क्या आपको भी बालों को सजाना और संवारना पसंद है ? क्या आप भी एक प्रोफेशनली हेयर स्टाइलिस्ट बनकर महीने का लाखों रुपए कमाने का सपना देख रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। हेयर स्टाइलिस्ट बनने का मतलब केवल हेयर कटिंग या हेयर स्टाइल बनाना ही नहीं होता है बल्कि बालों पर उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्रीटमेंट करना भी होता है। अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट बनने का सपना बहुत समय देख रहे हैं तो हम आपको इस फील्ड के बारे में जानकारी देंगे। आज के इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि हेयर स्टाइलिस्ट बनकर कैसे कमाएं लाखों रुपए, जानिए इसके कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी ?
हेयर स्टाइलिस्ट : –
भारत लगातार नए – नए सैलून खुल रहे हैं ऐसे में हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट आसानी से महीने का 50 -60 हजार रुपए कमा सकते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले कोर्स को सेलेक्ट करना होगा। 10वीं पास करने के बाद स्टूडेंट हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही हेयर स्टाइलिस्ट बनने की कोई उम्र सिमा नहीं होती है। भारत के साथ – साथ हेयर स्टाइलिंग कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड विदेशों में भी खूब है। आइए अब हम हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स :-
जो भी स्टूडेंट एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं वह बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते हैं। इसके पहले चरण यानि कि लेवल वन में स्टूडेंट्स को हेयर स्टोइलिंग की थ्योरी और उससे जुड़े सारे प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दी जाती है।
इसके बाद क्लाइंट मैनेजमेंट जिसमें 4 बुत ही महत्वपूर्ण टपिक्स को कवर किया जाता है—
1-क्लाइंट हैंडलिंग
2-क्लाइंट अण्डरस्टैंडिंग
3-क्लाइंट रिक्वायरमेंट
4-क्लाइंट बिहैवियर
इसके साथ ही स्टूडेंट को, सेक्शन नेम एण्ड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज , स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एण्ड टॉंग कर्ल्स डेमो , नॉलेज ऑफ फेस शेप्स , ऑयरिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एण्ड टॉंग कर्ल्स डेमो , विंटेज कर्ल्स हॉलिवुड कर्ल्स . ब्रेड्स , डॉल लुक , कॉरपोरेट बन, मेस्सी बन , 3 टाइप्स ऑफ ब्राइडल बन , 2 साइड कर्ल्स विद ब्रेड्स , पार्टी हेयरस्टाइलिंग , पार्टी हेयरस्टाइल साइड लुक आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स के फायदे
हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद इसके केवल फायदे ही फायदे हैं। पर्सनल लेवल पर देखें तो आप खुद को अलग-अलग हेयर स्टाइल, और बालों का से अच्छे रख-रखाव, ऐर उन्हें अलग-अलग लुक देकर हर मोके के लिए खुद को सुन्दर और प्रेजेन्टेबल दिखा सकते हैं। वही अगर प्रोफेशनल तौर पर देखें तो एक हेयर स्टाइलिश का कैरियर आज के समय में बहुत ही डिमांड में और हाई पे स्केल वाला है। एक अच्छा हेयर स्टाइलिश बनकर आप नाम और दाम दोनों ही कमा सकते हैं।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बाद करियर :-
हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी भी अच्छे सैलून में एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब आसानी से मिल सकती है। आप किसी भी ब्राइडल हेयर स्टाइलिश के तौर पर भी फुल टाइम या फिर फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम कर सकते हैं। आप खुद का हेयर सलून या खोल सकते हैं।
यहाँ आप अपनी सेवायें देने के साथ ही साथ छात्रों को हेयर स्टाइलिंग के गुर सीखा भी सकते हैं। सेलेब्रिटीज को हर समय मेकअप और कपड़ों के साथ ही साथ हर समय नये और यूनिक हेयर स्टाइल्स के साथ देखा जा सकता है। ऐसे में आप चाहें तो किसी सलेलेब्रेटी के भी हेयर स्टाइलिस्ट बनकर अपना करियर बना सकते हैं। आज के समय में एक हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Read more article : फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें और कितना कर सकते हैं कमाई
कौन – कौन कर सकता है हेयर स्टाइलिंग कोर्स :-
अगर हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने की बात करें तो इसको न्यू स्टूडेंट के साथ मेकअप आर्टिस्ट करके अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही हेयर स्टाइलिंग कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ होता है। अगर फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करते हैं तो उनकी इनकम अपने आप बढ़ जाएगी। आज के समय में एक हेयर स्टाइलिंग की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली दिल्ली की टॉप एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
Toni and Guy Academy Delhi
टोनी एंड गाए एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 – 50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद अपने कुछ ही स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान करती है।
Toni and Guy Academy Delhi का पता :-
web :- https://www.toniguy.com/
M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Loreal – Academy Delhi
लॉरियल एकेडमी में आप मेकअप, हेयर, नेल आदि तरह के कोर्स को कर सकते हैं। लॉरियल एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
Loreal – Academy Delhi का पूरा पता :-
web :- https://www.lorealprofessionnel.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001