women career options logo

जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए कैसे लें दाखिला?

  • Whatsapp Channel

On this page

आज के इस फैशन के दौर में लोग अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलग – अलग तरह की कटिंग करवाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान हेयर ड्रेसर का होता है। एक हेयर ड्रेसर इंसान के चेहरे के मुताबिक लोगों के बालों की कटिंग करते हैं और उसको सजाते भी है। ऐसे में अगर आपका भी सपना हेयर ड्रेसर बनने का है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए कैसे दाखिला ले सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है। 

आज के समय में हेयर स्टाइलिस्ट की मांग देश के साथ – साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा है। अगर आप हेयर ड्रेसर बनने की सोच रहे हैं तो ब्यूटी एकेडमी की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही सौंदर्य से जुड़ी चीजों की भी अच्छे से परख होनी चाहिए। इस कोर्स को करके युवा अपने करियर को संवार सकते हैं।

इस क्षेत्र में विदेश में नौकरी की संभावना के साथ साथ अपने देश में ही कॉस्मेटिक्स प्रोजेक्टेक्स कंपनियां, ब्रांडेड ब्यूटी पार्लर और सेलेब्रिटी हेयर सैलून में काफी अवसर हैं। फिल्मों में कॉस्मेटिक क्रू में भी जगह मिलने पर वारे न्यारे हो जाते हैं। 

Read more articles: एडवांस स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ ।

कब करें हेयर ड्रेसर कोर्स का कोर्स 

हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करने के लिए कोई उम्र सिमा नहीं होती है लेकिन अगर कोई युवा करना चाहता है तो 12वीं के बाद कर सकता है। भारत में हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करवाने के लिए वैसे तो कई एकेडमी है। इसमें सबसे बेस्ट जावेद हबीब एकेडमी है।

जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसर कोर्स

जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसर कोर्सेज में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।

Client Consultation

Tools And Equipment Knowledge

Hygiene, Sanitation And Self-Grooming

Anatomy Of Hair And Scalp

Hair And Chemical Science

Hair Care

Basic Hair Cuts And Colouring Techniques

Thermal Hair Styling

Texture Change Service

Advance Hair Cut And Colouring

Basic And Creative Men’s Grooming

Salon Management

Salon Internship Programme

जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला कैसे ले

जावेद हबीब एकेडमी देश की सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी में से एक है।  इस एकेडमी में हेयर,मेकअप,ब्यूटीशियन आदि तरह के कोर्स को करवाया जाता है। आज देश में इसकी कई ब्रांचे खुल गई है।  अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ब्रांच की तलाश करना होगा।  ब्रांच की तलाश करने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। अगर दिल्ली में इसके सबसे अच्छे ब्रांच की बात करें तो सबसे अच्छी ब्रांच लाजपत नगर में है। 

कितना लगता है हेयर ड्रेसिंग के लिए फ़ीस 

अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला लेने जा रहे हैं और इस असमंजस में है की आखिर इस एकेडमी में कितनी फ़ीस लगती है तो आइए इसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए 1 लाख 40 हजार फ़ीस लगता है।  इसके साथ ही यह कोर्स 2 महीने का होता है। जावेद हबीब के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट प्रदान किया जाता हैं। 

जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप :-

जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। जावेद हबीब एकेडमी भले ही फेमस है लेकिन प्लेसमेंट रेट बहुत कम है।

हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में करियर 

हेयर ड्रेसर आपके बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलग – अलग तरह के ट्रीटमेंट करते हैं। इसमें स्किल्ड और ट्रेंन्ड हेयर ड्रेसर शैम्पू और  हेयर स्पा करने से लेकर , हेड मसाज, हेयर कट , हेयर कलर ट्रीटमेंट्स, हेयर स्टाइलिंग , हेयर रिलैक्सिंग, स्ट्राइटेनिंग, पर्मिंग, न्यूट्रलाइसिंग ट्रीटमेंट्स आदि चीजें शामिल होती हैं। इसके साथ ही हेयर ड्रेसर कई तरह के प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर बालों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। 

अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो इसके सही तरह के टेक्निक के बारे में जानकारी होना चाहिए। इसके साथ ही हेयर ड्रेसर को यह भी जानकारी होना चाहिए कि उसे किस तरह का प्रोडक्ट प्रयोग करना है। 

आइए अब दिल्ली की बेस्ट हेयरड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

दिल्ली की टॉप 3 हेयरड्रेसिंग कोर्स एकेडमी

1.मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या  हेयरड्रेसिंग एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

Read more articles: वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन |

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, international कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. वीएलसीसी इंस्टीटयूट

वीएलसीसी इंस्टीटयूट इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यहां से आप हेयरड्रेसिंग का कोर्स कर सकते हैं। हेयरड्रेसिंग का कोर्स को करने में 2 महीनें का समय लगता हैं,और साथ ही इस कोर्स की फीस की बात करे तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 1 लाख 50 हजार रुपए आपको पे करने होगें। वीएलसीसी इंस्टीटयूट में हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यहां से हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:-https://www.vlccinstitute.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

वीएलसीसी इंस्टीटयूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Second Floor, Wave Silver Tower, Plot No 1/5, Captain Vijyant Thapar Marg, above Bikanervala, D Block, Pocket D, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301

3. जावेद हबीब एकेडमी

जावेद हबीब एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। यहां से आप हेयरड्रेसिंग का कोर्स कर सकते हैं। हेयरड्रेसिंग का कोर्स को करने में 2 महीनें का समय लगता हैं,और साथ ही इस कोर्स की फीस की बात करे तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 1 लाख 40 हजार रुपए आपको पे करने होगें। जावेद हबीब में हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यहां से हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:-https://jawedhabib.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

जावेद हबीब एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092

Read more article: शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करने के बाद ब्यूटी फील्ड में बनाएं अपना करियर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसर कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसर कोर्सेज में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Client Consultation
Tools And Equipment Knowledge
Hygiene, Sanitation And Self-Grooming
Anatomy Of Hair And Scalp
Hair And Chemical Science
Hair Care
Basic Hair Cuts And Colouring Techniques
Thermal Hair Styling
Texture Change Service
Advance Hair Cut And Colouring
Basic And Creative Men’s Grooming
Salon Management
Salon Internship Programme

प्रश्न :- हेयर ड्रेसर कोर्सेज करने के बाद कहाँ बनायें करियर ?

उत्तर :- Salon Hairdresser
Freelance Hair Stylist
Bridal Hair Specialist
Color Technician
Hair Consultant
Hairdressing Trainer
Fashion Industry Stylist

प्रश्न :- क्या जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है 😕

उत्तर :- जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। जावेद हबीब एकेडमी भले ही फेमस है लेकिन प्लेसमेंट रेट बहुत कम है।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

प्रश्न :- भारत में सबसे बेस्ट हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर : – भारत में सबसे बेस्ट हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

 

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.