आज के समय में शादी में पार्टी में या किसी भी तरह के समारोह में महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए ब्यूटीशियन का सहारा लेते हैं। क्योंकि ब्यूटीशियन लड़कियों की इच्छा के अनुरूप उन्हें सजाते संवारते है, जिससे वह एक आकर्षक प्रतीत होती हैं और पार्टी में बिल्कुल ही अलग दिखाई देती हैं। इसके साथ ही लड़कियों के साथ लड़के भी खुद को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं।
यही वजह है कि ब्यूटीशियन लड़कियों के साथ-साथ अब लड़कों को भी सजाने का काम करने लगे हैं। आधुनिक युग में कई लोगों की ब्यूटीशियन बनने की तरफ रुचि बढ़ रही है अतः इस पोस्ट में हम आपको ब्यूटीशियन कोर्स क्या है ? फीस, योग्यता इत्यादि पूर्ण जानकारी दे रहे है। Orane International Academy से कोर्स करने पर कितनी फ़ीस देनी पड़ेगी।
ब्यूटीशियन का मुख्य काम लोगों की आवश्यकता के हिसाब से उनका मेकअप कर उन्हें एक अच्छा लुक देना होता है। ब्यूटीशियन आमतौर पर आपको ब्यूटी पार्लर में ही मिलते हैं। कुछ ब्यूटीशियन अब होम सर्विस भी देने लगे हैं अर्थात आप घर पर रहकर ही एक फोन कॉल के जरिए उनकी सेवा अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं।
Read more article: परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब |
अगर आप ब्यूटीशियन बनने की सोच रहे हैं तो योग्यता 12 वीं पास होनी चाहिए। अगर आप 12वीं पास है और करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेकर यह कोर्स कर सकते हैं। भारत के गांव और शहरी इलाकों में ब्यूटी पार्लर को ऐसे लोगों ने चालू किया है
जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है अर्थात कहने का मतलब यह है कि इसमें कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है परंतु अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा या फिर 12वीं कक्षा को पास करने के बाद ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हैं। अथवा आप चाहे तो अपने घर के आस-पास स्थित ब्यूटी पार्लर से भी इसके कोर्स को सीख सकते हैं।
ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको सबसे पहले बेसिक जानकारी दी जाती है और उसके बाद आपको धीरे-धीरे एडवांस लेवल तक ले करके जाया जाता है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो ब्यूटीशियन का कोर्स 3 महीने से लेकर के 6 महीने या फिर अधिकतम 1 साल का होता है। इतने में आप एक अच्छे ब्यूटीशियन बन जाते हैं। नीचे आपको ब्यूटीशियन बनने का तरीका बताया गया है।
Beauty Therapy – Level I to Level III
Hair Designing – Level I to Level IV
Makeup – Level I to Level IV
Nail Art – Level I
Nail Extensions – Level III & IV
Mehndi Application
Body Therapy – Level III
Spa Therapy – Level III
मास्टर इन ब्यूटीशियन कोर्स
डिप्लोमा इन ब्यूटीशियन कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन ब्यूटीशियन
सर्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर इन ब्यूटीशियन कोर्स ड्यूरेशन 12 मंथ है। इसकी फ़ीस 4 लाख 50 हजार के करीब में है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर फ़ीस और ड्यूरेशन की जनकारी ले सकते हैं।
Orane International Academy में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर एकेडमी के बारे में अच्छे से जानकारी लेना होगा जिसके बाद दाखिला लेने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। आज के समय में ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की कई ब्रांचें हैं। ऐसे में वेबसाइट के द्वारा आपको ब्रांच की तलाश करने में भी दिक्क्त नहीं होगी।
चलिए कुछ एकेडमी के बारे में बात करते हैं, जहां से आप एक बहेतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
Read more article: स्पा थेरेपी डिप्लोमा: कोर्स डिटेल्स, कॉलेज और फी |
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी कोर्स एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप बेस्ट ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी को करने की समय -सीमा 1 साल का होता हैं, और इसकी फीस 6 लाख रुपए हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं, स्टूडेंट को खुद ही जॉब देखने होती हैं।
website:- https://www.ltaschoolofbeauty.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से आप बेस्ट ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने की समय -सीमा 1 साल का होता हैं, और इसकी फीस 6 लाख रुपए हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं, स्टूडेंट को खुद ही जॉब देखने होती हैं।
website:- https://www.shahnaz.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)
उत्तर :- AESTHETIC COURSE
BEAUTY COURSES
BODY COURSES
COMBO COURSES
COMPLIMENTARY THERAPIES
HAIR COURSES
MAKEUP COURSES
MEHANDI COURSES
NAIL COURSES
NUTRITION COURSE
उत्तर :- Beauty Therapy – Level I to Level III
Hair Designing – Level I to Level IV
Makeup – Level I to Level IV
Nail Art – Level I
Nail Extensions – Level III & IV
Mehndi Application
Body Therapy – Level III
Spa Therapy – Level III
उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यह एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।