शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। इस एकेडमी को हर कोई जनता है। यहां पर ब्यूटी से जुड़े सभी तरह के कोर्सेज को करवाया जाता है। इसके साथ ही शहनाज हुसैन के द्वारा हर्बल कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍टों की धूम है। इन प्रोडक्‍टों को हाथों-हाथ लिया जाता है। शहनाज हुसैन वो महिला उद्यमी हैं जिनका नाम ही ब्रांड बन गया। हालांक‍ि, सफलता का यह रास्‍ता इतना आसान भी नहीं था। कभी घर के बरामदे से उन्‍होंने अपने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बेचे हैं। शहनाज हुसैन के बारे में यह बताया जाता है कि इनकी शादी भी बहुत कम उम्र में हो गई थी। साल 2006 शहनाज हुसैन को पदम् श्री से भी सम्मानित किया गया था।  

शाहनाज़ हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की शुरुआत

Shahnaz Husain Academy भारत की बेस्ट एकेडमी में से एक है।  इस एकेडमी में स्टूडेंट को  Practical  और Professional हर प्रकार की जानकारी दी जाती है | Beauty Industry लगातार बढ़ रही है और यहाँ रोज़ नई Techniques आ रही हैं इन सभी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर ही Course Design किये जाते हैं | यहाँ Graduation और Post Graduation सभी प्रकार के Courses उपलब्ध है जो आपके लिए Career के नए द्वार खोलने में सहायक होते हैं | Shahnaz Husain Academy में छात्रों को Beauty Care के सभी Treatment की जानकारी दी जाती है ताकि वह Beauty Field में एक बेहतरीन कैरियर बना सकें |

Read more article :डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स और कैरियर विकल्पों की पूरी जानकारी |

आइए अब हम आपको शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं। 

1. मेकअप कोर्स 

शहनाज हुसैन एकेडमी में वैसे तो कई तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं लेकिन मेकअप कोर्स सबसे बेस्ट है। मेकअप कोर्स करने के बाद आप मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। मेकअप करने के बाद किसी भी महिला या पुरुष को उनके हिसाब से सुन्दर बनाया जाता है। यदि सरल भाषा में कहा जाए वह व्यक्ति जो आपको आकर्षक और अच्छा लुक देता है वह मेअकप आर्टिस्ट कहलाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट आपको ब्यूटी पार्लर में ही मिलते हैं कुछ मेकअप आर्टिस्टआपको होम सर्विस भी देते हैं जिससे आप घर बैठे उन्हें बुलाकर अपना मेकअप करवा सकते हैं।

आज के इस 21st सेंचुरी में हर एक व्यक्ति अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहता है वे सभी  मेकअप आर्टिस्ट के पास जाकर अपने चेहरे को आकर्षक बनाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री टीवी इंडस्ट्री जैसे जगह पर हम जिन्हे टीवी में देखते हैं वह इतनी खूबसूरत क्यों लगाते हैं यह आपने भी कभी सोचा होगा वह इतनी खूबसूरत खुद को  मेकअप आर्टिस्ट द्वारा मेकअप करवाने के बाद लगते हैं।

2. हेयर कोर्स 

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हेयरड्रेसर बनने के लिए आपको कौन सी प्रवेश प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा तो यहां आपको जानकारी दे दें कि इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई विशेष प्रवेश प्रक्रिया नहीं रखी गई है। आज ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं जहां से कोई भी कैंडिडेट बिना किसी समस्या के हेयरड्रेसर बनने के लिए कोर्स कर सकता है। ऐसे में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। भारत में वैसे तो कई एकेडमी इस कोर्स को करवाने के लिए मौजूद है लेकिन शहनाज हुसैन एकेडमी बेस्ट है। यहां से हेयर कोर्स करने के बाद स्टूडेंट देश की बड़ी हेयर ड्रेसर कंपनी में काम कर सकती हैं। 

3. ब्यूटीशियन कोर्स 

ब्यूटीशियन (Beautician) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में ब्यूटी पार्लर ओपन हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपको ब्यूटीशियन बनना है तो आप इन्हीं ब्यूटी पार्लर में जाकर के ब्यूटीशियन बनने का कोर्स कर सकते हैं जो कि सामान्य तौर पर 3 महीने से लेकर के अधिकतम 6 महीने तक का होता है।

हम आपको यह भी बता दें कि ब्यूटीशियन का कोर्स ऐसे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है जिन्हें लाइफस्टाइल से संबंधित कामों को करने में रुचि होती है क्योंकि ऐसे लोग आसानी से और जल्दी से यह कोर्स सीख जाते हैं।

आइए अब हम आपको टॉप 3 अन्य एकेडमी की जानकारी प्रदान करते हैं। 

दिल्ली -एनसीआर की 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

 1.मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

Read more article: Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:-https://www.meribindiya.com

2. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए टॉप 2  नंबर पर आती हैं। ब्यूटी कोर्स को करने के लिए 1 साल का ड्यूरेशन होता हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के लिए 5 लाख का खर्चा आएगा। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

Read more article :मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी इंडस्ट्री की टॉप एकेडमी पर फुल रिव्यू

website:-https://www.vlccinstitute.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. लेक्मे एकेडमी,दिल्ली

लेक्मे एकेडमी टॉप एकेडमी 3 नंबर पर आती हैं। लेक्मे एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स करने की समय -सीमा 1 साल का होता हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए हैं। इसमें एक साथ 30 से 40 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:-https://lakme-academy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लेक्मे एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें , INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

FAQ:

1. शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में कौन-कौन से कोर्सेज उपलब्ध हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में अनेक प्रकार के कोर्स हैं, जैंसे कि ब्यूटी कोर्स,मेकअप कोर्स, कॉस्मेटोलॉजी कोर्स,इत्यादि इस तरह से आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

2. शाहनाज हुसैन एकेडमी में बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि और फीस कितनी होती हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से अगर आप बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो इसकी फीस 6 लाख रहेगी औऱ साथ ही इस कोर्स की अवधि 1 साल की रहेगी।

3. शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की अवधि और फीस क्या हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से अगर आपको मेकअप कोर्स करना हैं, तो आप यहां से मेकअप का कोर्स कर सकते हैं,और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार होती हैं,और साथ ही मेकअप कोर्स करने की अवधि 2 महिनें की होती हैं।

4. शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में एडमिशन प्रक्रिया क्या हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में एडमिशन आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही तरीको से ले सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

वेबसाइट : – https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com

आप यहां से भी अपना एडमिशन ले सकते हैं।अगर आपको ऑफलाइन एडमिशन लेना हैं,तो उसके लिए आपको एकेडमी में जाकर एडमिशन लेना होगा।

5. शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट की क्या संभावनाएं हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं, स्टूडेंट खुद ही जॉब देखते हैं।

6. क्या शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्सेज भी उपलब्ध हैं?

शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी किसी भी प्रकार का कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्सेज उपलब्ध नहीं कराती हैं, अगर आपका सपना विदेश में जाकर काम करने का हैं, तो बस एक ही एकेडमी हैं, जो आपका सपना साकार कर सकती हैं, और वो हैं – IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट)।

7. शहनाज हुसैन एकेडमी से ब्यूटी कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. शहनाज हुसैन एकेडमी से सबसे पहले आपको ब्यूटी का कोर्स करना होगा।

Step 2. ब्यूटी कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 3. इसके बाद आपको ब्यूटी कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।                      

Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

    Facebook
    Twitter
    LinkedIn
    Pinterest
    WhatsApp

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *