womencareeroptions logo

इन Top 7  Beauty Academy in India में एडमिशन लें और पाएं सपनों जैसा करियर (Complete Details + Fees)

इन Top 7  Beauty Academy in India में एडमिशन लें और पाएं सपनों जैसा करियर (Complete Details + Fees)
  • Whatsapp Channel

On this page

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक सिक्योर, क्रिएटिव और हाई-इनकम करियर बनाने की सोच रहे है तो उसके लिए सही और बेस्ट एकेडमी का चुनाव करना जरुरी है। अब ब्यूटी इंडस्ट्री सिर्फ मेकअप तक ही सिमित नहीं है बल्कि Professional Makeup Artist, Hair Stylist, Skin Expert, Nail Technician और International Beauty Jobs जैसे कई शानदार करियर ऑप्शन के रूप में द्वार खुल गए है।

आज के इस ब्लॉग में हम आपको भारत की Top 7 Beauty Academy के बारे में। इन Top 7 Beauty Academy  के Courses, Fees Structure, Course Duration और Career Scope की पूरी जानकारी वह भी आसान भाषा में। इन एकेडमियों का चुनाव स्टूडेंट रिव्यू और ट्रेनिंग कवालिटी के हिसाब से किया गया है।

Read more Article: Oyester Institute of Beauty & Wellness में Admission कैसे लें? पूरी Guide + Fees, Courses & Placement

Top 7 Beauty Academies in India:- 

भारत में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री है। ऐसे में अगर आप भी इस इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहे है तो इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमियों से कोर्स करके करियर बना सकते है और अच्छे कमाई कर सकते है। नीचे हमने इंडिया की टॉप 7 ब्यूटी एकेडमियों की फुल जानकारी प्रदान की है। 

1. Meribindiya International Academy

Meribindiya International Academy भारत की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करने वाली और इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग प्रदान करने वाली एकेडमी है। हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। Meribindiya International Academy  के ट्रेनर के पास में 5 -7 साल का अनुभव है जो स्टूडेंट को ब्यूटी से जुड़ी पूरी तरह से गाइडेंस देते है।

Meribindiya International Academy से स्टूडेंट फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स करके देश के बड़ी – बड़ी ब्यूटी सैलून में, मेकअप स्टूडियो में, मेकअप स्टूडियो में साथ ही फ्रीलांसर के रूप में जॉब कर सकते है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है और दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।

Meribindiya International Academy के स्टूडेंट ने भी काफी अच्छा रिव्यू दिया है। यहां के स्टूडेंट का कहना है कि ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है जो स्टूडेंट की काफी मदद करते है। Meribindiya International Academy ही एक ऐसी एकेडमी है जहाँ केवल 10 -12 स्टूडेंट का बैच चलता है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है। 

2. VLCC Institute of Beauty & Nutrition mumbai :- 

VLCC Institute of Beauty & Nutrition की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। आज भारत में VLCC Institute of Beauty & Nutrition की 100 से अधिक ब्रांचे खुली हुई है। VLCC Institute of Beauty देश की फेमस और काफी पुरानी एकेडमियों की लिस्ट में शामिल है। VLCC Institute of Beauty की कुछ ब्रांच में कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है साथ ही इसके कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर भी है।

यहां फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 7 -8 लाख रूपये के करीब में है वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 12 महीने है।  VLCC Institute of Beauty & Nutrition की मुंबई वाली ब्रांच के एक बैच में 30 – 35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि  VLCC Institute of Beauty केवल फ्रेशर के लिए अच्छी है और यहां की ट्रेनिंग कवलिटी ठीक – ठाक है।  अगर आप  VLCC Institute of Beauty की मुंबई वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

VLCC Institute Mumbai के वाशी ब्रांच का पता :- 

2Nd Floor, C Wing, BSEL Tech Park, Office No 201, Plot No 39, 5 & 39/5A, opposite Station, Sector 30A, Vashi, Navi Mumbai, Maharashtra 400703

3. Lakmé Academy मुंबई : – 

Lakmé Academy की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में 3 नंबर पर आती है। लेक्मे भी भारत की फेमस ब्रांड में से एक है इसके मेकअप प्रोडक्ट भी आज बाजार में खूब बिकते है। अगर हम बात करें लेक्मे एकेडमी की तो इसके भी कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर है जो स्टूडेंट को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान करते है। इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

Lakmé Academy मुंबई वाली ब्रांच में फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 5 लाख 50 हजार है और ड्यूरेशन 1 साल है।  Lakmé Academy मुंबई वाली ब्रांच में भी 30 -35 स्टूडेंट ट्रेनिंग दिया जाता है।यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को फैशन शो, ब्राइडल इंडस्ट्री और सैलून सेक्टर में अच्छा एक्सपोजर मिलता है।  Lakmé Academy मुंबई से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने भी अच्छा रिव्यू दिया है और ट्रेनिंग कवालिटी भी ठीक – ठाक है। अगर  Lakmé Academy मुंबई में ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

लेक्मे एकेडमी के मुंबई ब्रांच का पता :- 

Aptech House, A-65, MIDC, Marol, Andheri (E), Mumbai – 400093. Maharashtra, India 

Read more Article: द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। The Red Fox Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

4. Shahnaz Husain Beauty Academy मुंबई :- 

Shahnaz Husain Beauty Academy की मुंबई वाली ब्रांच इंडिया में ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। अगर आपकी रुचि Skin Care, Herbal Beauty और Aesthetic Treatments में है, तो Shahnaz Husain Beauty Academy एक बेहतरीन विकल्प है। Shahnaz Husain Beauty Academy मुंबई वाली ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर है साथ ही 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। Shahnaz Husain Beauty Academy मुंबई में फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार है और ड्यूरेशन 1 साल है।

इस एकेडमी के भी एक बैच 20 – 25 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहाँ से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स अपना Skin Clinic या Beauty Studio भी शुरू कर सकते हैं। यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने तो बहुत ही अच्छा रिव्यू दिया और यहां के ट्रेनिंग कवालिटी की भी तारीफ की। अगर आप Shahnaz Husain Beauty Academy मुंबई में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

Shahnaz husain beauty academy की मुंबई ब्रांच का पता :- 

Address: 413, Rajkamal Nursery Compound, opposite Maharana Kamat Hotel, Chembur, Mumbai, Maharashtra 400071

5. Orane International School of Beauty & Wellness चंडीगढ़ :-

Orane International School of Beauty & Wellness एकेडमी की चंडीगढ़ वाली ब्रांच इंडिया में ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। Orane International School of Beauty & Wellness एकेडमी  एक CIDESCO Certified Academy है, जो प्रोफेशनल और इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग देती है। इस एकेडमी से भी स्टूडेंट फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रोफेशनल ट्रेनर के सानिध्य में कर सकते है। Orane International School of Beauty & Wellness चंडीगढ़ के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट ट्रेनिंग लेते है।

इसके साथ ही Orane International School of Beauty & Wellness चंडीगढ़ में फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है और ड्यूरेशन 1 साल ही है। Orane International School of Beauty & Wellness चंडीगढ़ से कोर्स करने वाले कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिलता है। यहां के स्टूडेंट का कहना है कि एडमिशन के समय में तो प्लेसमेंट देने की बात कही जाती है लेकिन प्लेसमेंट दिया नहीं जाता है। कुछ स्टूडेंट ने रिव्यू ठीक – ठाक दिया और ट्रेनर और ट्रेनिंग क्वालिटी की तारीफ भी की है। अगर आप Orane International School of Beauty & Wellness चंडीगढ़ में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

Orane Institute Chandigarh ब्रांच का पता :- 

Address: Level 3, PQ99+R68, SCO 232-233-234, Sector 34A, Sector 34, Chandigarh, 160022

6. LTA – Academy Mumbai :- 

 LTA – Academy की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में 6वे नंबर पर आती है। यह एकेडमी एक  प्रीमियम और हाई-एंड ब्यूटी व मेकअप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। इस एकेडमी की ऑनर नम्रता सोनी जी है जो एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट है। यह एकेडमी भारत में Professional Makeup, Bridal Makeup, Fashion, Editorial और Celebrity Makeup और प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए जानी जाती है।

इस एकेडमी में फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 6 लाख और ड्यूरेशन 1 साल है। यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।  LTA – Academy की मुंबई वाली ब्रांच से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है जो थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान करते है। इसके साथ ही एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट  LTA – Academy की मुंबई वाली ब्रांच में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए पते पर विजिट करें।

LTA – Academy मुंबई ब्रांच का पता :- 

Address: 101/102 Prarthana Star,Sahara Road, Opposite DMart, Near Andheri East Station Mumbai 400069

Read more Article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है? | What type of cosmetology courses does Meribindiya International Academy offer?

7. Jawed Habib Academy Mumbai :- 

Jawed Habib Academy की  Mumbai वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में 7 वे नंबर पर आती है। वैसे तो जावेद हबीब एकेडमी हेयर कोर्सेज करवाने के लिए फेमस है लेकिन यहां फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स भी करवाया जाता है।  Jawed Habib Academy Mumbai के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

जावेद हबीब एकेडमी भी भारत की काफी पुरानी एकेडमी है भारत में इसकी भी कई शहरों में ब्रांच खुली हुई है। Jawed Habib Academy की मुंबई वाली ब्रांच में फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार के करीब में है और ड्यूरेशन 1 साल है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि Jawed Habib Academy Mumbai की ट्रेनिंग कवालिटी अच्छी है और रिव्यू भी अच्छा दिया है। स्टूडेंट Jawed Habib Academy की मुंबई वाली ब्रांच में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

Jawed Habib Academy की मुंबई ब्रांच  का पूरा पता :- 

Address: Flat No. 210, 2nd Floor, Vivian Building, Near Andheri Railway Station & Nadco Shopping Centre, Andheri West, Mumbai – 400058.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- भारत की नंबर 1 वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत की नंबर 1 वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।

प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में कौन से नंबर पर आती है ?

उत्तर :- लेक्मे एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। भारत में वैसे तो लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांच है लेकिन इसकी मुंबई वाली ब्रांच सबसे बेस्ट है।

प्रश्न :- भारत के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का चुनाव कैसे करें ?

उत्तर :- भारत के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि वहां प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता दिया स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करवाया जाता हो। इसके साथ ही 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता हो।

प्रश्न :- भारत की टॉप 7 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन – कौन सी है ?

Meribindiya International Academy Delhi & Noida
VLCC Institute Mumbai
Lakme Academy Mumbai
shahnaz husain beauty academy Mumbai
Orane Institute Chandigarh
LTA – Academy Mumbai
Jawed Habib Academy Mumbai

प्रश्न :- भारत की टॉप 7 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में क्या प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! भारत की टॉप 7 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। आज भारत की टॉप एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी सैलून में जॉब कर रहे है।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे
    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.

    Apply Now