नाख़ून भी शरीर के अन्य अंग की तरह ही महत्वपूर्ण अंग है। बाल ,चेहरे की तरह ही महिलाएं इसको भी सुंदर दिखाना चाहती है। अक्सर हमने ये सुना है कि नाखूनों से केवल जख्म कुरेदा जाता है लेकिन समय के साथ में यह बात अब पुरानी हो गई है। अब नाखून स्टाइल और फैशन का सिंबल बन गए हैं। बीते सालों में महिलाओं और लड़कियों में इसका क्रेज़ देखने को मिला। अब धीरे-धीरे यही क्रेज़ करियर के तौर पर उभर रहा है। ऐसे में अगर आप भी फैशन की दुनिया में चमकना चाहती हैं, तो नेल आर्ट एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है।
तो आइये जानते हैं नेल आर्ट में करियर की क्या संभावनाएं हैं-
आखिर नेल आर्ट क्या होता है ?
नाखून में अलग-अलग तरीके के नेल पेंट लगाना और उस पर अलग-अलग तरह की डिजाइन बनाना ही नेल आर्ट है। सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम लोगों तक में नेल आर्ट का क्रेज देखने को मिलता है। आज के दौर में थ्री डी के अलावा और कई तरह के नेल आर्ट की डिमांड है।
Read more aricle: ब्यूटिशियन कोर्स क्या है, कैसे बने |
कैसे बना सकती हैं करियर
फैशन के प्रति लोगों की बढ़ती अवेयरनेस और इंटरेस्ट के कारण नेल आर्ट एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। नेल आर्ट सीखने के लिए किसी खास पढ़ाई या डिग्री की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, आज कई बड़े सैलून और बड़े मेकओवर आर्टिस्ट 12वीं के बाद अपने यहां नेल आर्ट में 2 से 6 महीने के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स चला रहे हैं। इस कोर्स के लिए आपकी क्रिएटिविटी और झुकाव ही जरूरी होता है। अगर आपने हाल में 12वीं पास की है या आप 12वीं पास कर चुकी हैं, तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकती हैं।
कितने तरह का है नेल आर्ट
नेल आर्ट लगभग 6 तरह के होते हैं. थर्मल नेल आर्ट की बात करें तो इसमें मल्टी कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ज्वेल्ड नेल आर्ट में कलरफुल, स्टोन, पर्ल जैसी चीजों का इस्तेमाल करके इसे खूबसूरत बनाया जाता है। 3D नेल आर्ट (3D Nail Art) भी काफी पॉपुलर है। इस आर्ट में डिजाइन उभरकर आता है. इसी तरह एनिमल प्रिंट, ग्लिटर नेल आर्ट और ओंब्रे नेल आर्ट भी हैं. आप अपने शौक के मुताबिक इन आर्ट्स का लुत्फ उठा सकती हैं और अपने नेल्स को खूबसूरत बना सकती हैं।
आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए दिल्ली की टॉप 3 एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
Read more article: लोरियल एकेडमी से कोर्स करके कैसे ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाएं अपना नाम?
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
website:-https://www.meribindiya.com
2. लक्मे एकेडमी, दिल्ली (Lakme Academy Delhi )
लक्मे एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती हैं। यहां से आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। यहां आपको नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता हैं। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार तक का खर्चा आता हैं। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती हैं।
website:-https://lakme-academy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
लक्मे एकेडमी दिल्ली दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
Read more article: लोरियल एकेडमी की कैसे हुई शुरुआत, जानिए इसके ग्रोथ के पीछे की कहानी
3. VLCC एकेडमी, दिल्ली ( VLCC Academy Delhi )
वीएलसीसी एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से नेल एक्सटेंशन,नेल आर्ट आदि कई कोर्सेस कर सकते हैं,बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती हैं। अगर आप यहां से कोर्स करते हैं, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं। यहां से अगर आप कोर्स करते हैं, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार रुपए लगेंगे।
website:-https://www.vlccinstitute.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
VLCC एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Second Floor, Wave Silver Tower, Plot No 1/5, Captain Vijyant Thapar Marg, above Bikanervala, D Block, Pocket D, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें , INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
FAQ:
1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स क्या हैं?
नेल एक्सटेंशन कोर्स वह हैं, जहां से आप नेल की संपूर्ण जानकारी लेकर आप किसी बड़े सैलून में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, नेल कोर्स में आपको काफी चीजें सिखाई जाती हैं, जैसें कि नेल का आकार,नेल की शेप,कलर फॉर्मेशन,नेल की लंथ इत्यादि।
2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि और फीस कितनी होती हैं?
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से नेल का कोर्स करके आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं, नेल एक्सटेंशन का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं, तो इसकी फीस आपको 45,000 रुपए पे करनी होगी और साथ ही इस कोर्स की अवधि 2 वीक की रहेगी।
3. क्या ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स की ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड़ होती हैं?
जी हां,ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स की ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड़ होती हैं, इसमें टाइम के अनुसार आपको क्लास प्रोवाइड़ करवाई जाती हैं, और साथ ही आपको ऑनलाइन वर्कशॉप भी प्रोवाइड़ होती हैं, जहां से आप घर बैठे क्लास ले सकते हैं।
4. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स को पूरा होने के बाद क्या प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता हैं?
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स को पूरा होने के बाद एक प्रमाणपत्र दिया जाता हैं, जिसकी सहायता से आप किसी बड़े सैलून में जाकर जॉब कर सकते हैं।
5. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं हैं?
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स के लिए कुछ खास बातों का विशेष ध्यान दिया जाता हैं, जैंसे कि नेल पॉलिश, क्यूटिकल ऑयल और नेल रिपेयर, इत्यादि इन सभी की आवश्यकता आपको नेल कोर्स को करने के लिए होती हैं।
6. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से नेल कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?
Step 1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से सबसे पहले आपको नेल का कोर्स करना होगा।
Step 2. नेल कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको नेल कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।
एक प्रतिक्रिया
My name is Inayat .I absolutely loved my experience at the Meribindiya International academy! The instructors were great and supportive, and the hands-on training was on the point. I learned so much about different makeup techniques and products. The academy provided a creative and inspiring environment to hone my skills. If anyone is thinking whether they should take admission in meribindiya international academy or not then don’t hesitate and go for it. You will love it too just like me.