ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके, पाएं विदेश में जॉब

ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री में से एक है। आज के समय में यह इंडस्ट्री विदेशों में भी तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। इस क्षेत्र में कई फिल्ड है जिसमें स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं और अपना करियर ग्रोथ करना चाहते है तो हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करके करियर बना सकते हैं। मेकअप के साथ – साथ लोग अपने बालों को भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं।

ऐसे में जिन स्टूडेंट का मन हेयर स्टालिस्ट बनने का है वह इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के कई फायदें हैं इसके साथ ही करियर बनाने के अच्छा अवसर भी है। दोस्तों देश के साथ – साथ विदेशों में अगर आप हेयर स्टालिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। आइए आज के इस ब्लॉग में हम बताते हैं कि ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके विदेशों में जॉब कैसे कर सकते है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के फायदें क्या – क्या है ?

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट क्या होते हैं ?

दोस्तों खूबसूरत दिखने के लिए जितना योगदान चहरे का होता है उतना ही योगदान बालों का भी होता है। अगर आपके बालों की कटिंग अच्छी है तो खूबसूरती में चार -चाँद आपने आप लग जाता है। आज के समय में बालों की इस खूबसूरती को बढ़ाने में हेयर स्टाइलिस्ट का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आप भी इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो पहले इसके लिए कोर्स करना पड़ेगा। जो व्यक्ति हेयर का इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स करता है  तो वह इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कहलाता है। 

Read more article: मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें |

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनते समय इन बातों का रखें ध्यान। 

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनना आसान नहीं है। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस क्षेत्र में रूचि होना जरुरी है। इस क्षेत्र में वही लोग रह सकते हैं जिन्हें अपने काम के प्रति लगाव होगा। अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो यह क्षेत्र आपके लिए सबसे बेस्ट है। दोस्तों  इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए हमे सबसे पहले किसी डोमेस्टिक सेंटर से डोमेस्टिक हेयर स्टाइलिस्ट  का सर्टिफिकेशन  कोर्स करना पड़ता है।

हेयर स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में एक्सपर्ट लोगों की मानें तो अगर आप  (IBE) के द्वारा किसी एसोसिएट एकेडमी से कोर्स को करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा है।  उसके बाद इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) सेंटर से इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स किया जाता है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)  सिर्फ एक ऐसी अकादमी  है जो इंटरनेशनल लेवल का सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराती है।   

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद कहां करें जॉब ?

इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का सैलून खोलकर या फिर किसी भी मेकअप एकेडमी में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट का जॉब विदेशों में करना चाहते हैं तो IBE के द्वारा प्रमाणित मार्कशीट होना जरुरी है।

अगर आपके पास  ibe के द्वारा प्रमाणित मार्कशीट है तो बड़ी – बड़ी ब्यूटी कंपनी अपने आप जॉब देती हैं। हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करने के बाद बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कुछ समय तक विदेशों में जॉब करते हैं। ऐसा करने से उनका एक्सपीरियंस और बढ़ जाता है और खुद का सैलून खोलकर ऐसे लोग अच्छा पैसा कमाते हैं। आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं और मनचाहा रुपए कमा सकते हैं। 

Read more article: न्यूट्रिशियन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स की डिटेल्स, बेस्ट कॉलेज, फी |

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के लिए ओरेन एकेडमी कैसी है ?

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के लिए ओरेन एकेडमी सबसे बेस्ट हैं। यहां बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स करवाया जाता है। अगर इस एकेडमी में हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के फ़ीस की बात करें तो यहां पर फ़ीस 1 लाख 40 हजार तक है। वहीं इसकी ड्यूरेशन 2 महीने की है। इस कोर्स को करवाने के बाद में स्टूडेंट को खुद से जॉब सर्च करनी पड़ती है। अगर देखा जाए तो ओरेन एकेडमी की कई ब्रांचें भी खुल गई है।   देश के ज्यादातर राज्यों में इसकी ब्रांचें हैं। ऐसे में जब भी आप दाखिला लेने जाए तो ब्रांच और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी अवश्य ले लें। 

आखिर कितनी होती है हेयर स्टाइलिस्ट की सैलरी ?

हेयर स्टाइलिस्ट की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है। अगर आप खुद का सैलून खोल लेते हैं तो महीने का लाखों रूपए कमा सकते हों। इसके साथ ही फ़्रीलांसर हेयर स्टाइलिस्ट और भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपने  कोर्स करने के बाद विदेशों से ट्रेनिंग लिए है तो सैलरी अपने आप बढ़ जाएगी। 

आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकरी प्रदान करते हैं जहां हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करवाया जाता हैं। 

दिल्ली की टॉप 3 हेयर स्टाइलिंग एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयरस्टलिंग कोर्स एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

Read more article: Toni and Guy Academy के एडवांस्ड हेयरड्रेसिंग कोर्स करके नई ऊँचाईयों की ओर बढ़ें

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:-https://www.meribindiya.com

2. टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली

टोनी एंड गाए एकेडमी हेयर स्टाइलिंग के लिए 2 नंबर पर आती हैं। इस एकेडमी में हेयर स्टाईलिंग को करने की अवधी 2 महीनें की होती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार होती हैं, यहां एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website:-https://www.toniguy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

3. लोरियल एकेडमी,दिल्ली

लोरियल एकेडमी हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार होती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स को करने के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website:-https://www.lorealprofessionnel.in

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

FAQ:

1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार के कोर्स प्रदान करती हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अनेक प्रकार के कोर्स प्रदान कराती हैं, जैसें कि हेयर कोर्स, ब्यूटी कोर्स,मेकअप कोर्स,स्पा कोर्स,स्किन कोर्स,नेल आर्ट,नेल एक्सटेंशन,हेयर डिजाइन,ब्यूटी थेरपी कोर्स, हेयर स्टाइल, मेहंदी ऐप्लिकेशन इत्यादि।

2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए होती हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए आपके पास 10वी,12वी पास होना चाहिए। तभी आप इस एकेडमी में एडमिशन ले सकते हैं।

3. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स के दौरान क्या-क्या सिखाया जाता हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स में आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। इस एकेडमी की प्रैक्टिकल नॉलेज व थ्योरी नॉलेज इस प्रकार दी गई हैं:-

HAIR STYLING BASIC

1. Wet Styling with Velcro Rollers

2. Braiding techniques

3. Front Style

4. Hair Buns

ADVANCE HAIR STYLING

1.Preparation of Hair

2. Use of Bob pins, invisible pins & elastics

3. Spray knowledge

 4. Product knowledge

5. Braiding Techniques  

6.Front Style

7. Hair Buns

8. Open Hair Styles

9. Glam Holiday Styling

PRO HAIR STYLING

  1. Braiding Techniques
  2. Open Styling
  3. Buns

4. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद विदेश में जॉब पाने के क्या-क्या अवसर हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब पाने का कोई अवसर नहीं प्राप्त होता हैं, अगर आपका सपना विदेशों में जाकर जॉब करने का हैं, तो आप IBE के द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, सबसे पहले आपको ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करना होगा तभी आप इस सर्टिफिकेट के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में अप्लाई कर सकते हैं।

5. क्या ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट सहायता प्रदान करती हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए बस कुछ ही स्टूडेंड को प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती हैं। बाकी के लोगों को खुद ही जॉब देखना होता हैं।

6. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमीकी कितनी ब्रांच हैं,और कहां-कहां स्थित हैं?

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में 1 से लेकर 110 ब्रांच हैं, आइए कुछ ब्रांच के बारे में हम आपको नीचे बताते हैं।

1. Orane International School of Hair, Makeup & Beauty Noida (6th Floor, Ocean Complex, P Block, Pocket A, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301)

2. Orane International School of Beauty and Wellness, Lajpat Nagar (A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024)

3. Orane International School of Beauty & Wellness Ghaziabad (Plot # ½, First Floor, Near Friday Market, Nyay Khand III, Indirapuram, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201014)

4. Orane International School Of Hair Skin Makeup (Jabalpuri New, 7, New Krishna, New, Block C, New Krishna Park, Rani Bagh, New Delhi, Delhi, 110018 )

5. Orane International School of Beauty & Wellness Dwarka ( Plot No. 48, Second Floor, Parmanand Colony, Pocket 8, Block B, Sector 12B, Dwarka, New Delhi, Delhi, 110075)

7. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से सबसे पहले आपको हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करना होगा।

Step 2. हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 3. इसके बाद आपको हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।           

Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।





Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *