women career options logo

Sanya Shifa Makeup Academy  में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं जानिए फ़ीस, एडमिशन, प्लेसमेंट के बारे में पूरी जानकारी ?

Shanya Shifa Makeup Academy
  • Whatsapp Channel

On this page

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहे हैं और उसके लिए दिल्ली की किसी अच्छी और भरोसेमंद एकेडमी की तलाश में है तो स्टूडेंट के लिए sanya shifa makeup academy एक अच्छा विकल्प हो सकती है। पिछले कुछ सालों में sanya shifa makeup academy तेजी से उभरकर आई है और अब ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।

Read more Article : पारुल गर्ग एकेडमी और श्वेता गौर एकेडमी में सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

sanya shifa makeup academy में मेकअप के बेसिक कोर्सेज से लेकर एडवांस लेवल तक कोर्सेज करवाए जाते हैं। आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि sanya shifa makeup academy में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं साथ ही फ़ीस, एडमिशन, प्लेसमेंट के बारे में पूरी जानकारी ? 

sanya shifa makeup academy का परिचय :- 

sanya shifa makeup academy  दिल्ली एनसीआर की फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी की शुरुआत Sanya and Shifa दो  प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ने की थी। 

sanya shifa makeup academy में वह स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं जो मेकअप कोर्स, हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना चाहते हैं। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। 

 Sanya Shifa Makeup Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज

यहां पर कई प्रकार के मेकअप कोर्स कराए जाते हैं जो कि शुरुआती (Beginner) से लेकर एडवांस लेवल तक होते हैं। नीचे हम कोर्सेज की लिस्ट दे रहे हैं:

1. Basic to Advance Makeup Course

2. Professional Bridal Makeup Course**

3. Self Grooming Course

4. Hair Styling Course

5. Advance Makeup & Hair Course

आइए अब हम आपको इन कोर्सेज की अवधि और फ़ीस के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

कोर्सेज की अवधि और फ़ीस 

 Sanya Shifa Makeup Academy के  Basic to Advance Makeup Course का ड्यूरेशन 1.5 – 2 महीने है और फ़ीस ₹85,000 से ₹1,20,000 है।  Professional Bridal Makeup कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने है और फ़ीस ₹1,50,000 के करीब है।

Manveen Makeup Academy
Sanya Shifa Makeup Academy  में कौन - कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं जानिए फ़ीस, एडमिशन, प्लेसमेंट के बारे में पूरी जानकारी ? 4

वहीं Self Grooming कोर्स की ड्यूरेशन  7-10 दिन है वहीं फ़ीस  ₹10,000 – ₹15,000  इसके साथ ही Hair Styling Course का ड्यूरेशन 1 महीना और फ़ीस ₹40,000 से ₹60,000 है।

इसके अलावा Advance Makeup & Hair styling Course  कोर्स की ड्यूरेशन 2.5 – 3 महीने है और ₹1,80,000 से ₹2,50,000 है। इन सब कोर्स में मेकअप किट जुड़ा नहीं है। आपको कोर्स ज्वाइन करने के बाद मेकअप किट अलग से खरीदना होगा। मेकअप किट का कॉस्ट 50 हजार से 80 हजार तक होती है। 

Sanya Shifa Makeup Academy का प्लेसमेंट और करियर ऑप्शन

Sanya Shifa Makeup Academy  से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को केवल हेयर कोर्स में ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। आपको बता दें कि प्लेसमेंट के लिए एकेडमी की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं की जाती है। 

Sanya Shifa Makeup Academy  का  Faculty & Training Quality :- 

Sanya Shifa Makeup Academy में  कुछ ट्रेनर तो एक्स्पीरिएंस्ड हैं और कुछ  ट्रेनर फ्रेशर होते हैं और यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी ठीक है। यहां कुछ क्लास Sanya Shifa खुद देती है वह क्लास काफी ठीक होती है। 

Sanya Shifa Makeup Academy का Student Reviews & Feedback :- 

अगर Sanya Shifa Makeup Academy में ट्रेनिंग लेने वाले स्टूडेंट्स के रिव्यू और फीडबैक की बात करूं तो यह से कोर्स करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट ने कुछ बातें पॉजिटव बोलें तो कुछ ने निगेटिव भी रिव्यू  दिया है।

Read more Article : ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली दिल्ली की टॉप एकेडमी कौन सी है ?

यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि Sanya Ma’am खुद बहुत अच्छे से गाइड करती हैं। हर चीज़ प्रैक्टिकल करके सिखाई जाती है। लेकिन एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट होते हैं इसलिए स्टूडेंट को ट्रेनर से कुछ पूछने में और समझाने में काफी प्रॉबल्म होती है। इसके साथ ही एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनिंग क्वालिटी खराब हो जाती है। 

आइए अब हम आपको बताते हैं Sanya Shifa Makeup Academy के खासियत के बारे में। 

Sanya Shifa makeup Academy की  खासियत :- 

1. Sanya Shifa makeup Academy के एक बैच में 30 – 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन आसानी से मिल जाता है। 

2. Sanya Shifa makeup Academy में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। 

3. Sanya Shifa यहां खुद क्लास लेती हैं और स्टूडेंट को ट्रेनिंग देती है। 

4. Sanya Shifa makeup एकेडमी में प्रैक्टिकल और लाइव ट्रेनिंग भी दिया जाता है। 

Sanya Shifa makeup Academy की कमियां :- 

1. Sanya Shifa makeup Academy में फ़ीस तो कम है लेकिन मेकअप कीट मॉडल और पोर्टफोलियो शूट्स का पैसा अलग से लगता है। 

2. Sanya Shifa Makeup Academy की 2 ब्रांचे हैं और दोनों ही दिल्ली में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए दिल्ली ही आना पड़ेगा। 

3. Sanya Shifa Makeup Academy के एक बैच में 30 से 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ट्रेनर के फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है। 

4. Sanya Shifa Makeup Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। 

आइए अब हम आपको इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करने वाली एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। 

इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। 

Read more Article : पार्लर में ग्राहकों को कैसे आर्कषित करें? | How to Attract Customers in the Parlor?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। 

इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता 

पारुल गर्ग एकेडमी :- 

पारुल गर्ग एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में नंबर 2 पर आती है। पारुल गर्ग एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार और मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 28 दिन है।

यह एकेडमी अपने कुछ कोर्सेज में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। पारुल गर्ग एकेडमी के एक बैच में 50-60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

पारुल गर्ग एकेडमी के एक बैच में बहुत से स्टूडेंट होते हैं और कोर्स ड्यूरेशन भी बहुत ही कम है। ऐसे में पारुल गर्ग एकेडमी बिग्नर स्टूडेंट के लिए ठीक नहीं है। स्क्रीन पर आपको पारुल गर्ग एकेडमी का पता दिखाई दे रहा होगा। 

पारुल गर्ग एकेडमी का पता :- 

Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

अतुल चौहान एकेडमी :- 

अतुल चौहान एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में नंबर 3 पर आती है। अतुल चौहान एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार और ड्यूरेशन 2 मंथ है।

अतुल चौहान एकेडमी में भी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। यहां ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है।

अतुल चौहान एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी का कोर्स ड्यूरेशन तो ठीक है लेकिन एक बैच में स्टूडेंट काफी ज्यादा है। स्क्रीन पर आपको अतुल चौहन एकेडमी का पूरा पता दिख रहा होगा। 

अतुल चौहान एकेडमी का पता :- 

1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.