VLCC Institute में मेकअप कोर्स के लिए कैसे लें एडमिशन

VLCC-institute-में-मेकअप-कोर्स-के-लिए-कैसे-लें-एडमिशन

किसी भी तरह की पार्टी हो या समारोह हर कोई उसमें सुंदर दिखना चाहता है। जहां पहले केवल महिलाएं ही अपना शृंगार और मेकअप करती थी वहीं अब  पुरुष भी अपने खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप करवाते हैं। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए पहले किसी भी ब्यूटी एकेडमी में जाकर कोर्स कर सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम मेकअप कोर्स के साथ में vlcc institute delhi in hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/career-opportunities-after-completing-hairdresser-course

आइए अब आपको बताते हैं कि मेकअप कोर्स क्या होता है

मेकअप कोर्स में लोगों को खूबसूरत बनाने की कला के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 3 -4 महीने का होता है। आज के टाइम पर बड़े – बड़े टीवी शोज में  या फिर न्यूज़ चैनल में दिखने वाले लोगों का सबसे पहले लोग अपना मेकअप करवाते हैं। इसके साथ ही बड़े – बड़े सैलूनों में भी मेकअप आर्टिस्ट की भी जरुरत पड़ती है। अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रही है तो vlcc institute से कर सकते हैं। आइए अब vlcc institute के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Read more article: नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें।

VLCC Institute में मेकअप का कोर्स 

vlcc insitute भारत की सबसे पुराने एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी का पूरा नाम वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। आज इस एकेडमी की भारत के साथ – साथ विदेशों में भी ब्रांच खुल गई है। इस एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। अगर इस एकेडमी के स्थापना की बात करें तो साल 1989 में हुई थी। 

यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है। 

 मेकअप कोर्स  के लिए कितना फ़ीस लगता है

अगर इस एकेडमी में फ़ीस की बात करें यहां ब्यूटी कोर्स के लिए 150000 तक फ़ीस देना पड़ता है। इसके साथ ही यहां पर ब्यूटीशियन कोर्स का समय 3 महीने तक का होता है। कोर्स करवाने के बाद यह एकेडमी प्लेसमेंट भी

 प्रोवाइड करवाती है। इस सर्टिफिकेट के द्वारा आप देश के साथ – साथ विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं। 

VLCC Institute की कौन सी ब्रांच है सबसे बेहतर 

भारत में वैसे तो  vlcc insitute की कई ब्रांचें मौजूद है। इसके सभी ब्रांचों में सर्टिफाइड ट्रेनर को रखा जाता है। इसके साथ ही अगर हम मेकअप कोर्स के लिए  सबसे अच्छे ब्रांच की बात करें तो वह दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है।   

आइए अब हम आपको vlcc institute के अलावा अन्य एकेडमी की जानकारी प्रदान करते हैं, जो मेकअप और ब्यूटी का कोर्स करवाती हैं। 

इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

Read more article: Orane Beauty Academy से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद भारत में करियर के अवसर

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी

पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यह इंडिया की लाजवाब मेकअप एकेडमी हैं। पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार हैं, और साथ ही इसके कोर्स की अवधि 1 महिनें की होती हैं। यहां पर एक बैच में 20 से 30 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्राचं एड्रेस- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

3. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। मीनाक्षी दत्त मेकअप  एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *