मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है ऐसे में लाखों युवा इसमें करियर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। मेकअप कोर्स और ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमियां भी भारत में कई खुल गई है। ऐसे में एडमिशन के समय यह सवाल दिमाग में आता है कि कौन से एकेडमी से कोर्स करना बेहतर होगा। कौन सी एकेडमी कोर्स, फीस, प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के लिहाज से अच्छी है? ऐसे में आज हम दो पॉपुलर मेकअप एकेडमी की तुलना करेंगे सान्या शिफा मेकअप एकेडमी और मेकओवर बाय मानवीन मेकअप एकेडमी के कोर्स, फ़ीस, प्लेसमेंट आदि के बारे में।
sanya shifa makeup academy दिल्ली एनसीआर की फेमस मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी की शुरुआत Sanya and Shifa दो प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ने की थी।
Read more Article : Sanya Shifa Makeup Academy में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं जानिए फ़ीस, एडमिशन, प्लेसमेंट के बारे में पूरी जानकारी ?
sanya shifa makeup academy में वह स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं जो मेकअप कोर्स, हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना चाहते हैं। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
Makeover by Manveen Makeup Academy दिल्ली एनसीआर की फेमस मेकअप एकेडमी है। यहां मेकअप कोर्स सेल्फ मेकअप कोर्स और ब्राइडल मेकअप कोर्सेस कर सकते हैं। इस एकेडमी की ऑनर Manveen Kaur जो दिल्ली एनसीआर की मेकअप आर्टिस्ट मानी जाती है।
Manveen Kaur ने मेकअप एकेडमी की शुरुआत नए स्टूडेंट को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनाने के उद्देश्य से किया। आज Makeover by Manveen Makeup Academy के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
यह एकेडमी स्टूडेंट को किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
चलिए सबसे पहले हम आपको सान्या शिफा मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
1. Basic to Advance Makeup Course
2. Professional Bridal Makeup Course**
3. Self Grooming Course
4. Hair Styling Course
5. Advance Makeup & Hair Course
आइए अब हम आपको मेकओवर बाय मानवीन मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
1. सेल्फ मेकअप कोर्स
2. 2 DAY सेल्फ मेकअप वर्कशॉप
3. प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज के ड्यूरेशन और फ़ीस के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
चलिए सबसे पहले हम Sanya Shifa Makeup Academy के Sanya Shifa Makeup Academy के कोर्सेज ड्यूरेशन और फ़ीस की जानकारी प्रदान करते हैं।
Sanya Shifa Makeup Academy के Basic to Advance Makeup Course का ड्यूरेशन 1.5 – 2 महीने है और फ़ीस ₹85,000 से ₹1,20,000 है। Professional Bridal Makeup कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने है और फ़ीस ₹1,50,000 के करीब है।
वहीं Self Grooming कोर्स की ड्यूरेशन 7-10 दिन है वहीं फ़ीस ₹10,000 – ₹15,000 इसके साथ ही Hair Styling Course का ड्यूरेशन 1 महीना और फ़ीस ₹40,000 से ₹60,000 है।
इसके अलावा Advance Makeup & Hair styling Course कोर्स की ड्यूरेशन 2.5 – 3 महीने है और ₹1,80,000 से ₹2,50,000 है। इन सब कोर्स में मेकअप किट जुड़ा नहीं है। आपको कोर्स ज्वाइन करने के बाद मेकअप किट अलग से खरीदना होगा। मेकअप किट का कॉस्ट 50 हजार से 80 हजार तक होती है।
Makeover by Manveen Makeup Academy में करवाए जाने वाले Self Makeup Course की फ़ीस 10000 के करीब में है और इसका ड्यूरेशन 8 दिन है।
Read more Article : कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या है? | Career Opportunities After Cosmetology Course
वहीं Two Days Self Makeup Workshop की फ़ीस 5500 है और इसका ड्यूरेशन 2 दिन है।
Makeover by Manveen Makeup Academy में करवाए जाने वाले Professional Makeup Course की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है और इसका ड्यूरेशन 2 मंथ है।
चलिए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के कोर्सेज और प्लेसमेंट की जानकारी प्रदान करते हैं।
Sanya Shifa Makeup Academy से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नह दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। आपको बता दें कि प्लेसमेंट के लिए एकेडमी की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं की जाती है।
Makeover by Manveen Makeup Academyसे कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। आपको बता दें कि प्लेसमेंट के लिए एकेडमी की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं की जाती है। आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के खासियत के बारे में बताते हैं।
1. Sanya Shifa makeup Academy के एक बैच में 30 – 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन आसानी से मिल जाता है।
2. Sanya Shifa makeup Academy में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
3. Sanya Shifa यहां खुद क्लास लेती हैं और स्टूडेंट को ट्रेनिंग देती है।
4. Sanya Shifa makeup एकेडमी में प्रैक्टिकल और लाइव ट्रेनिंग भी दिया जाता है।
1. Makeover by Manveen Makeup Academy में 30 – 40 स्टूडेंट का बैच चलता है ऐसे में यहां एडमिशन आसानी से मिल जाती है।
2. Makeover by Manveen Makeup Academy में अन्य एकेडमी के मुकाबले कोर्स ड्यूरेशन कम है ऐसे में स्टूडेंट कम समय में ही सीखकर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
3. Makeover by Manveen Makeup Academy में कोर्सेज की फ़ीस भी बहुत कम है।
4. Makeover by Manveen Makeup Academy में Manveen खुद क्लास लेती हैं जिससे बच्चे एक्सर्ट बनकर ही निकल सकें।
आइए अब है दोनों ही एकेडमी के कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
1. Sanya Shifa makeup Academy में फ़ीस तो कम है लेकिन मेकअप कीट मॉडल और पोर्टफोलियो शूट्स का पैसा अलग से लगता है।
2. Sanya Shifa Makeup Academy की 2 ब्रांचे हैं और दोनों ही दिल्ली में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए दिल्ली ही आना पड़ेगा।
3. Sanya Shifa Makeup Academy के एक बैच में 30 से 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ट्रेनर के फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
4. Sanya Shifa Makeup Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
1. Makeover by Manveen Makeup Academy के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता और स्टूडेंट को सिखने में भी दिक्क्त होती है।
2. Makeover by Manveen Makeup Academy की एक ही ब्रांच है जो नोएडा में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए नोएडा ही आना पड़ेगा।
3. Makeover by Manveen Makeup Academy में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
4. Makeover by Manveen Makeup Academy में फ़ीस भले ही कम है लेकिन कई तरह के चार्ज जैसे – मॉडल का चार्ज, कीट का पैसा अलग से लिया जाता है जो बढ़कर 1 – 2 लाख के करीब में हो जाता है।
आइए अब हम आपको भारत की टॉप 3 ऐसे मेकअप एकेडमी की बात करें हैं जहाँ से कोर्स करके स्टूडेंट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नंबर 1 मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है।
इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।
Read more Article : एडवांस मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर के विकल्प । Advanced Makeup – Courses Detail and Career Options
Meribindiya International Academy के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
Fat Mu Pro Makeup school भारत की 2 सबसे बेस्ट एकेडमी है। एक एकेडमी में मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार और कोर्स ड्यूरेशन 3 मंथ है। Fat Mu Pro Makeup school के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है और यह एकेडमी किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है।
Fat Mu Pro Makeup school का पता :-
इसका पता 4th Floor, Prabhat Chembers, Plot No. 92, S. V. Road, Khar West, Mumbai – 400052 है।
भारत की 3 सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है Pearl Academy . इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Pearl Academy में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 से 3 लाख के करीब में है और ड्यूरेशन 2 मंथ के करीब में है। यहां भी किसी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पर्ल एकेडमी का पता :-
Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065