टोनी एंड गाए एकेडमी की शुरुआत कैसे हुई, जानिए इसके संघर्ष की कहानी

Toni-Guy-Academy-started-know-the-story-of-its-struggl

टोनी एंड गाए एकेडमी भारत की काफी अच्छी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की शुरुआत साल 1963 में हुई थी। आज के समय में यह एकेडमी भारत के साथ – साथ विदेशों तक भी फ़ैल गई है। विदेशों में भी टोनी एंड गाए मेकअप एकेडमी की कई ब्रांचें खुल गई है। अगर इस एकेडमी की बात करें तो यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। 

Toni and Guy Academy में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है।  Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। 

Read more article:डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स और कैरियर की जानकारी

टोनी एंड गाए एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप हेयर से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

  • Hairdressing Course
  • Barbering Course
  • Hair Profession
  • Balayage-Hair Color Techniques
  • Balayage Master Class
  • Foundation Course

टोनी एंड गाए एकेडमी की खासियत

अगर हम टोनी एंड गाए एकेडमी की बात करें तो यहां के बैच में 25 -30 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट को सिखने के लिए यह एकेडमी काफी अच्छी है।

अन्य एकेडमी के मुकाबले यहां हेयर कोर्स का ड्यूरेशन कम है। यहां 2 महीने में ही हेयर कोर्स कंपलीट करवा दिया जाता है। आपका कोर्स जितना जल्दी खत्म होगा जॉब भी उतनी ही जल्दी लगेगी। ऐसे में यह एकेडमी आपके समय को भी बचती है।

यहां के ट्रेनर भी काफी अच्छे हैं स्टूडेंट को एक – एक चीज की जानकारी बारीकी से प्रदान करते हैं। इस एकेडमी की की कोर्स क्वॉलिटी बेस्ट है स्टूडेंट को कोर्स करने के बाद ज्यादा दिन जॉब नहीं ढूढ़नी पड़ती है। 

टोनी एंड गाए एकेडमी में कोर्स के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप :-

टोनी एंड गाए एकेडमी में में कोर्स करवाए जाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट या इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां स्टूडेंट को खुद सही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ढूंढनी पड़ती है। इसके साथ ही टोनी एंड गाए एकेडमी में के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में यहां के स्टूडेंट का सेलेक्शन भी बड़ी ब्यूटी कंपनी में और सैलून में कम होता है। स्टूडेंट 10 वीं या फिर 12वीं पास करने के बाद ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।

कैसे लें टोनी एंड गाए एकेडमी में एडमिशन :-

अगर आप टोनी एंड गाए एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। इसके बाद एकेडमी के पाते पर विजिट करके आसानी से दाखिला ले सकते हैं। इस एकेडमी में स्टूडेंट को फ़ीस पहले ही देनी पड़ती है। ऐसे में जब भी एडमिशन के लिए आये तो फ़ीस पूरी लाएं। वहीं यह एकेडमी एक बार एडमिशन करने के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर फ़ीस वापस नहीं करती है।

आइए कुछ एकेडमी के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।

Read more article:हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी

दिल्ली की टॉप 3 हेयर कोर्स एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Read more article: मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से करें मेकअप कोर्स और बनाएं ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:-https://www.meribindiya.com

2. टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली

टोनी एंड गाए एकेडमी टॉप एकेडमी 2 नंबर पर आती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी तो वैसे ही देश का जाना माना ब्रांड हैं।हेयरड्रेसिंग कोर्स करने की समय -सीमा 2 महींने का होता हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार हैं। इसमें एक साथ 20 से 25 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:-https://www.toniguy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

3. लोरियल एकेडमी,दिल्ली

लोरियल एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए 2 महीनें का ड्यूरेशन होता हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आएगा। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 20 से 25 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:-https://www.lorealprofessionnel.in

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लोरियल एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस – J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

FAQ :

1. टोनी एंड गाए एकेडमी की शुरुआत कैसे हुई?

टोनी एंड गाए एकेडमी की शुरुआत 1990 में हुई थी, सबसे पहले इस एकेडमी ने हेयर कोर्स को स्टार्ट किया था।

2. टोनी एंड गाए एकेडमी का मुख्यालय कहां पर हैं?

टोनी एंड गाए एकेडमी का मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में स्थित हैं। यह एकेडमी हेयरड्रेसिंग सैलून की एक ब्रिटिश इंटरनेशनल  एकेडमी हैं।

3. टोनी एंड गाए एकेडमी की स्थापना के पीछे क्या मुख्य उद्देश्य था?

टोनी एंड गाए एकेडमी का मुख्य उद्देश्य यह था कि पूरे भारत वर्ष में हेयरड्रेसिंग और ब्यूटी इंडस्ट्री का कारोबार पूरे देश में फैलाया जाए। ताकि ज्यादातर लोग हेयर का कोर्स करके लाखों की इनकम पा सके। इसी के साथ यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स व हेयरस्टाइलिंग का कोर्स सभी स्टूडेंट तक पहुंचाना था। जिससे की स्टूडेंट अपने सपनों को साकार कर सके।

4. टोनी एंड गाए एकेडमी ने अपने स्टूडेंट्स को किस प्रकार से सफलता में योगदान दिया हैं?

टोनी एंड गाए एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने में सहायता करता हैं, इसलिए सभी यहां से कोर्स करके अपना करियर पर फोक्स करते हैं।

5. टोनी एंड गाए एकेडमी से आप हेयरड्रेसिंग का कोर्स करके आप कहां- कहां जॉब कर सकते हैं?

टोनी एंड गाए एकेडमी से कोर्स करके आप बड़ी आसानी से देश- विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं। एक हेयरड्रेसिंग कोर्स की ज्यादा डिमाड़ टीवी-मूवी में अधिक रहती हैं, क्योकिं सेलिब्रिटी ज्यादातर एक बेस्ट हेयर आर्टिस्ट से ही अपने बालों को कलर व हेयरस्टाइल करवाते हैं।

6. टोनी एंड गाए एकेडमी से हेयर कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. टोनी एंड एकेडमी से पहले आप हेयर कोर्स करेगें।

 Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

 Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

 Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *