ब्यूटी कोर्सेज किए स्टूडेंट की डिमांड अब काफी बढ़ गई है आज कई स्टूडेंट ब्यूटी कोर्सेज करके करके महीने के 2 लाख से 3 लाख रुपये तक कमा रहे हैं। ब्यूटी कोर्स को करवाने वाली भारत के अलग – अलग राज्यों में कई एकेडमियां भी खुल गई है। ऐसे ही ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में आज हम जानकारी देने जा रहे हैं।
यह एकेडमी लुधियाना की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी मानी जाती है। इस एकेडमी का नाम है AGE Academy, Ludhiana. आज के इस ब्लॉग में हम AGE Academy Ludhiana के कोर्स, फीस, प्लेसमेंट की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ यह भी बताएंगे कि AGE Academy की खासियत क्या है और कमियां क्या है।
Read more Article: Diploma in Hairdressing Course के बाद करियर ग्रोथ, जानिए कोर्स के बारे में संपूर्ण डिटेल।
AGE Academy लुधियाना की काफी फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा स्टूडेंट को ब्यूटी कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाती है। AGE Academy से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को ISO और IEB से प्रमाणित सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। AGE Academy के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी की केवल एक ही ब्रांच है जो कि लुधियना में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए लुधियाना ही आना पड़ेगा।
आइए अब हम आपको AGE Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
1. मेकअप कोर्स
2 . हेयर कोर्स
3. नेल कोर्स
4 . परमानेंट मेकअप कोर्स
5 . लैश कोर्स
6 . न्यूट्रीशियन कोर्स
7. cosmetology courses
8 . सैलून मैनेजमेंट कोर्स
आइए अब हम आपको इन कोर्सेज की ड्यूरेशन और फ़ीस की जानकारी प्रदान करते हैं।
AGE Academy में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन है वहीं इसकी फ़ीस 50 हजार के करीब में है। वहीं हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 22 दिन है जबकि इसकी फ़ीस 70 हजार के करीब में है। अगर नेल कोर्स की बात करें तो 1 विक का कोर्स है जिसका फ़ीस 20 हजार के करीब में है। वहीं परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 10 दिन है और इसकी फ़ीस 40 हजार के करीब में है। वहीं Advance Diploma in Cosmetology कोर्स का ड्यूरेशन 66 दिन जबकि इसका फ़ीस 2 लाख के करीब में है।
आइए अब हम आपको AGE Academy के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Read more Article: पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की 10 बिज़नेस टिप्स: बनाएं अपने मेकअप करियर को सुपरहिट!
AGE Academy लुधियाना की काफी फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। ऐसे में कई बार स्टूडेंट यहां एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती की प्लेसमेंट दिया जाता है या नहीं। अगर AGE Academy के प्लेसमेंट की बात करें तो यहां किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
AGE Academy के Faculty & Training Quality की बात करें तो यहां परमानेंट मेकअप कोर्स और हेयर कोर्स के प्रोफेशनल ट्रेनर है। इसके साथ ही यहां का कोर्स अपडेट नहीं रहता है स्टूडेंट को कई बार पुरानी चीजें ही सीखनी पड़ती है। AGE Academy की ट्रेनिंग कवालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है। यहां स्टूडेंट को 35 -40 स्टूडेंट होने से स्टूडेंट को सिखने में भी समस्या आती है।
AGE Academy से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि यहां स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से कोर्स के बाद उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कोर्स ड्यूरेशन कम होने के कारण स्टूडेंट को सही से सिखने का भी मौका नहीं मिलता है।
1. AGE Academy लुधियना की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी है।
2 . AGE Academy के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन आसानी से मिल जाता है।
3 . AGE Academy में 35 -40 बच्चों का बैच होने से कनेक्शन अच्छे बन जाते हैं जिससे जॉब ढूंढने में आसानी होती है।
4 . AGE Academy में कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन दोनों ही कम है ऐसे में उन स्टूडेंट के लिए यह एकेडमी बढियां है जो कम समय और कम फ़ीस में कोर्स करके एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं।
1 . AGE Academy की केवल एक ही ब्रांच लुधियाना में है। ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए लुधियाना आना पड़ेगा।
2 . AGE Academy के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट होने की वजह से ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
3 . AGE Academy में ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनर का फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
4 . AGE Academy में स्टूडेंट के हिसाब से ब्यूटी से रिलेटेड स्टूमेंट भी नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट कोर्स कर लेते है लेकिन उन्हें स्टूडमेंट का सही यूज करने नहीं आता है।
5 .AGE Academy में स्टूडेंट को किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
6 . AGE Academy में फ़ीस के आलावा मेकअप कीट का चार्ज, मॉडल का चार्ज आदि देना पड़ता है।
अगर आप ब्यूटी पार्लर कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।
अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी ब्यूटी एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
VLCC Institute Mumbai ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है। अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
2Nd Floor, C Wing, BSEL Tech Park, Office No 201, Plot No 39, 5 & 39/5A, opposite Station, Sector 30A, Vashi, Navi Mumbai, Maharashtra 400703
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Orane Institute Chandigarh ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में नंबर 3 पर आती है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार है। वहीं ब्यूटी कोर्सेज की ड्यूरेशन 1 साल है।
अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है। ओरेन एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Address: Level 3, SCO 232-233-234, Sector 34A, Sector 34, Chandigarh, 160022
उत्तर :- १. मेकअप कोर्स
2 . हेयर कोर्स
नेल कोर्स
4 . परमानेंट मेकअप कोर्स
5 . लैश कोर्स
6 . न्यूट्रीशियन कोर्स
cosmetology courses
8 . सैलून मैनेजमेंट कोर्स
उत्तर :- AGE Academy, Ludhiana में एडमिशन के समय प्लेसमेंट और इंटर्नशिप देने की बात कही जाती है लेकिन कोर्स खत्म होने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।
उत्तर :- AGE Academy से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि यहां स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से कोर्स के बाद उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कोर्स ड्यूरेशन कम होने के कारण स्टूडेंट को सही से सिखने का भी मौका नहीं मिलता है।
उत्तर :- भारत की टॉप 3 ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी निम्नलिखित है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा/ दिल्ली
VLCC Institute Mumbai
lakme academy mumbai
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि कोर्सेज कर सकते है।
