मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Hairdressing Course में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी

Hairdressing-Course-at-Maribindiya-International-Academy (1)

आज के समय में लोग मेकअप के साथ में हेयर को भी सुंदर दिखाना चाहते हैं।  बालों को सुंदर दिखाने के लिए वह लाखों रुपए खर्च करने को तैयार है। ऐसे में आप इस क्षेत्र में करियर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक हेयर ड्रेसर की डिमांड आज के टाइम पर काफी ज्यादा है। बड़े – बड़े ब्यूटी सैलून में काम करके हेयर ड्रेसर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके साथ अगर आप पार्ट टाइम जॉब करके भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। भारत में वैसे तो हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली कई एकेडमियां मौजूद है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए इण्डिया की सबसे बेस्ट है।

इस एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला हुआ है। भारत के साथ – साथ विदेशों से आकर भी स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर का कोर्स करते हैं। आइए आज के इस ब्लॉग में हम बताते हैं कि कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Hair Dressing कोर्स में दाखिला लें सकते हैं इसके साथ ही प्लेसमेंट, फीस की भी जानकारी प्रदान करेंगे। 

Read more article: स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

आखिर हेयर ड्रेसर होते क्या है ?

एक हेयर ड्रेसर अलग – अलग तरीके से हमारे बालों को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। हेयर ड्रेसर हमारे बालों को ऐसा लुक देते हैं जिससे किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती है। हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के लिए करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट अपना करियर हेयर स्टाइलिस्ट या हेयर कटिंग या हेयर ड्रेसर के रूप में बना सकते हैं। इतना ही नहीं स्टूडेंट इन कोर्स को करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में हेयर ड्रेसर की डिमांड काफी ज्यादा है।

स्टूडेंट हेयर ड्रेसर बनकर न सिर्फ पैसा कमा सकते हैं बल्कि अपना नाम भी बना सकते हैं। ऐसे में यह कोर्स बहुत ही हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके न सिर्फ आप भारत में जॉब पा सकते हैं बल्कि विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं। अगर आप भी इस हाई डिमांडेड कोर्स को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट opshan है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर ड्रेसिंग कोर्स :- 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहां मेकअप, हेयर, नेल, आईलैश एक्सटेंशन, कॉस्टमॉलिजी आदि तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम हेयर ड्रेसर कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए भारत की सर्व श्रेष्ठ एकेडमी में से एक है।

यहाँ ट्रेंड ट्रेनर के द्वारा ही स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से  को ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला हेयर ड्रेसिंग कोर्स  NSDC तथा ISO से मान्यता प्राप्त है | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद इंटर्नशिप भी प्रदान किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर कोर्स  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के उन कोर्स में से है जिसमें 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 3 प्रकार के हेयर ड्रेसिंग कोर्स उपलब्ध है –

हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अगर हम बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 3 तरह के कोर्सेज उपलब्ध है। इसकी जानकारी नीचे प्रदान की जा रही है। 

1. बेसिक तो एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स 

2.  डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसर कोर्स 

3 . मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स 

आइए अब हम डिटेल में इन कोर्स के बारे में बताते हैं। 

Read more article: लोरियल एकेडमी से कोर्स करके कैसे ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाएं अपना नाम?

1.  बेसिक तो एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स 

अगर आपको अलग – अलग तरह का हेयर स्टाइलिंग बनाने का शौक है तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके अपने शौक को करियर के रूप में बदल सकते हैं।  यह कोर्स 1 महीने का होता है। इस कोर्स में आपको अलग – अलग तरह से हेयर स्टाइलिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी मेकअप आर्टिस्ट के साथ में जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही चाहे पार्टी मेकअप हो या फिर ब्राइडल मेकअप हर एक मेकअप में हेयर स्टाइलिस्ट की जरूरत पड़ती ही है। वहीं अलग – अलग मेकअप और अलग – अलग आउटफिट के साथ में अलग अलग हेयर स्टाइलिस्ट बनाये जाते हैं।

2. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स भारत का सबसे बेस्ट कोर्स है। यहां ट्रेंड ट्रेनर के द्वारा हेयर ड्रेसिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स 4 माह का होता है। इस कोर्स को करने के बाद में आप प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन जाते हैं। इस कोर्स में आपको थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर केमिकल ,हेयर कलरिंग, रिबॉन्डिंग,स्मूथिंग और हेयर स्टाइलिंग के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो खुद का सैलून खोल सकते हैं या फिर किसी सेलेब्रेटी का पर्सनल हेयर ड्रेसर भी बन सकते हैं।  इसके साथ ही स्टूडेंट किसी सैलून में भी जॉब कर सकते हैं या फिर एकेडमी में हेयर ट्रेनर बन सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इसकी वजह से ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है। 

3. मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स 

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनने की सोच रहे हैं तो मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन में से हो सकता है। इस कोर्स को करके आप पैसा और नाम दोनों ही कमा सकते है।  मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स में आपको थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर केमिकल ,हेयर कलरिंग, रिबॉन्डिंग,स्मूथिंग और हेयर स्टाइलिंग के बारे में बताया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स करने के बाद में आपको किसी और कोर्स को करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप एक हाई एक्सपर्ट हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं तो ऐसे में इसके लिए जरुरी है एक अच्छे ट्रेनर की जो बहुत ही बारीकी से चीजों की जानकारी दे सके। भारत की अगर हम बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही ऐसी है जहाँ एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स 5 माह का होता है। आज के समय में यह हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स करके लोग महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

इस कोर्स में आपको नीचे दी गई चीजों के बारे में सिखाया जाता है –

  • उत्पादों की जानकारी
  • बालो की संरचना की जानकारी
  • हेयर ड्राइंग /सेक्शनिंग /वेल्क्रो सेटिंग
  • इन कर्ल्स /आउट कर्ल्स
  • बालो को स्ट्रैट करना
  • बालो को कर्ल करना
  • ब्राइडल बन
  • हॉट रोलर का उपयोग
  • हेयर एक्स्टेंशन का उपयोग
  • विंटेज बन
  • कई प्रकार की चोटी
  • हेयर पैचेज 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर ड्रेसिंग कोर्स अन्य एकेडमी से बेस्ट क्यों है ?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा हेयर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।  इस एकेडमी में अन्य एकेडमी की तरह एक बैच में ज्यादा भीड़ नहीं भरी जाती है। यहां एक मैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रैंनिंग प्रदान की जाती है। ऐसे में एक – एक स्टूडेंट पर यहां के ट्रेनर का फोकस होता है। दिल्ली एनसीआर  के अधिकतर फेमस हेयर ड्रेसर यही से हेयर कोर्स करके निकले हुए हैं।  इस एकेडमी को कई साल से लगातार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े इवेंट में यहां स्टूडेंट ही टॉप पर आते हैं। यहां के बैच बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में बहुत ही आसानी होती है।

अगर आप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है यहां बच्चों को भरपूर प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है। यहां के हाई क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से देश के कई बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस एकेडमी में दो चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है पहला है ट्रेनिंग और दूसरा प्लेसमेंट। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स और कोस्ट्मोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड देश और विदेशों में बहुत ज्यादा है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15  स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे  ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं। 

2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका विदेशों में भी जॉब आसानी से लग जाता है। 

https://www.meribindiya.com/blog/career-opportunities-after-completing-cosmetology-course

3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी में से एक है। 

4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। 

5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी   बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा गया है। 

6. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की टॉप एकेडमी है। 

7. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी,को इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी,कोर्स माना जाता है। 

8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए यहां का कोर्स अन्य एकेडमी से कुछ टाइम ज्यादा का है। प्रैक्टिकल वर्क ज्यादा करने की वजह से यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से एक्सपर्ट बनके निकलते हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/career-opportunities-after-completing-hairdresser-course

9. यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी कंपनियां मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को पहले जॉब में प्रीफ्रेश देते हैं। 

10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ज्यादातर कोर्स में 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। यह के हर एक स्टूडेंट को एकेडमी इंटर्नशिप भी प्रदान करती है। देश की अन्य एकेडमी जहां क्वांटिटी और बड़े – बड़े डिस्काउंट पर ध्यान देती है वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कवालिटी पर ध्यान देती है। इसकी वजह से ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 

11. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट को डिस्काउंट बहुत ही कम प्रदान किया जाता है। 

Read more article :ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कमियां 

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट की सबसे फेवरेट एकेडमी में से एक है। ऐसे में इसकी केवल दो ही ब्रांचे हैं इसलिए कई बार स्टूडेंट को पहले से अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है। 
  • यहां के ट्रेनर बहुत स्ट्रीक्ट है ऐसे में बच्चों को समय से अपने ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कोर्स ड्यूरेशन अन्य एकेडमी से थोड़ा ज्यादा है ऐसा इसलिए क्योंकि एक – एक स्टूंडेट को अच्छी से ट्रेनिंग करने का मौका मिल सके। इसके साथ ही स्टूडेंट परफेक्ट hair dressr बनकर यहां से निकले। 
  • यहां एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में स्टूडेंट को कई बार एडमिशन नहीं मिल पाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचें हैं एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। ऐसे में स्टूडेंट अगर प्री सीट नहीं बुक करवाते हैं तो सीट बहुत मुश्किल से मिलता है। 

 कैसे लें मेरीबिंदिया इंटरेनशनल एकेडमी में दाखिला ?

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं। एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है। यहां दाखिला लेने के लिए एकेडमी में विजिट करके ले  सकते हैं इसके साथ ही ऑनलाइन तरीके से भी दाखिला ले सकते हैं। स्टूडेंट की यह सबसे फेवरेट एकेडमी होने के कारण 2 -3 महीने पहले ही यहां सीट बुक करवानी पड़ती है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

एक प्रतिक्रिया

  1. Hi I am Bhumi, meriBindiya International Academy, meri sapno ki manzil hai! Makeup course unke saath join karne ki meri beinteha jaldi aa rahi hai. Mahi mam se milne ki utsukta ab had se zyada badh gayi hai. Unki pratishtha aur unki charismatic personality ne mujhe behad utsahit kiya hai. Ek selfie unke saath click karna toh meri priority hai. Main yeh shandaar beauty course karne ke liye poori tarah se taiyar hoon!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *