अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है और अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोलना चाह रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक मेकअप स्टूडियो खोलने में कितना खर्च आता है ?
आपको बता दें कि एक मेकअप स्टूडियो खोलने के लिए सबसे पहले प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना पड़ेगा और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा।
Read more Article : कैसे बनें फैशन और सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट, जानिए कौन सा करें कोर्स ?
आइए अब हम आपको इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान करते हैं जहाँ प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाया जाता है साथ ही प्रोफेशनल मेकअप सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इन एकेडमियों से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर ही निकलते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज और मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, Hair course, Nail course, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives dubai आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सिर्फ 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता
इंडिया की दूसरी सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच।. पर्ल एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर पर्ल एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो इसकी फ़ीस 4 लाख 20 के करीब में है वहीं ड्यूरेशन 11 मंथ है। पर्ल एकेडमी अपने कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान करती है।
Web : https://www.pearlacademy.com/
पर्ल एकेडमी दिल्ली का पता :-
Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई भारत की थर्ड सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी के एक बैच में 200 से भी ज्यादा स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है और वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में भी किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
web : https://anuragmakeupmantra.in
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई का पता :-
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
मेकअप स्टूडियो खोलते समय सही लोकेशन और किराया के बारे में पहले से जानकारी ले ले। अगर यह मेकअप स्टूडियो किसी मेट्रो शहर में खोल रहे हैं तो वहां का किराया काफी महंगा पड़ेगा।
Read more Article : मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर: कोर्स एंड फीस ।
वहीं मेकअप स्टूडियो किसी छोटे शहर में खोल रहे हैं तो वहां का किराया काफी सस्ता होगा। ऐसे में यह आपको ध्यान रखना है कि मेकअप स्टूडियो कहाँ खोल रहे हैं। आपके मेकअप स्टूडियो का रेट 10000 से लेकर 1 लाख रुपए मंथली तक हो सकता है।
आपका मेकअप स्टुडिओ जितना सुंदर दिखेगा कस्टमर उतने ज्यादा अट्रैक्ट होंगे और आएंगे। इसलिए आकर्षक और प्रोफेशनल दिखाने के लिए मेकअप स्टुडिओ का इंटीरियर करवाना बहुत जरुरी है। आज के समय इंटिरयर करवाने में ही कम से काम 2 -3 लाख रुपये तक खर्च हो जायेगा। इसके अलावा आप जितना ज्यादा मॉडर्न लुक देंगे उतना ही ज्यादा पैसे खर्च होंगे।
अगर आप एक मेकअप स्टुडिओ खोल रहे हैं तो प्रोफेशनल मेकअप किट्स, ब्रश सेट्स, हेयर स्टाइलिंग टूल्स, स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर आप इन सभी चीजों को खरीदेंगे तो शुरुआत में ही कम से कम 2 -3 लाख रुपए लग जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं तो इसका कॉस्ट थोड़ा महंगा पड़ेगा।
अगर आप अपना मेकअप स्टूडियो खोल रहे है तो उसमे स्टाफ रखना पड़ेगा। ऐसे में अलग – अलग स्टाफ की सैलरी भी अलग होती है। मेकअप स्टूडियो में अगर एक्स्पीरियस वाले स्टाफ को आप रखते हैं तो उनकी सैलरी ज्यादा देनी पड़ेगी वहीँ फ्रेशर या फिर ट्रेनी स्टाफ को कम सैलरी देनी पड़ेगी। आपके मेकअप स्टूडियो में जितना अच्छा स्टाफ होगा उतने ही ज्यादा क्लाइंट बार – बार सर्विस लेने ले लिए आएंगे।
मेकअप स्टुडिओ का जितना ज्यादा मार्केटिंग और प्रमोशन करेंगे उतना ही ज्यादा कस्टर आने के चांस है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से मार्केटिंग कर सकते हाँ। ऐसे में शुरुआती समय में मार्केटिंग करने पर 10000 से 50000 तक खर्च आएगा।
Read more Article : कैसे शुरु करें खुद का ब्यूटी पार्लर? | How to Start your Own Beauty Parlor?
ऑफलाइन मार्केटिंग में आप बैनर लगवा सकते हैं साथ ही पैंपलेट बटवा सकते हैं और विजिटिंग कार्ड बाट सकते हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग में ऑनलाइन एड चला सकते हैं और सोशल मीडिया पर स्टूडियो को प्रमोट कर सकते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया सबसे अच्छी जगह है मार्केटिंग करने का जहाँ कम समय और कम पैसे में मार्केटिंग हो सकती है।
किसी भी बिजेनस को शुरू करने से पहले लाइसेंस लेना जरुरी है। अगर आप अपना मेकअप स्टूडियो खोल रहे हैं तो GST रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, और MCD से लाइसेंस लेना पड़ेगा। जिसका टोटल कॉस्ट 10 हजार से 20 हजार आएगा। ऐसे में लाइसेंस के लिए भी मेकअप स्टुडिओ खोलने से पहले ही अप्लाई कर दें।
अगर मेकअप स्टूडियो खोलने का टोटल खर्च की बात करें तो शुरुआत में 5 लाख से लेकर 10 लाख तक आएगा। इसके अलावा आप अपने मेकअप स्टूडियो में अगर कुछ अलग करवाते हैं तो उसका चार्ज अलग से लगेगा। ऐसे में इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपना खुद का मेकअप स्टुडिओ खोल सकते हैं।