Table of Contents

Enquire Form

Explore By Category

श्रेणियां

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके, पाएं विदेश में जॉब

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके, पाएं विदेश में जॉब

ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री में से एक है। आज के समय में यह इंडस्ट्री विदेशों में भी तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। इस क्षेत्र में कई फिल्ड है जिसमें स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं और अपना करियर ग्रोथ करना चाहते है तो हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करके करियर बना सकते हैं। मेकअप के साथ – साथ लोग अपने बालों को भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। ऐसे में जिन स्टूडेंट का मन हेयर स्टालिस्ट बनने का है वह इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के कई फायदें हैं इसके साथ ही करियर बनाने के अच्छा अवसर भी है। दोस्तों देश के साथ – साथ विदेशों में अगर आप हेयर स्टालिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। आइए आज के इस ब्लॉग में हम बताते हैं कि ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके विदेशों में जॉब कैसे कर सकते है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के फायदें क्या – क्या है ?

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट क्या होते हैं ?

दोस्तों खूबसूरत दिखने के लिए जितना योगदान चहरे का होता है उतना ही योगदान बालों का भी होता है। अगर आपके बालों की कटिंग अच्छी है तो खूबसूरती में चार -चाँद आपने आप लग जाता है। आज के समय में बालों की इस खूबसूरती को बढ़ाने में हेयर स्टाइलिस्ट का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आप भी इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो पहले इसके लिए कोर्स करना पड़ेगा। जो व्यक्ति हेयर का इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स करता है  तो वह इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कहलाता है। 

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनते समय इन बातों का रखें ध्यान। 

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनना आसान नहीं है। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस क्षेत्र में रूचि होना जरुरी है। इस क्षेत्र में वही लोग रह सकते हैं जिन्हें अपने काम के प्रति लगाव होगा। अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो यह क्षेत्र आपके लिए सबसे बेस्ट है। दोस्तों  इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए हमे सबसे पहले किसी डोमेस्टिक सेंटर से डोमेस्टिक हेयर स्टाइलिस्ट  का सर्टिफिकेशन  कोर्स करना पड़ता है।

हेयर स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में एक्सपर्ट लोगों की मानें तो अगर आप  (IBE) के द्वारा किसी एसोसिएट एकेडमी से कोर्स को करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा है।  उसके बाद इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) सेंटर से इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स किया जाता है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)  सिर्फ एक ऐसी अकादमी  है जो इंटरनेशनल लेवल का सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराती है।

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद कहां करें जॉब ?

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद आप खुद का सैलून खोलकर या फिर किसी भी मेकअप एकेडमी में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट का जॉब विदेशों में करना चाहते हैं तो ibe के द्वारा प्रमाणित मार्कशीट होना जरुरी है। अगर आपके पास  ibe के द्वारा प्रमाणित मार्कशीट है तो बड़ी – बड़ी ब्यूटी कंपनी अपने आप जॉब देती हैं।

इसकोर्स करने के बाद बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कुछ समय तक विदेशों में जॉब करते हैं। ऐसा करने से उनका एक्सपीरियंस और बढ़ जाता है और खुद का सैलून खोलकर ऐसे लोग अच्छा पैसा कमाते हैं। आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं और मनचाहा रुपए कमा सकते हैं। 

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के लिए ओरेन एकेडमी कैसी है ?

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के लिए ओरेन एकेडमी सबसे बेस्ट हैं। यहां बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स करवाया जाता है। अगर इस एकेडमी में हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के फ़ीस की बात करें तो यहां पर फ़ीस 1 लाख 40 हजार तक है। वहीं इसकी ड्यूरेशन 2 महीने की है। इस कोर्स को करवाने के बाद में स्टूडेंट को खुद से जॉब सर्च करनी पड़ती है। अगर देखा जाए तो ओरेन एकेडमी की कई ब्रांचें भी खुल गई है।   देश के ज्यादातर राज्यों में इसकी ब्रांचें हैं। ऐसे में जब भी आप दाखिला लेने जाए तो ब्रांच और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी अवश्य ले लें। 

आखिर कितनी होती है हेयर स्टाइलिस्ट की सैलरी ?

हेयर स्टाइलिस्ट की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है। अगर आप खुद का सैलून खोल लेते हैं तो महीने का लाखों रूपए कमा सकते हों। इसके साथ ही फ़्रीलांसर हेयर स्टाइलिस्ट और भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपने  कोर्स करने के बाद विदेशों से ट्रेनिंग लिए है तो सैलरी अपने आप बढ़ जाएगी। 

आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकरी प्रदान करते हैं जहां हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करवाया जाता है। 

1. Meribindiya International Academy Noida

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आज ब्यूटी इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट एकेडमी बन गई है। पिछले चार सालों से इस एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। यह एकेडमी नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है। इसके साथ ही इसकी दूसरी ब्रांच राजौरी गार्डन के पास में मौजूद है। इस एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इतना ही नहीं कोर्स करवाने के बाद में प्लेसमेंट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

इस एकेडमी की शुरुआत इंजी माही मैम ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ कर की थी। भारत के अलावा विदेशों से आकर भी स्टूडेंट यहां कोर्स को करते हैं। भारत में अन्य एकेडमी के मुकाबले इस एकेडमी में बच्चों के सभी तरह के डाउट को अच्छी तरह से क्लियर किया जाता है। आज देश के बड़े – बड़े सैलूनों में यहां के स्टूडेंट जॉब कर रहे हैं।

2. Lakme Academy Delhi

लेक्मे एकेडमी भी भारत की बेस्ट एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी को हेयर कोर्स कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर रखा गया है। इस एकेडमी की ब्रांच भारत के अलावा विदेशों में भी फैली हुई है। लेक्मे एकेडमी में आप स्किन और मेकअप से जुड़े हुए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। यहां से आप अगर चाहे तो बेसिक मेकअप कंसेप्ट सीख लें। उसके बाद चाहे तो एडवांस कोर्स भी सीख सकते है। कोर्स करवाने के बाद इस एकेडमी में प्लेसमेंट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। 

3. VLCC Institute Delhi

वीएलसीसी एकेडमी देश की सबसे पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की आज देश के हर राज्य में ब्रांचें खुल गई है। ऐसे में महिलाएं  किसी भी शहर से या राज्य से ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। इस एकेडमी में ट्रेनर्स भी काफी प्रोफेशनली है। यहां कोर्स करने वाले स्टूडेंट को ब्यूटी के फिल्ड की बारीकी से जानकारी प्रदान की जाती है।

https://www.meribindiya.com/blog/enroll-in-microblading-course-at-mbia/

अगर VLCC Institute के कोर्सेज पर गौर करें तो यहां के कोर्सेज का समय भी बहुत कम होता है। ऐसे में महिलाएं कम समय में कोर्सेज करके आसानी से करियर ग्रोथ कर सकते हैं। अगर प्लेसमेंट पर गौर करें तो यहां से कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है। 

महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें , INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

एक प्रतिक्रिया

  1. Mera Naam Akansha hai, Mai Jabalpur se hu. Meri Badiya International Academy ek aisi academy hai jisne mujhe har tarah se impress kiya hai. Yahan ki trainers lajawab hai. Faculty members aur staff members ka dedication aapko har kadam par milta rehta hota hai. MeriBindiya International Academy mein padhne ka anubhav sachmuch adbhut raha hai. Yahan ke makeup courses ne mere career ko naye uchayi tak pahunchaya hai. Makeup ke shikshan mein kadam rakhte samay, main kaafi anxious thi, lekin yahan ke trainers aur staff ne mujhe puri tarah se support kiya hai, aur isse mere makeup skills mein vishwas badha hai.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *