हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में महिलाएं इस तरह से बनाएं करियर और महीने के कमाएं लाखों रुपए

हर इंसान आज के समय में सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए वह महीने के लाखों रुपए तक खर्च करने को तैयार है। महिला हो या पुरुष सभी अपने शारीरिक सुंदरता के साथ – साथ हेयर को भी दिखाना चाहते हैं। इसकी वजह से ब्यूटी पार्लर और सैलून की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। वहीं हर व्यक्ति को यह पता है कि बाल अगर सुंदर रहेंगे तो चेहरा अपने आप खूबसूरत दिखाई देगा।

इस खूबसूरती को बढ़ाने में हेयर ड्रेसर का बहुत योगदान होता है। ऐसे में इस क्षेत्र में लगातार करियर बनाने के अवसर भी बढ़ रहें हैं। पुरुषों के साथ – साथ महिलाएं भी इस क्षेत्र में लगातार करियर बना रहीं हैं। आइए इस ब्लॉग में बताते है कि कैसे महिलाएं हेयर ड्रेसर बनकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं। 

Read more article: जानिए कैसे सलाहकार फ़ूड डाइटिशियन बनकर लोगों को और संगठनों को सलाह दे सकते हैं?

क्या होते हैं हेयर ड्रेसर?

दोस्तों ब्लॉग को शुरू करने से पहले आइए जानते हैं कि एक हेयर ड्रेसर क्या होता है ? तो दोस्तों हेयर ड्रेसर का काम बालों को संवारना और उनको खूबसूरत दिखाना है। इसके साथ ही हेयर ड्रेसर अलग – अलग तरीके से बालों को काटने का भी काम करते हैं। यह हेयर ड्रेसर चेहरे के अनुरूप बाल को काटने का काम करते हैं।

जहां कुछ समय पहले तक इस क्षेत्र में केवल पुरुष की काम करते थे वहीं अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम करने के लिए लगातार आगे आ रही हैं। महिलाओं के लिए हेयर ड्रेसर के रूप में काम करने के कई मौके हैं। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले कम्युनिकेशन स्किल और हेयर कटिंग के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरुरी है। 

कैसे मिलता है हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में प्रवेश 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कहाँ पर प्रवेश लेना होगा तो बता दें कि इसके लिए किसी भी अच्छी एकेडमी में जाकर प्रवेश ले सकते हैं। आज दिल्ली में हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी मौजूद हैं।

इन एकेडमी में अगर बेस्ट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, वीएलसीसी एकेडमी दिल्ली, लेक्मे एकेडमी दिल्ली, जावेद हबीब हेयर ड्रेसर आदि हैं।  इन एकेडमी में प्रवेश के लिए किसी भी तरह के एग्जाम देने की जरुरत नहीं है और आसानी से डारेक्ट ही इसमें प्रवेश लिया जा सकता है। 

हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में प्रवेश के लिए क्या होना चाहिए योग्यता 

हेयर ड्रेसर के रूप में प्रवेश के लिए योग्यता कि बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरुरी है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स रखे गए हैं जैसे कि सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स। इसीलिए उम्मीदवार अपनी इच्छाअनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते हैं।

क्या हैं हेयर ड्रेसर के रूप में करियर की संभावनाएं 

किसी भी महिला को एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए कोर्स करना जरुरी है। कोर्स को करने के बाद वह आसानी से इस क्षेत्र में नौकरी कर सकती हैं। अगर हेयर ड्रेसर का कोर्स कर नौकरी की बात करें तो हेयर सलून मैनेजर , हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर कंसलटेंट , हेयर ड्रेसर बनकर वह अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

हेयर ड्रेसर का कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है। वहीं महिलाएं थोड़ा पैसा लगाकर अपना खुदका सैलून भी खोल सकती हैं। इसके साथ ही हेयर ड्रेसर के अंदर यह क्वालटी होनी चाहिए कि वह क्लाइंट को कैसे अपने तरफ आकर्षित करता है। 

Read more article: नेल्स मंत्रा और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – नेल टेक्निशियन कोर्स के लिए बेस्ट कौन है? |

हेयर ड्रेसर बनने के बाद वेतन

आज के समय में हेयर ड्रेसिंग का क्षेत्र तेजी से ग्रोथ करता हुआ क्षेत्र है। यह क्षेत्र महिलाओं के करियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट है। अगर हेयर ड्रेसर के महीने की सैलरी की बात करें तो एक हेयर ड्रेसर महीने का 40 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

वहीं जब इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाता है तब सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है। वहीं भारत के साथ – साथ विदेशों में भी हेयरड्रेसर्स की काफी अधिक डिमांड है तो महिलाएं इस कोर्स को करके विदेशों में भी जॉब पा सकती हैं। 

आइएं आब हम आपको कुछ टॉप एकेडमी के बारे में विस्तारपूर्व बताते हैं।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर कोर्स एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयर एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं।

पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस-Shop No-1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,नियर सेक्टर18मेट्रो स्टेशन,सेक्टर नोएडा

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने,नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली

Website :- www.meribindiya.com

2. टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली

टोनी एंड गाए एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 2 नंबर पर आती हैं। इस एकेडमी में हेयर कोर्स को करने की अवधी 2 महीनें की होती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार होती हैं, यहां एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

Website:-https://www.toniguy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

टोनी एंड गाए एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

3. लोरियल एकेडमी,दिल्ली

लोरियल एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार होती हैं।लोरियल एकेडमी के एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं।कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

Website:-https://www.lorealprofessionnel.in

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

निष्कर्ष – आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि महिलाएं हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में कैसे करियर बनाकर महीने लाखों रुपए कमा सकती हैं। इसके साथ-साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि हेयरड्रेसर बनने के लिए आपको कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है और जब आप हेयरड्रेसर बन जाएंगे तो उसके बाद आप हर महीने कितने रुपए का वेतन पा सकते हैं। आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें। 

Read more article: जानिए Lakme Academy में करवाए जाने वाले ब्राइडल मेकअप कोर्स की जानकारी

महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “Women Career Option” को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

FAQ:

1. हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए क्या आवश्यक योग्यता और कौशल होते हैं?

– अगर आप एक हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं, और पढ़े-लिखे भी नहीं हैं, तब भी आप यह कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में किसी भी प्रकार की कोई डिग्री की जरुरत इतनी नहीं पड़ती हैं।

2. हेयर ड्रेसिंग में कौन-कौन से कोर्स और ट्रेनिंग उपलब्ध हैं, जो महिलाओं को इस क्षेत्र में सफल बना सकते हैं?

– हेयर ड्रेसिंग में अनेक प्रकार के कोर्स करवाएं जाते हैं, जैसे कि  

1. Certificate in hair dressing

2. Diploma in hairdressing course

3. Master In hairdressing course

4. Certificate in hair styling course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकडेमी के Diploma in hairdressing course and Master In hairdressing course इंडिया के बेस्ट हेयर ड्रेसिंग कोर्स माने जाते हैं।

3. हेयर ड्रेसर के रूप में महिलाओं को अपना करियर कैसे स्थापित करना चाहिए और किन महत्वपूर्ण कदमों का पालन करना चाहिए?

– हेयर ड्रेसर के रुप में महिलाएं को कुछ महत्तपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जैसें कि

  • एक बेस्ट ट्रेनिंग के तौर पर सही ढंग से क्लास ले ताकि कोई सेशन आपसे छूट नहीं जाएं।
  • किसी अच्छे ट्रेनिगं एकेडमी से हेयर ड्रेसर बनने की ट्रेनिंग ले ताकि आप एक बहेतर तरीके से अपने जीवन में बहेतर अनुभव प्राप्त कर सकें।
  • जितना हो सके उतना प्रैक्टिस करें,और यह प्रैक्टिस सबसे पहले अपने फैमली में अप्लाई करे ताकि आपको पता चल जाए कि आप किस तरह से अभ्यास कर रहे हैं।
  • एक साल की सैलरी की चितना ना करके ज्यादा से ज्यादा काम पर फोक्स करे जिससे अच्छा वर् experience हो सके।

4. हेयर ड्रेसिंग व्यवसाय में सफलता पाने के लिए कौन-कौन सी मार्केटिंग रणनीतियाँ और नेटवर्किंग तकनीकें महत्वपूर्ण हैं?

  • एक हेयर ड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए मार्केटिंग का उपयोग करें जहां से आप अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करते हैं, तो उसको कहिं-ना-कहिं पोस्ट करे। जैसें कि Instagram, Facebook, Social Media,vlogs,quora,whatsapp,youtube. ect इन सभी पर आप पोस्ट करके अपनी मार्केटिंग को और भी ज्यादा फेमस कर सकते हैं।
  • अपने क्लिंट के कांटेक्ट नंबर की लिस्ट बनाके रखे। जिससे कि उन्हें टाइम-टाइम पर अपना वर्क दिखाते रहे। 

5. हेयर ड्रेसर के रूप में लाखों रुपए कमाने वाली महिलाओं की कुछ प्रेरणादायक कहानियाँ क्या हैं, और उनसे क्या सीखा जा सकता हैं?

एक हेयर ड्रेसर महिला से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे कि सैलूनों में किस तरह से आपको हेयर को काटना चाहिएं, और किस तरह से एक बेस्ट हेयर ड्रेसर बन सकते हैं। इन सभी के साथ आप अपने करियर में काफी ग्रोथ कर सकते हैं। जिस तरह से एक ट्रेनर्स सभी अपने स्टूडेंट को सिखाते हैं।

6. हेयर ड्रेसर बनने के बाद विदेशों में जॉब कैंसे पाएं?

Step 1. पहले आप किसी इंडियन एकेडमी से हेयरड्रेसिंग कोर्स करेगें।

Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *