आज के समय में हेयर ड्रेसर की डिमांड काफी बढ़ गई है। बड़े – बड़े सैलून में एक अच्छे आर्टिस्ट की जरूरत रहती है। इस कोर्स को करने का जोश सबसे ज्यादा युवाओं में मिल रहा है। युवा इस क्षेत्र में आकर न सिर्फ पैसा कमा रहे हैं बल्कि अपना करियर ग्रोथ कर रहे हैं। वैसे तो भारत में बहुत सी एकेडमी हैं जो हेयर कोर्स करवाती है लेकिन लॉरियल एकेडमी काफी अच्छी मानी जाती है।
आज के इस ब्लॉग में हम लॉरियल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग में जानेंगे की लॉरियल एकेडमी में कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस कितनी है। इसके साथ ही एडमिशन और प्लेसमेंट की भी जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए हम आपको लॉरियल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Read more article:जानिए कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके करियर में मदद कर सकता है ? |
लॉरियल एकेडमी भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी में से एक है। आज लॉरियल के प्रोड्कट भी मार्केट में काफी तेजी से बिक रहे हैं। इस प्रोड्कट की बात करें तो इनको बिकते हुए 25 साल से भी अधिक का समय हो रहा है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी लॉरियल के प्रोड्कट बिकते हैं। वहीं प्रोड्कट से नाम कमा कर लॉरियल ने कुछ समय बाद अपनी एकेडमी की शुरुआत की थी। देश में आज लॉरियल की कई ब्रांचे मौजूद है,स्टूडेंट यहां से कोर्स करके अपना करियर ग्रोथ कर रहे हैं।
| विवरण (Details) | जानकारी (Information) |
| कोर्स का नाम (Course Name) | प्रोफेशनल हेयरड्रेसिंग कोर्स (ARTH Course) |
| कोर्स की अवधि (Duration) | 2 महीने (कम्पलीट कोर्स) |
| कोर्स की फीस (Fees) | लगभग ₹1,50,000 |
| मुख्य पाठ्यक्रम (Syllabus) | Hair Science, Classic & Advanced Cuts, Color Techniques, Styling, Scalp Series, Men’s Haircut, Shampooing & Hair Care. |
| विशेषता (Specialty) | वर्ल्ड क्लास हेयरड्रेसिंग आर्टिस्ट ‘बर्ट्राम’ द्वारा विकसित ‘कट और स्टाइलिंग’ तकनीक। |
| प्लेसमेंट (Placement) | एकेडमी प्लेसमेंट सहायता (Assistance) प्रदान करती है, जिससे देश और विदेशों में जॉब के अवसर मिलते हैं। |
| प्रशिक्षण की गुणवत्ता | प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा बारीकी से थ्योरी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। |
| सर्टिफिकेशन (Certification) | कोर्स पूरा होने पर L’Oréal Professional की ओर से अतिरिक्त प्रमाणपत्र (Additional Certification) मिलता है। |
अगर आप बाल बनाने, संवारने का शौक रखते है, तो आप के लिए कोर्स एक दम परफेक्ट है। इस कोर्स में आपको Hair Science, Hair Care, Texture, Shampooing, Styling, Consultations, Classic cut, Classic colour, advanced hair cut, Advanced hair colour, Communications, Scalp Series, Men’s hair cut & Long hair styling के बारे में बताया जाएगा।
Read more article: पारुल गर्ग एकेडमी से करें हेयर ड्रेसिंग का कोर्स और बनाएं करियर को बेहतर
| तुलना के बिंदु (Parameters) | लॉरियल एकेडमी (L’Oréal Academy) | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
| ऑल ओवर रैंकिंग | भारत में नंबर 3 पर (हेयर कोर्स के लिए) | भारत में नंबर 1 पर (लगातार 6 बार बेस्ट एकेडमी अवॉर्ड) |
| बैच साइज | 25 – 35 स्टूडेंट्स (भीड़भाड़ वाला) | 12 – 15 स्टूडेंट्स (पर्सनल अटेंशन के लिए) |
| प्लेसमेंट (Placement) | औसत (छात्रों को खुद भी प्रयास करना पड़ता है) | 100% जॉब गारंटी (लिखित में दी जाती है) |
| कोर्स की फीस (Hair) | ₹1,50,000 से ₹2,50,000+ | ₹50,000 से ₹1,50,000 |
| ट्रेनिंग की गुणवत्ता | ब्रांड के अनुसार ग्लोबल तकनीकों पर ध्यान | इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा प्रैक्टिकल आधारित ट्रेनिंग |
| मुख्य विशेषता | ट्रेंडी स्टाइल और ब्रांड वैल्यू | छोटा बैच, 100% प्लेसमेंट और लोन सुविधा |
| लोकेशन | मुंबई और बड़े मेट्रो शहर | दिल्ली और नोएडा (मुख्य सेंटर) |
अगर आप लॉरियल एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहें हैं तो काउंसलर की मदद से ले सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट के माध्यम से भी दाखिला ले सकते हैं। वहीं अगर ऑफ लाइन तरीके से दाखिला लेना चाहते हैं तो एकेडमी में विजिट करके ले सकते हैं। विजिट करने से आपको प्लेसमेंट की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
लॉरियल एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी होने के नाते यहां की फ़ीस भी काफी हाई है। अगर यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स के फ़ीस की बात करें तो 150000 के करीब है। वहीँ अगर कोर्स ड्यूरेशन की बात करें तो 2 महीने का होता है।
लोरियल एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। ऐसे में दाखिला लेते समय ही प्लेसमेंट की जानकारी ले लें की कौन सी ब्रांच में प्लेसमेंट होता है। वैसे तो लॉरियल एकेडमी के किसी भी ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान की जाती है।
आइए अब हम इंडिया की टॉप हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयर एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
टोनी एंड गाए एकेडमी टॉप एकेडमी 2 नंबर पर आती है। टोनी एंड गाए एकेडमी तो वैसे ही देश का जाना माना ब्रांड हैं।हेयरड्रेसिंग कोर्स करने की समय -सीमा 2 महींने का होता हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार हैं। इसमें एक साथ 20 से 25 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।
Website:-https://www.toniguy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
Read more article:कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर
लोरियल एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए 2 महीनें का ड्यूरेशन होता हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आएगा। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 25 से 30 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।
Website:-https://www.lorealprofessionnel.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
लोरियल एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस – J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
कपिल्स एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 4 नंबर पर आती हैं। कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी से आप हेयर कोर्स कर सकते हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने की समय -सीमा 2 महीनें का होता हैं, और इसकी फीस 2 लाख होती हैं। कपिल्स एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।
Website:-https://academy.kapilssalon.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
कपिल्स एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस-Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
वीएलसीसी एकेडमी हेयरड्रेसिंग कोर्स के लिए 5 नंबर पर आती हैं। वीएलसीसी एकेडमी की फीस 1 लाख 50 हजार होती हैं।हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने की समय -सीमा 2 महीनें का होता हैं । वीएलसीसी एकेडमी में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।
Website:-https://www.vlccinstitute.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
उत्तर: लोरियल एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स को 2 भाग में बाटा गया हैं।
Short term
long term
शॉर्ट टर्म – शॉर्ट टर्म में आपको हेयर कट और हेयर स्टाइलिंग की पूरी जानकारी दी जाती हैं,और इस कोर्स को करने के लिए आपको 1वीक का समय लगता हैं।
लॉग टर्म – लॉग टर्म में आपको बेसिक टू एडवांस और साथ में हेयरड्रेसर बनने की पूरी जानकारी आपको दी जाएगी और इस कोर्स को करने के लिए 6 महिंने का समय लगता हैं।
उत्तर: लोरियल एकेडमी से अगर आप कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 महीनें का समय लगेगा।
उत्तर: हेयर ड्रेसर बनने के लिए आपको अधिक से अधिक एक्सपीरियंस होना चाहिए।
एक हेयर ड्रेसर बनने के बाद आपको देश और विदेशों में जाने का मौका मिलता हैं।
हेयर ड्रेसर बनने के बाद आप खुद का सैलून ओपन कर सकते हैं।
उत्तर: लोरियल एकेडमी से सर्टिफिकेट लेने के बाद आप इस सर्टिफिकेट को किसी भी सैलून में जाकर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसका सर्टिफिकेट को प्राप्त करके आप खुद का सैलून खोल सकते हैं।
उत्तर: लोरियल एकेडमी में सभी स्टूडेंट को बहेतर क्लास प्रोवाइड की जाती हैं। जहां पर स्टूडेंट को बारीकी से समझाया जाता हैं, जिसकी सहायता से स्टूडेंट देश के किसी-भी-कोने में जाकर जॉब कर सकते हैं। लोरियल एकेडमी में प्रोफेशनल के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती हैं।
उत्तर: Step 1. लोरियल एकेडमी से पहले आप हेयरड्रेसिंग कोर्स करेगें।
Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।
