर्स का सलेब्स अलग – अलग है ऐसे में इसके फीस का निर्धारण भी इसी हिसाब से होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला कोर्स पूरी तरह से सर्टिफाइड है। इस कोर्स को करने के बाद में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को ब्यूटी इंडस्ट्री की बड़ी – बड़ी कंपनी जॉब में पहले प्रिफरेंस देती है। यहां हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यम से कोर्स करवाया जाता है।
Read more article: टोनी एंड गाए एकेडमी की शुरुआत कैसे हुई, जानिए इसके संघर्ष की कहानी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के परमानेंट मेकअप कोर्स में नीचे दी गई प्रमुख चीजों के बारे में बताया जाता है।
यहां ट्रेनिंग की शुरुआत में आपको आईलाइनर, लैश एन्हांसमेंट, और लिप कलर, इसके बाद स्किन नीडलिंग और मिक्रोब्लॉन्डिंग जैसे तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा आपको नीचे दी गई चीजों को भी सिखने का मौका मिलेगा।
Makeup Artistry
Client Consultation
Procedure After-Care
Highlighting and Shadowing
Needle Selection and Usage
Color Theory and Color Mixing
Procedure Room/Station Setup
Skin Types, Colors, and Undertones
Safety, Sterilization, and Sanitization इत्यादि की ट्रेंनिग दी जाएगी।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्स के बाद करियर –
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कोर्स बहुत ही छोटा कोर्स है। इस कोर्स को करने से पहले आपके पास में ब्यूटी इंडस्ट्री की अच्छे से जानकारी होना जरुरी है। अगर आप किसी सैलून या एकेडमी में काम करते हैं तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सैलून या एकेडमी चलाते हैं तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलून या एकेडमी की इनकम को बढ़ा सकते हैं।
Read more article : Professional Makeup Artist कैसे बनें
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका विदेशों में भी जॉब आसानी से लग जाता है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी में से एक है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा गया है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की टॉप एकेडमी है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी,को इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी,कोर्स माना जाता है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए यहां का कोर्स अन्य एकेडमी से कुछ टाइम ज्यादा का है। प्रैक्टिकल वर्क ज्यादा करने की वजह से यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से एक्सपर्ट बनके निकलते हैं।
- यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी कंपनियां मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को पहले जॉब में प्रीफ्रेश देते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ज्यादातर कोर्स में 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। यह के हर एक स्टूडेंट को एकेडमी इंटर्नशिप भी प्रदान करती है। देश की अन्य एकेडमी जहां क्वांटिटी और बड़े – बड़े डिस्काउंट पर ध्यान देती है वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कवालिटी पर ध्यान देती है। इसकी वजह से ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अन्य एकेडमी से बेस्ट क्यों है ?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इस एकेडमी में अन्य एकेडमी की तरह एक बैच में ज्यादा भीड़ नहीं भरी जाती है। यहां एक मैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रैंनिंग प्रदान की जाती है। ऐसे में एक – एक स्टूडेंट पर यहां के ट्रेनर का फोकस होता है। दिल्ली एनसीआर के अधिकतर फेमस मेकअप आर्टिस्ट यही से मेकअप कोर्स करके निकले हुए हैं। इस एकेडमी को कई साल से लगातार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े इवेंट में यहां स्टूडेंट ही टॉप पर आते हैं।
यहां के बैच बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में बहुत ही आसानी होती है। अगर आप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है यहां बच्चों को भरपूर प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही एक ऐसी एकेडमी हैं जहाँ आजीवन मेम्बरशिप प्रदान किया जाता है ऐसे में आप कोर्स करने के बाद भी आकर यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं। यहां के हाई क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से देश के कई बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस एकेडमी में दो चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है पहला है ट्रेनिंग और दूसरा प्लेसमेंट।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां
1. यहां एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए एडमिशन के समय पर इंतजार करना पड़ता है। यहां स्टूडेंट दो – तीन महीने पहले ही एडवांस में सीट बुक करवा लेते हैं।
2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में की दो ही ब्रांचें हैं, एक ब्रांच नोएडा के सेकटर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास में स्थित है। ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए यहीं दोनों जगह पर जाना पड़ेगा।
3. यहां के ट्रेनर बहुत स्ट्रीक्ट है ऐसे में बच्चों को समय से अपने ट्रेनिंग को पूरा करना होता है। इसके साथ ही यहां दिए गए असाइमेंट को समय से पूरा करना पड़ता है। यहां स्टूडेंट से बहुत ज्यादा मेहनत करवाया जाता है।
4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस होने की वजह से यहां का कोर्स ड्यूरेशन अन्य एकेडमी से थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में यहां कोर्स करने पर आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने में ज्यादा समय लग जाता है। . इसके साथ ही स्टूडेंट परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट बनकर यहां से निकले।
5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस किया जाता है। ऐसे में कोर्स का ड्यूरेशन इस वजह से भी ज्यादा है।
6. क्वालिटी मेंटेन करने की वजह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फ़ीस फिक्स है। इस एकेडमी में किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं प्रदान किया जाता है। स्टूडेंट चाहें तो EMI के माध्यम से भी फ़ीस दे सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहें हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांचें हैं एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में है। अगर आप चाहें तो काउंसलर की मदद से भी आप दाखिला ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को अलग – अलग बैंक के द्वारा लोन भी प्रोवाइड करवाती है। दोस्तों इस एकेडमी में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में 2 -3 महीने पहले ही सीट बुक हो जाती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027