मीनाक्षी दत्त भारत की फेमस मेकअप आर्टिस्ट में से एक है। मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में एक मॉडल के रूप में की। कुछ समय के बाद में उन्होंने टीवी में न्यूज़ एंकर के रूप में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने एक मेकअप आर्टिस्ट बनने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने ब्यूटीशियन का कोर्स करके अपनी एक एकेडमी खोल ली।
आज उनकी एकेडमी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है। यहां दूर – दूर से स्टूडेंट आकर मेकअप का कोर्स करते हैं। आइये आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से करें मेकअप कोर्स और कैसे बनाएं ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर। दोस्तों इस ब्लॉग को पूरा अंत तक पढ़िएगा और अच्छा लगे तो इसको शेयर जरूर करना।
Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है?
मीनाक्षी दत्त का मेकअप कोर्स काफी फेमस कोर्स में से एक है। यहां स्टूडेंट को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोर्स की जानकारी प्रदान की जाती है। भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर यहां मेकअप का कोर्स करते हैं। मिनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में नीचे बताई गई चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है।
* उपकरण ज्ञान
* त्वचा की तैयारी
* त्वचा विश्लेषण
Read more article : ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स में क्या-क्या कमियां है?
* त्वचा के प्रकार
* चेहरे के आकार का ज्ञान
* चेहरे की विशेषताओं का ज्ञान
* सभी प्रकार की आइब्रो शेपिंग: सीधी, घुमावदार, सोया आर्क, हाई आर्क।
* लाइनर लगाने के कई प्रकार: पतला लाइनर, पतला विंग्स लाइनर, मोटी आई लाइनर, ओपन विंग्स लाइनर, कैट विंग्स लाइनर, जॉइंट विंग आई लाइनर, डबल विंग लाइनर, ग्लिटर आई लाइनर, रंगीन फुल आई लाइनर
* आई मेकअप: सिंगल शैडो, डबल शैडो, ट्रिपल शैडो, वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल, कट क्रीज़, ग्लिटरी आई, अरेबिक आई, स्मोकी आई, बोल्ड आई, कैट आई, शिमरी आई, ग्लैम आई, मैट आई, रेड स्मोकी आई, पीकॉक आंख, भूरी स्मोकी आंख, रंगीन आंख, काल्पनिक आंख, बार्बी आंख।
Read more article :यूके इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी से हेयर कोर्स करके विदेश में पाएं बेहतरीन जॉब
* फाउंडेशन बेस: लिक्विड फाउंडेशन, क्रीम फाउंडेशन, पाउडर कॉम्पैक्ट बेस, एचडी फाउंडेशन बेस, एयरब्रश बेस।
* कंटूरिंग: पाउडर, क्रीम, एयरब्रश
* सभी प्रकार की हाइलाइटिंग
* नग्न श्रृंगार
* मुलायम मेकअप
Read full article:
* एचडी मेक अप
* रैंप मेक अप
* परिपक्व त्वचा मेकअप
*मुँहासे वाली त्वचा का मेकअप
* आंखों के कवरेज के तहत
* असमान स्वर श्रृंगार
* डबल बेस मेक अप
* लैश एप्लीकेशन
* चमक आवेदन
* साड़ी ड्रेपिंग
* दुपट्टा सेटिंग
* होठों का आकार: छोटा, बड़ा, मोटा, प्राकृतिक
* लिपस्टिक लगाना
* दुल्हन प्रोफ़ाइल
*सगाई/सगम प्रोफ़ाइल
* पार्टी प्रोफ़ाइल
* कॉकटेल प्रोफ़ाइल
यहां मेकअप कोर्स की एक्स्ट्रा क्लास भी चलाई जाती है। जिससे कोर्स को जल्द खत्म किया जा सके।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस लगभग 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 महीने का है। इस एकेडमी के फ़ीस के बारे में अधिक जानकारी के लिए एकेडमी में विजिट कर सकते हैं या फिर इसके वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में आपको दाखिला के लिए एकेडमी में विजिट करना पड़ेगा। यहां आप काउंसलर की मदद से दाखिला ले सकते हैं। भारत में वैसे तो इस एकेडमी की कई ब्रांच मौजूद है। इसलिए आप एडमिशन के बारे में भी जानकारी वेबसाइट पर जाकर ही ले सकते हैं।
Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स से क्यों अच्छा है?
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी अपने स्टूडेंट को हाई क्वालिटी की ट्रेनिंग प्रदान करती है। ऐसे में यहां स्टूडेंट कोर्स में एक – एक चीज को बारीकी से समझ जाते हैं। कोर्स करवाने के बाद यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को इंटर्नशिप और कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट प्रदान करती है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप एडमिशन के समय में ले सकते हैं।
मेकअप एक आर्ट होता है। जो किसी भी व्यक्ति के लुक को बदल सकता है। इसमें कमाई भी बहुत अच्छी होती है। फिल्मों, शादियों, न्यूज चैनलों, फोटोशूट और पार्टी में मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। बस आपके पास स्किल्स की कमी नहीं होनी चाहिए।
आजकल यह करियर काफी प्रचलित हो चुका है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आमजन को भी इनकी जरूरत पड़ जाती है। लोग ब्यूटी कंसल्टेंट से स्किन और ब्यूटी से जुड़े सवाल पूछते हैं। उनकी समस्याओं को सुनकर कंसल्टेंट को सही राय देनी होती है।
यदि आप उन लोगों नें से हैं, जो लोगों को ब्यूटी और मेकअप टिप्स शेयर करना पसंद करते हैं। तो आपके लिए ब्यूटी इंफ्लुएंसर का करियर अच्छा विकल्प बन सकता है। कई ब्यूटी ब्रांड्स भी अपने प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग ब्यूटी इंफ्लुएंसर के साथ पार्टनरशिप करते हैं। आप सोशल मीडिया जैसे की यूट्यूब, इंस्टाग्राम और आदि पर भी अपने टिप्स शेयर कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप कोर्स की जानकारी प्रदान कराते हैं। जहां से आप बेस्ट कोर्स कर सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं।
पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 2 महीनें की होती हैं, और साथ ही इसकी फीस की बात करे तो 1 लाख 60 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अगर आप ऑनलाइन विजिट करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे।
website :- https://www.ltaschoolofbeauty.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005
वीएलसीसी इंस्टीटयूट इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 महीने का समय लगेगा, और साथ ही इसकी फीस की बात करे तो 1 लाख 50 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अगर आप ऑनलाइन विजिट करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे।
website :- https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
वीएलसीसी इंस्टीटयूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से करें मेकअप कोर्स और कैसे बनाएं ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर। आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए इसको शेयर जरूर करें। अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।