एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से स्पा थेरेपी के साथ  ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएं

beauty-industry-with-spa-therapy-from-LTA-School-of-Beauty

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना बहुत जरुरी है। अगर हम अपने शरीर का ध्यान न रखें तो बीमार पड़ने लगते हैं। ऐसे में थकान भरी जिंदगी और बिजी लाइफस्टाइल ये दोनों ही चीजें लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं। जहां पहले थकान होने पर बड़े – बुजुर्ग बच्चों से पैर – हाथ दबवाते थे पुरे शरीर की मालिश करवाते थे। ऐसे में अब लोग मसाज पार्लर में जाकर अपने इस दर्द को कम करवाते हैं। सर दर्द से लेकर के बदन दर्द तक हर तरह के दर्द में मसाज एक बेहतरीन कार्य करता था। दोस्तों आज के समय में यह काम प्रोफेशनली हो गया है।

इस क्षेत्र में करियर बनाकर स्टूडेंट अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम स्पा थेरेपी कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी प्रदान करेंगे कि एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में स्पा थेरेपी कोर्स की फ़ीस कितनी है और कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है या नहीं।

Read more article: मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प

स्पा थेरेपिस्ट

इन दिनों लोगों के बीच स्पा जाकर के खुद को रिलैक्स करना और पैम्पर करना एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। लोगों के बीच इस चीज को लेकर बढ़ती हुई मांग ने स्पा थेरेपिस्ट को एक प्रोफेशन के तौर पर काफी ऊपर पहुंचा दिया है। बाजार में स्पा थेरेपिस्ट की मांग काफी ज्यादा है। तो यदि आप इस प्रोफेशन को बतौर करियर चुनना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प है।

कैसे लें स्पा थेरेपिस्ट के लिए दाखिला?

अगर आप स्पा थेरेपिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो कोई भी डिग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करवाने के बाद में सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद में आप चाहें तो किसी संस्थान में बतौर इंटर्न या फिर नौकरी पर काम करना जरूरी है क्योंकि तभी आप इस फील्ड में एक बेहतर करियर बना सकते हैं। स्पा थेरेपी कोर्स में शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, त्वचा की देखभाल, तनाव को दूर करना सिखाया जाता है।

क्या सिखाया जाता है?

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सबसे पहले सभी तरीके के मसाज करना सिखाया जाता है। इसी के साथ इंसान के शरीर की बनावट उसकी अंदरूनी संरचना, शारीरिक क्रिया, आयुर्वेदिक और ओरिएंटल थेरेपियों और एस्थेटिक ट्रीटमेंट जैसे विषयों को शामिल किया गया है। स्पा थेरेपी कोर्स में शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, त्वचा की देखभाल, तनाव को दूर करना सिखाया जाता है। इसी के साथ स्टूडेंट्स को ये भी सिखाया जाता है कि किस तरह से आप स्पा करने वाली जगह को एक शांत माहौल में बनाएं। इसी के साथ एक स्पा थेरेपिस्ट होने के तौर पर लोगों से बात करना, उनसे व्यवहार करना भी इस कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है।

स्पा थेरेपिस्ट कोर्स के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप :-

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी  में कोर्स करवाए जाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट या इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां स्टूडेंट को खुद सही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ढूंढनी पड़ती है। इसके साथ ही एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में स्पा थेरेपिस्ट कोर्स के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में यहां के स्टूडेंट का सेलेक्शन भी बड़ी ब्यूटी कंपनी में और सैलून में कम होता है। स्टूडेंट 10 वीं या फिर 12वीं पास करने के बाद ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। एक स्पा थेरेपिस्ट बनने की कोई उम्र सिमा नहीं होती है।

स्पा थेरेपिस्ट कोर्स की अवधि

यहां कोर्स करने में 2 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। बता दें, यदि आप यहां से स्पा थेरेपिस्ट कोर्स करना चहा रहे है, तो यह कोर्स 2 महीने का होता है। इस कोर्स की 1 लाख 60 हजार फीस होती है। स्किन, ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 1 साल का समय लगता और 6 लाख रुपए फीस लगती है।

एलटीए एकेडमी की ब्रांच

एलटीए एकेडमी की ब्रांच पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, नासिक में स्थित है। मुंबई एलटीए की कई एकेडमी है। बता दें, दिल्ली में भी इनकी ब्रांच थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह एकेडमी अभी फिलहाल के लिए बंद है। 

आइए अब हम आपको दिल्ली की टॉप ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

Read more article:लेक्मे एकेडमी – Lakme Academy: Admission, Courses, Fees

इंडिया की 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

1.मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2.वीएलसीसी इंस्टिट्यूट

वीएलसीसी एकेडमी बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए 2 नंबर पर आती हैं। वीएलसीसी एकेडमी की फीस 5 लाख होती हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने की समय -सीमा 1 साल का होता हैं । वीएलसीसी एकेडमी में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन वीएलसीसी एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं।

website:-https://www.vlccinstitute.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्राचं एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। लेक्मे एकेडमी से आप बेस्ट ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने की समय -सीमा 1 साल का होता हैं, और इसकी फीस 5 लाख 50 हजार हैं। लेक्मे एकेडमी में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन लेक्मे एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं।

website:-https://lakme-academy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लेक्मे एकेडमी दिल्ली ब्राचं एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

FAQ:

1. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी मेंकोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिएं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में कोर्स करने के लिए आपके पास 10वी 12वी पास होना जरुरी हैं।

2. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से स्पा थेरेपी कोर्स के दौरान छात्रों को किस प्रकार की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से स्पा थेरेपी कोर्स के लिए स्टूडेंट को प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग दी जाती हैं, ताकि स्टूडेंट के सभी प्रकार के डाउट  क्लियर हो सके  और साथ ही यह भी ध्यान दिया जाता हैं, कि बच्चें कितने कम समय में चीजें को सीख रहे हैं।

3. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी का स्पा थेरेपी सर्टिफिकेटका क्या महत्व हैं?

 एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से अगर आप कोर्स करते हैं, तो इस एकेडमी के द्वारा आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसकी मदत से आप एक तरह से एक्सपीरियंस लेकर एक प्रॉफिट के तौर पर कही-भी जॉब कर सकते हैं।

4. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से स्पा थेरेपी कोर्स पूरा करने के बाद किस प्रकार के करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी  से स्पा थेरेपी कोर्स को पूरा करने के बाद आप का करियर एकदम ब्राइट हो जाएगा। जिसकी सहायता से आप अपने खुद के पैसों से एक हाई लेवल तक का सैलून खोल सकते हैं। सैलून से भी आप आराम से 25 लाख से 30 लाख रुपए कमा सकते हैं।

5. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से कोर्स करने के बाद क्या फायदा होगा?

  • एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से कोर्स करने के बाद आप देश-विदेश में आसानी से जॉब कर सकते हैं।
  • एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से कोर्स करने के बाद आप एक परफेक्ट आर्टिस्ट बन सकते हैं।
  •  एक खुद का सैलून भी आप ओपन कर सकते हैं,और महीनें का लाखों रुपए कमा सकते हैं।

6. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से हेयर कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?

Step 1. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से पहले आप हेयर कोर्स करेगें।

Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।

Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

{ “@context”: “http://schema.org”, “@type”: “VideoObject”, “name”: “LTA School of Beauty ke Cosmetology Course ki Fees and Placement Details”, “description”: “LTA School of Beauty ke Cosmetology Course ki Fees and Placement Details ? नमस्ते दोस्तों! आज के वीडियो में हम चर्चा करेंगे LTA School of Beauty के Cosmetology Course के विवरण के बारे में, जैसे की फीस संरचना और प्लेसमेंट विवरण। यदि आप इस कोर्स की तलाश में हैं, तो यह वीडियो आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। ? Cosmetology Course Overview: LTA School of Beauty के Cosmetology Course का एक अच्छा अध्ययन करने का मौका है, जिसमें हम आपको इस कोर्स की महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताएंगे। ? Fees Structure: हम इस वीडियो में Cosmetology Course की फीस संरचना को समझने की कोशिश करेंगे, साथ ही विभिन्न विकल्पों की चर्चा करेंगे जो आपके बजट और आवश्यकताओं के साथ मेल खाते हैं। ? Placement Details: LTA School of Beauty के प्लेसमेंट प्रोग्राम के बारे में हम विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक प्लेस करने के लिए कैसे सहायता मिलती है, इसका एक सटीक और समृद्धिकरण करेंगे। ? आपके प्रश्न: क्या आपके कोई सवाल हैं जो आप Cosmetology Course की फीस और प्लेसमेंट से संबंधित पूछना चाहेंगे? कृपया हमें नीचे कमेंट्स में बताएं, हम आपके सवालों का उत्तर देने के लिए यहां हैं। ? लाइक, शेयर, सब्सक्राइब: अगर आपको Cosmetology Course की और जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमारी वेबसाइट पर जाएं [वेबसाइट का लिंक]। ? हमसे संपर्क करें: अगर आपके कोई और प्रश्न हैं या आप इस कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें । हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी। ? Like, Share, Subscribe: यदि आपने अभी तक वीडियो को लाइक नहीं किया है, तो कृपया इसे लाइक करें, अपने दोस्तों के साथ साझा करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें। हम सुनने के लिए तैयार हैं कि आपका कैसा अनुभव है और कैसे हम आपकी आगामी वीडियोज़ में मदद कर सकते हैं। ? हमें जारी रखें: हमें [सोशल मीडिया लिंक] पर फ़ॉलो करें ताकि आप हमारी नई गतिविधियों, और भी कई चीज़ें जान सकें! धन्यवाद! ? LTA School of Beauty के Cosmetology Course की फीस और प्लेसमेंट के विवरण से संबंधित रहे और एक सशक्त करियर की शुरुआत करें! lta academy lta beauty school lta school of beauty lta cosmetology course lta makeup academy lta beauty academy lta beautician course lta professional beautician course lta school of beauty course fees lta makeup academy course lta academy course fees lta academy beauty training lta school of beauty course lta school of beauty deatils lta school of beauty branch lta school of beauty placement lta school of beauty review lta school of beauty course review”, “thumbnailUrl”: “https://i.ytimg.com/vi/4mX-9zvaE0k/default.jpg”, “uploadDate”: “2024-02-01T18:48:31Z”, “duration”: “PT3M49S”, “embedUrl”: “https://www.youtube.com/embed/4mX-9zvaE0k”, “interactionCount”: “738” }
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *