सुंदर दिखना हर किसी की खवाहिश होती है फिर वह महिला हो या पुरुष सभी को सुंदर दिखना पसंद है। आज के समय में लोग अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए मेकअप का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही किसी फंक्शन में जाने से पहले लोग सुंदर दिखने के एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में जाते है। पहले जहां केवल महिलाएं ही मेकअप किया करती थी वहीं अब पुरुष भी मेकअप करते हैं। इनको खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी एक मेकअप आर्टिस्ट की होती है। अगर आप भी अपना करियर एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बनाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। मेकअप इंडस्ट्री में बनाएं करियर, जॉब्स के साथ ऐसे शुरू करें अपना काम ?
मेकअप आर्टिस्ट का कार्य
किसी भी चेहरे को सुंदर बनाना मेकअप आर्टिस्ट का मुख्य कार्य होता है। मेकअप आर्टिस्ट यह पता लगाता है कि किसी के चेहरे के अनुसार उस पर कैसा मेकअप सूट करेगा, वो व्यक्ति कैसे सुंदर लगेगा। ये सारा काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है। फिल्मों और टीवी सीरियल में आपने देखा होगा कि कैसे एक सामान्य सी दिखने वाली लड़की बहुत सुंदर दिखने लगती है। ये सब मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है। लड़कियों की तरह ही लड़कों का भी मेकअप होता है, जिससे वह ज्यादा स्मार्ट दिखें।
Read more article: HAIR COURSE कौन – कौन से होते हैं ? यहां जानिए हेयर कोर्स का संपूर्ण डिटेल
प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स :-
एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग और मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना पड़ेगा। यह दोनों ही कोर्स एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग और मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 4 -5 महीने है।
अगर आप डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करते हैं तो उसमें आपको पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप के बारे में पूरी डिटेल प्रदान की जाती है। वहीं Master in Makeup and Hairstyling Course में स्टूडेंट को पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप के साथ – साथ प्रोस्थेटिक मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। इस दोनों ही कोर्सेज की फ़ीस लगभग 1 लाख 20 से लेकर 1 लाख 70 हजार तक है।
मेकअप कोर्स के बाद जॉब के साथ में करें यह काम
मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट चाहें तो ऑनलाइन तरीके से ट्रेनिंग देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेनिंग 3 -4 घंटे की होती है ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो खुद का भी सैलून या मेकअप एकेडमी ,सैलून भी स्टार्ट कर सकते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट चाहें तो एक फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट भी महीने के 50 -70 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी :-
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. Atul chauchan makeover Academy Delhi
Atul chauchan makeover Academy मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार वहीं ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। Atul chauchan makeover Academy से स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
आप Atul chauchan makeover Academy Delhi के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094 करें।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के एड्रेस
1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
3 . पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नम्बर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार + जीएसटी देना पड़ता है। वहीं पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 28 डे का है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट भी स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094 करें।
पारुल गर्ग एकेडमी के पूरा पता :-
web :- https://www.parulgargmakeup.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002