womencareeroptions logo

VLCC इंस्टीट्यूट मेकअप कोर्स (2026): प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए फीस, अवधि और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए महिलाएं VLCC इंस्टीट्यूट में करे कोर्स, जानिए फीस और प्लेसमेंट की जानकारी
  • Whatsapp Channel

On this page

मेकअप करना आज के समय में एक कला है। अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए लोग तरह – तरह का मेकअप करते हैं। ऐसे में मेकअप इंडस्ट्री का भी तेजी से ग्रोथ हो है। आज के युवा मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। मेकअप इंडस्ट्री ऐसा क्षेत्र है जिसमें न सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी अपना करियर बना रहे हैं।

आज के इस ब्लॉग में हम मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए महिलाएं VLCC Institute में कैसे एडमिशन ले सकती है। इसके साथ ही फीस और प्लेसमेंट की जानकारी भी हम इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे। 

VLCC Institute Makeup Course Fees and Placement Details 2026
VLCC इंस्टीट्यूट मेकअप कोर्स (2026): प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए फीस, अवधि और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी 5

Makeup Artist क्या होते हैं ?

मेकअप क्या होता है हम सभी इसके बारे में जानते हैं इसके साथ ही चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हम सभी मेकअप का प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं। ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग तब और अधिक करते है जब हमें किसी पार्टी या फिर शादी के फंक्शन में जाना होता है। दोस्तों घर पर हम जब भी मेकअप करते हैं तो खूबसूरत तो दिखते हैं लेकिन उतना बेहतर नहीं कर पाते हैं जितना एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। 

Read more article: ब्राइडल नेल आर्ट डिज़ाइन 2024 | Bridal Nail Art Designs You Need To Lookout For 2022

Makeup Artist वह होते हैं जो कि मेकअप करने में एक्सपर्ट हों। उन्हें इस बात का पूरी तरह से ज्ञान होता है कि उन्हें किस तरीके के चेहरे पर किस तरीके के प्रोडक्ट को और किस तरीके की टेक्निक को इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उनका कस्टमर ज्यादा खूबसूरत दिखें। केवल ख़ूबसूरती ही नहीं बल्कि एक मेकअप आर्टिस्ट को यह भी पता होता है कि स्किन पर प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट हो सकता है या नहीं। ये आर्टिस्ट किसी कलाकार से कम नहीं होते हैं, यह इस बात को बखूबी जानते हैं कि इन्हें अपने कस्टमर को किस तरीके से खुश करना है। 

मेकअप आर्टिस्ट क्या काम करता है?

मेअकप आर्टिस्ट का काम केवल लोगों की खूबसूरती को बढ़ाना नहीं है बल्कि  मेकअप को सही तरीके से अपने क्लाइंट के चेहरे पर अप्लाई करना, उनकी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी होता है। इसमें जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है, वह है मेकअप प्रोडक्ट को अप्लाई करने की टेक्निक, जिससे आपके क्लाइंट के चेहरे पर मेकअप ठीक तरीके से लगता है।

Web: The Essentials of Beauty Parlour Equipment and Tools

मेकअप आर्टिस्ट बनने की योग्यता

एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको 12वीं पास होना जरुरी है। मेकअप आर्टिस्ट वही शख्स बन सकता है जिसके अंदर पहले से जूनून होता है। इसके साथ ही सोचने की क्षमता भी अधिक होनी चाहिए। अगर आप भी मेकअप का कोर्स करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए VLCC Institute सबसे बेस्ट है। आइए आगे हम इस VLCC Institute के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

VLCC Institute Overview

FeatureDetails
Full NameVandana Luthra Curls and Curves (VLCC)
Established1989
FounderVandana Luthra
Global Presence310+ locations in 143 cities across 12 countries
Courses OfferedMakeup Artist, Beauty, Cosmetology, Wellness, etc.
Admission ProcessDirect admission (No entrance exam required)
Key Requirement12th Pass (Minimum eligibility)

VLCC इंस्टीट्यूट  

VLCC Institute भारत के सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट में से एक है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना साल 1989 में हुई थी। इस इंस्टीट्यूट का पूरा नाम  वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा जी भारत की प्रतिष्ठित व्यवसायी है, जिन्होंने अलग – अलग व्यापार के क्षेत्र में काम कर रही है।

आज के समय में VLCC Institute के 12 देशों 143 शहरों में 310 स्थानों पर ब्रांचें खुल गई है। यह संस्थान 30 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। भारतीय लोगों के बीच वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स ब्रांड सौंदर्य निखारने का साधन बन चुका है। 

VLCC Institute में दाखिला कैसे लें?

भारत में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री में से एक है। इस इंडस्ट्री के द्वारा लोगो के रहन सहन में काफी बदलाव हुआ है। आज लोग मेकअप के साथ में अपने ड्रेसिंग सेंस पर भी ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि भारत के 106 शहरों में वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स  के 191 और नौ अन्य देशों में 25 वेलनेस सेंटर और ब्यूटी क्लीनिक चल रहे हैं।

अगर इस इंस्टीट्यूट में दाखिला की बात करें तो बिना किसी एक्जाम के दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नजदीकी ब्रांच की जानकारी आपके पास होनी चाहिए। आप चाहें तो ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन तरीके से दाखिला ले सकते है।

vlcc vs meribindiya 2
VLCC इंस्टीट्यूट मेकअप कोर्स (2026): प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए फीस, अवधि और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी 6

कितनी लगती है मेकअप कोर्स के लिए फ़ीस 

VLCC Institute में दाखिला लेने से पहले आपको फ़ीस के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। ऐसे में आपको बता दें कि मेकअप कोर्स के लिए डेढ़ लाख तक फ़ीस लगती है। यहां पर मेकअप कोर्स के समय की बात करें तो 3 महीने का होता है। भारत के साथ – साथ विदेशों से आकर स्टूडेंट यहां मेकअप का कोर्स करते हैं। 

आइए VLCC Institute के अलावा अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। यह एकेडमियां भारत की बेस्ट एकेडमी में से एक हैं।

Read more article:हेयर सैलून की मार्केटिंग कैसे करें?

दिल्ली-एनसीआर की अन्य टॉप मेकअप एकेडमी (तुलना के लिए)

एकेडमी का नामफीसअवधिबैच साइजप्लेसमेंट
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमीकोर्स के अनुसारकोर्स के अनुसार10-12 छात्र100% गारंटी
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी₹1,60,0001 महीना20-30 छात्रउपलब्ध नहीं
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी₹1,70,0001 महीना30-40 छात्रउपलब्ध नहीं
मनवीन मेकओवर एकेडमी₹1,80,0001 महीना40-50 छात्रउपलब्ध नहीं

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 मेकअप एकेडमी  

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024,2026) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. श्वेता गौर मेकअप एकेडमी,दिल्ली

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। श्वेता गौर मेकअप  एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन श्वेता गौर मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

web:- https://shwetagaurmakeupartist.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- A Block, A-44, Veer Savarkar Marg, Block A, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी,दिल्ली

अतुल चौहान मेकओवर मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। अतुल चौहान मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई टर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.atulmakeovers.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

4. मनवीन मेकओवर एकेडमी

मनवीन मेकओवर एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। मनवीन मेकओवर एकेडमी  से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। मनवीन मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई टर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

मनवीन मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्राच एड्रेस- FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. VLCC इंस्टीट्यूट में मेकअप कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है?

उत्तर: VLCC इंस्टीट्यूट में मेकअप कोर्स के लिए फीस लगभग डेढ़ लाख (₹1,50,000) रुपये तक लगती है। यह फीस कोर्स के स्तर और अवधि के आधार पर भिन्न हो सकती है।

2. VLCC इंस्टीट्यूट से मेकअप कोर्स करने की अवधि (Duration) क्या है?

उत्तर: यहाँ मेकअप कोर्स की सामान्य अवधि 3 महीने की होती है। इस दौरान छात्रों को मेकअप की विभिन्न तकनीकों और उत्पादों के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है।

3. VLCC इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए?

उत्तर: मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए छात्र का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, छात्र में इस क्षेत्र के प्रति जुनून और रचनात्मक सोच का होना भी आवश्यक है।

4. क्या VLCC इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है?

उत्तर: नहीं, VLCC इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए किसी भी प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं होती है। आप सीधे अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं।

5. VLCC इंस्टीट्यूट की शाखाएं (Branches) कहाँ-कहाँ स्थित हैं?

उत्तर: VLCC इंस्टीट्यूट एक वैश्विक ब्रांड है। वर्तमान में इसकी 12 देशों के 143 शहरों में 310 से अधिक स्थानों पर शाखाएं हैं। भारत के लगभग 106 शहरों में इसकी उपस्थिति है, जिससे छात्र अपनी सुविधानुसार नजदीकी केंद्र चुन सकते हैं।

 

Comment Box

प्रातिक्रिया दे
    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.

    Apply Now