women career options logo

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से नेल आर्ट कोर्स करने के बाद, कमाएं महीने के 25 से 40 हज़ार रुपए 

  • Whatsapp Channel

On this page

आज के समय में बहुत सी ऐसे महिलाएं है जो घर के कामों की वजह से बाहर जॉब करने नहीं जा पाती है। ऐसे में वह अपने घर से भी बहुत से काम हैं जिन्हें कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें कुछ कोर्स को करना पड़ेगा। यह कोर्स  कुछ महीने के होते हैं जिन्हें करने के बाद में अच्छा पैस कमाया जा सकता है। ऐसे में नेल एक्सटेंशन का कोर्स सबसे बेस्ट है। आइए आज के ब्लॉग में इस कोर्स के बारे में जानते हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/know-everything-about-the-nail-artist-career

हर कोई चाहता है कि उसका एक व्यवसाय हो जिससे अच्छा पैसा कमाया सके। ऐसे में नेल टेक्नीशियन बनकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। व्यस्त माताओं और जो लोग अपने खुद के मालिक बनना चाहते हैं, उनके लिए स्व-नियोजित नेल तकनीशियन की नौकरी आजीविका कमाने का एक  मजेदार, सामाजिक, रचनात्मक और  प्राप्त करने योग्य तरीका है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि नेल टेक्नीशियन का काम क्या होता है ?

नेल तकनीशियन ग्राहकों के लिए कई सेवाएँ प्रदान करते हैं। इन सेवाओं में मैनीक्योर और पेडीक्योर, हाथ और पैर की मालिश, नाखून की मरम्मत, जेल और ऐक्रेलिक जैसी नाखून वृद्धि, और रचनात्मक नाखून कलात्मकता जैसे पॉलिश डिजाइन और नाखून आभूषण शामिल हैं।  

Read more article: फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट की अर्निंग कितनी है , जानिए इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

इस कार्य में नाखूनों को आकार देने, चमकाने, पॉलिश करने और एयरब्रश करने के लिए उपकरणों का उपयोग और सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट चाहें तो किसी भी मेकअप एकेडमी में जॉब कर सकते हैं। 

अपना खुद का नेल टेक्नीशियन व्यवसाय शुरू करें

अगर आप एक नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो सबसे पहले, आपको कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता है ताकि आप पेशेवर तरीके नाखून सेवाएं देने के कौशल सीख सकें, नाखून की देखभाल को समझ सकें, और सुरक्षा से जुड़ी चीजों के बारे में जान सकें। 

प्रशिक्षण में कुछ व्यावसायिक कौशल भी शामिल होने चाहिए , ताकि आपको सभी कानूनी और कराधान आवश्यकताओं को पूरा करते हुए अपना खुद का व्यवसाय सफलतापूर्वक स्थापित करने और चलाने का ज्ञान हो। 

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से नेल आर्ट कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

Nail Anatomy
Theory
Practical Included
Client Management
Client Handling
Client Requirement
Nail Remonal
Temporary Nails Application
Types of Buffing Prestro Nails (gel tip)
Drill
LEVEL-2 (Nail art)

Needle Art
Brush Art
French Art
Glitter Art
Acc Placing Art
Stickers Art
Stones Art
Marble Art
3D Art
Chrome Art
Tapping Art
Omrey Art
Neno Beeds
Foil Paper
Nail Removal
Temporary Nails Application
Type of buffing Preston Nails (Gel Tip)
Drill
Level-1 (Nail Extension)

Acrylic Extension
(Natural & French)
Gel Extension
(Natural & French)
Overlay (Acrylic & Gel)
Application on Original Nails
Refiling (Acrylic & GePage 1 / 2
Refill (Overlay)

महिलाएं कैसे बना सकती हैं करियर 

फैशन के क्षेत्र में लोगों का इंट्रेस्ट भी काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नेल आर्ट के क्षेत्र में करियर बनाना काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। नेल आर्ट सिखने के लिए आपके अंदर टैलैंट होना चाहिए। अगर पढाई की बात करें तो इसके लिए किसी खास पढाई या फिर डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप एक प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए पहले कोर्स करना पड़ेगा। नेल आर्ट का कोर्स करवाने के लिए आज बहुत सी एकेडमी मौजूद हैं।

कब करें नेल आर्ट का कोर्स ?

इन एकेडमी की जानकारी नीचे प्रदान करने जा रहे हैं। एक नेल आर्टिस्ट 12वीं के बाद में आसानी से बना जा सकता है। स्टूडेंट चाहें तो नेल आर्ट में 2 से 6 महीने के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। अगर आपने अभी जल्द ही 12वीं पास किया है तो नेल आर्टिस्ट के रूप में करियर का चुनाव कर सकते हैं। 

Read more article:Noida’s Best Makeup institute

https://www.meribindiya.com/blog/beautiful-nail-extensions-for-bridal

Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Permanent Makeup कोर्स में दाखिला कैसे लें ? जानिए प्लेसमेंट, फीस की जानकारी

क्या है नेल आर्ट कोर्स के बाद रोजगार की सम्भवनाएं 

आज के समय में नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब कर सकते हैं। इसका कोर्स करने के बाद महिलाएं चाहें तो फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों ही तरीके से जॉब कर सकती हैं। बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर नेल आर्ट का कोर्स किए हुए स्टूडेंट को हायर करते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में काफी स्कोप है। महिलाएं चाहें तो खुद का नेल पार्लर या फिर सैलून खोलकर भी अच्छा पैसा कमा सकती है।

इसके साथ ही शादी के फंक्शन में या फिर किसी त्यौहार के समय भी महिलाएं अपने नेल को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं। इन मौके पर नेल आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ जाती है इसलिए महिलाएं चाहें तो  फ्रीलांस नेल आर्टिस्ट के रूप में भी इसका काम कर सकती हैं। 

नेल आर्टिस्ट के महीने की कमाई 

अगर एक नेल आर्टिस्ट के महीने की कमाई की बात करें तो वह 25 -40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। वहीं शादियों के समय में इनकी मांग बढ़ जाती है ऐसे में शादी के टाइम पर अच्छी कमाई हो जाती है। वहीं अगर सैलूनों की बात करें तो वहां भी नेल आर्टिस्ट को 30 -40 हजार रुपए तक सैलरी मिलती है।

नेल टेक्नीशियन कोर्स आप कौन-कौन-सी एकेडमी से कर सकते हैं,इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हैं।

नेल टेक्नीशियन कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की 3 बेस्ट इंस्टीट्यूट

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या नेल टेक्नीशियन एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023.2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. लेक्मे एकेडमी,दिल्ली

लेक्मे एकेडमी टॉप एकेडमी 2 नंबर पर आती हैं। लेक्मे एकेडमी में नेल टेक्नीशियन कोर्स करने की समय -सीमा 2 वीक की होती हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स की फीस 50 हजार हैं। इसमें एक साथ 20 से 30 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:https://www.lakme-academy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लेक्मे एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट,दिल्ली

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट नेल टेक्नीशियन कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए 2 वीक का ड्यूरेशन होता हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स को करने के लिए 50 हजार तक का खर्चा आएगा। नेल टेक्नीशियन कोर्स को करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:-https://vlccinstitutenoida.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

FAQ:

1. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड नेल आर्ट कोर्स के लिए कैसा हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से अगर आप नेल आर्ट का कोर्स करते हैं, तो इसमें आपको अनेक प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेगे जैंसे कि आपने नेल का कोर्स कंप्लीट किया तो आप किसी भी स्टूडेंट को आसनी से नेल की नॉलेज दे सकते हैं।

2. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में नेल आर्ट कोर्स करने के बाद एक नेल आर्टिस्ट की औसत सैलरी कितनी होती हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में नेल आर्ट कोर्स करने के लिए आप एक अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, नेल का कोर्स सिखने के बाद आपको अच्छा पैकेज मिलता हैं। अगर आप किसी कस्टमर के हाथों के नेल को सुन्दर बना देते हैं, तो बड़ी आसानी से आप 10 से 15 हजार रुपए हफ्ते भर में निकाल लेगें।

3. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में नेल आर्ट कोर्स करने के बाद विभिन्न प्रकार के ब्यूटी सैलून या स्पा में नौकरी मिलने की संभावनाएं क्या हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में नेल आर्ट कोर्स को सिखकर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुल जाते हैं, अगर आप नौकरी करना चाहते हैं। तो सबसे पहले नेल कोर्स का कोर्स कंप्लीट करे फिर इसके बाद आपकी नौकरी की संभावनाएँ अधिक रहती हैं। नेल कोर्स की ट्रेनिंग लेने के बाद आप खुद की एक नेल एकेडमी ओपन कर सकते हैं।

4. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी कोर्स के दौरान किस प्रकार की आधुनिक नेल आर्ट तकनीकें सिखाई जाती हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में नेल कोर्स की पूरी जानकारी दी जाती हैं। जैंसे की नेल का आकार,नेल की शेप,नेल को कलर देना,नेल एक्सटेंशन  इत्यादि। यह सब सिखने का मौका आपको एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में मिलेगां।

5. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी कोर्स में क्या किसी कोर्स के दौरान किसी प्रकार की इंटर्नशिप की व्यवस्था की जाती हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में अगर आप नेल कोर्स, मेकअप कोर्स,स्किन कोर्स, हेयर कोर्स इत्यादि करते हैं,तो आपको एक परफेक्ट आर्टिस्ट बनने का मौका मिलता हैं, लेकिन इस एकेडमी में किसी भी प्रकार का कोई इंटर्नशिप नहीं कराया जाता हैं।

6. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से स्किन कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से पहले आप स्किन कोर्स करेगें।

   Step 2. स्किन कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  Step 3. इसके बाद आपको स्किन कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

  Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

  Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.