शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करने के बाद ब्यूटी फील्ड में बनाएं अपना करियर

आज के समय में हेयर स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाने के बहुत से अवसर है। स्टूडेंट इसका कोर्स करके अपना भविष्य सुधार सकते हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हेयर स्टाइलिस्ट केवल बालों को नहीं संवारते बल्कि इसको खूबसूरत बनाने का भी काम करते हैं। अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट बनने का सपना बहुत समय देख रही हैं तो हम आपको इस फील्ड के बारे में जानकारी देंगे। 

कोर्स का सही तरीके से सेलेक्शन 

अगर आप हेयर ड्रेसर के लिए दाखिला लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले उस एकेडमी का कोर्स देखना चाहिए। कोर्स का सेलेक्शन बहुत समझदारी से और अच्छे से करना चाहिए। कोर्स का सेलेक्शन अगर सही तरीके से नहीं हुआ तो आगे चलकर आपको दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है। स्टूडेंट चाहें तो तो इस फिल्ड में  डिप्लोमा इन हेयर इंटेंसिव, डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी हेयर एंड मेकअप, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ट्रीटमेंट, साइंटिफिक अप्रोच टू हेयर डिजाइनिंग, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ट्रीटमेंट, हेयर क्रैश कोर्स, हेयर पार्ट टाइम कोर्स में से कोई भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार सेलेक्ट करके कर सकती हैं। 

Read more articles: ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें | How to Become a Bridal Makeup Artist

कहां लें एडमिशन 

अगर आप हेयर ड्रेसर कोर्स करना चाह रहे हैं और किसी अच्छी एकेडमी की तलाश में है तो आज आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है। अगर हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी की बात करें तो शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी सबसे बेस्ट है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है जहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट हेयर ड्रेसर का कोर्स करते हैं। शहनाज हुसैन ने इस एकेडमी की शुरुआत बहुत ही कम जगह से की थी।

आज यह एकेडमी देश के साथ – साथ विदेशों में भी काफी फेमस है। शहनाज हुसैन के द्वारा बनाए गए हर्बल प्रोडक्ट भी बाजारों में खूब बिक रहे हैं। इसके साथ ही यहां के ट्रेनर काफी हाई – प्रोफेशनली होते हैं। अगर आप कॉलेज से कोर्स नहीं करना चहती हैं तो आप ट्रेनिंग कोर्स भी कर सकती हैं जो 3 से 6 माह तक के होते हैं। सिर्फ यही नहीं, कई कॉलेज में कॉस्मेटोलॉजी और बारबरिंग प्रोग्राम के बाद ट्रेनिंग भी दी जाती है।

कितनी है शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए फ़ीस 

दोस्तों अगर आप शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में दाखिला लेने जा रहे हैं तो आपको फ़ीस के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में 140000 तक फ़ीस लगती है। इसके साथ ही यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट भी नहीं प्रोवाइड करवाती है। यह कोर्स 2 महीने यानि 60 दिनों का होता है। 

आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां हेयर ड्रेसर का कोर्स करवाया जाता हैं। 

हेयरड्रसिगं कोर्स के लिए टॉप 5 इंस्टिट्यूट

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयरड्रेसिगं कोर्स एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

Read more article: न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:-https://www.meribindiya.com

2. टोनी एंड गाए एकेडमी

टोनी एंड गाए एकेडमी हेयरड्रसिंग के लिए 2 नंबर पर आती हैं। इस एकेडमी में हेयरड्रसिंग को करने की अवधी 2 महीनें की होती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयरड्रसिंग कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार होती हैं, यहां एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website;-https://www.toniguy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

टोनी एंड गाए एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

Read more article: लॉरियल एकेडमी से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर

3. लोरियल एकेडमी,दिल्ली

लोरियल एकेडमी हेयरड्रसिंग कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयरड्रसिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयरड्रसिंग कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार होती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स को करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website:-https://www.lorealprofessionnel.in

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस-J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

4. कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी

कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी में हेयरड्रसिंग कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। हेयरड्रसिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं, और इस कोर्स की फीस की बात करे तो 2 लाख आपको पे करनी होगी। हेयरड्रसिंग कोर्स को सिखाने के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं, लेकिन हेयरड्रसिंग कोर्स को करने के बाद आपको कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी में किसी भी प्रकार की कोई जॉब प्रोवाइड नहीं कराती हैं।

website:-https://academy.kapilssalon.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

5. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट,दिल्ली

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट हेयरड्रसिंग कोर्स के लिए टॉप नंबर 5 पर आती हैं। हेयरड्रसिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं, और इस कोर्स की फीस की बात करे तो 1 लाख 50 हजार आपको पे करनी होगी। हेयरड्रसिंग कोर्स को सिखाने के लिए एक बैच में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं, लेकिन हेयरड्रसिंग कोर्स को करने के बाद आपको वीएलसीसी इंस्टीट्यूट किसी भी प्रकार की कोई जॉब प्रोवाइड नहीं कराती हैं।

website:-https://www.vlccinstitute.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्लीदिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

FAQ:

1. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी किसके लिए प्रसिद्ध हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी इसलिए प्रसिद्ध हैं, क्योंकि शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी को अपने प्रोडक्ट के लिए हर्बल सौंदर्य को पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली हैं, और साथ ही 2006 में अपने कारोबार में बढ़ोतरी करने के लिए इस एकेडमी को चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री  से नवाजा गया हैं।

2. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स कितने समय का होता हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने का समय 1 महीनें का होता हैं, और साथ ही इस कोर्स की फीस 1लाख 50 हजार रुपए आपको पे करनी होगी।

3. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपके पास 10वी,12वी की मार्कशीट होना आवश्यक हैं।

4. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद कौन-कौन से करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आपके सामने काफी ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं, जैसें कि आप किसी बड़े हेयर स्टाइलिंग के साथ मिलकर काम कर सकते हैं, आप किसी पार्टि में लोगों के हेयर स्टाइल बनाकर भी काफी रुपए कमा सकते हैं, और साथ ही आप एक बड़े हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं।

5. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स की क्या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती हैं?

जी हैं, आप शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स की प्रॉपर ट्रेनिंग ले सकते हैं, यहां से ट्रेनिंग लेकर आप किसी भी ब्यूटी सैलून में हेयर कट करने का भी काम कर सकते हैं।

6. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग के साथ ब्यूटी फील्ड में करियर बनाने के लिए और कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध होते हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स के साथ आप ब्यूटी पार्लर,मेकअप आर्टिस्ट,हेयर ड्रेसर,कॉस्मेटोलॉजी कोर्स,स्किन कोर्स, इत्यादि ऐसे अनेक प्रकार के कोर्स आपके सामने हैं, आप इन कोर्सेस के द्वारा किसी में भी करियर बना सकते हैं।

7. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस कितनी होती हैं,और क्या स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने की फीस 1लाख 50 हजार होती हैं, लेकिन यह एकेडमी किसी भी प्रकार का कोई स्कॉलरशिप प्रोवाइड नहीं करवाती हैं।

8. क्या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध होती हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट प्रोवाइड कराई जाती हैं, और बाकी बच्चों को खुद ही बाहर जाकर जॉब देखनी होती हैं।

9. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने की क्या विशेषताएँ हैं?

  • आप हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ट्रेनिंग लेकर किसी ब्राइडल की हेयर स्टाइल भी बना सकते हैं।
  • हेयर स्टाइलिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स हैं,  जिसकी जरुरत आपको किसी-भी-समय पड़ सकती हैं।
  • मेकअप आर्टिस्ट के साथ भी आप काम कर सकते हैं।

10. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी की कितनी ब्रांच हैं,और कहां-कहां स्थित हैं?

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी की 80 हर्बल फ्रैंचाइज़ी क्लीनिक ब्रांच हैं, आइएं कुछ ब्रांच के बारे में हम आपको नीचे बताते हैं।

1. Shahnaz Husain International Beauty Academy (2nd Floor, Kohinoor Mall, Inder Mohan Bhardwaj Marg, Masjid Moth, Greater Kailash, New Delhi, Delhi 110048)

2. Shahnaz Husain Franchise Salon (901-902, 9th Floor, International Trade Tower, Nehru Place, New Delhi, Delhi 110019)

3. Shahnaz Husain (G6H9+9MG, Rasvilas, Saket District Centre, District Centre, Sector 6, Pushp Vihar, New Delhi, Delhi 110017)

11. शहनाज हुसैन एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. शहनाज हुसैन एकेडमी से सबसे पहले आपको हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करना होगा।

Step 2. हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 3. इसके बाद आपको हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।           

Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।  

Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।





Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *